रविवार, 26 जुलाई 2020

दो पुलिस कर्मी समेत छह और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले

मुज़फ्फरनगर। जिले में 6 पॉजिटिव ओर मिले हैं । इनमें जानसठ के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज दोपहर दो बजे तक कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 252 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 13 कोरोना मरीज सामने आए। इन 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में दो जनपद के गांव मखियाली, एक कस्बा शाहपुर, तीन शहर की मोहल्ला गांधी कॉलोनी, एक पुरानी आबकारी, दो रैदासपुरी, तीन जज कॉलोनी तथा एक रोडवेज बस स्टैंड से कोरोना पॉजिटिव मिला है। जनपद में आज कोरोना के 39 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 518 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। शाम चार बजे रेंडम सेंपल की रिपोर्ट आने पर 6 ओर कोरोना मरीज होने की पुष्टि हुई। इनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा एक मरीज मखियाली, एक कुटेसरा चरथावल, 2 शाहपुर से सामने आए हैं। जनपद में अब कोरोना के एक्टिस केसों की संख्या बढकर 138 हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...