सोमवार, 27 जुलाई 2020

सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप 


गाजियाबाद।  सोमवार सुबह एक सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को सूटकेस में भर यहां फेंका गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना साहिबाबाद थानाक्षेत्र के दशमेष वाटिका के पास की है, जहां पुलिस को एक सूटकेस मिला। इस सूटकेस में महिला की लाश थी। पुलिस ने महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और की गई। इसके बाद लाश को सूटकेस में बंद करके यहां फेंक दिया गया है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...