सोमवार, 27 जुलाई 2020

तमिल अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर आत्महत्या की कोशिश


नई दिल्ली। तमिल अभिनेत्री विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया साइट पर सनसनीखेज वीडियो साझा किया और इसके बाद उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की। आत्महत्या की कोशिश के बाद विजयलक्ष्मी को रविवार को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। विजयलक्ष्मी ने फेसबुक पर जो वीडियो साझा किया है उसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि तमिलार काची पार्टी के नेता सीमान और हरी नादर के समर्थक उनके साथ सोशल मीडिया पर गाली-गलौज कर रहे हैं और उन्हें बुली कर रहे हैं। विजयलक्ष्मी ने इस वीडियो को अपना आखिरी वीडियो बताते हुए कहा कि मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हूं और इसकी वजह सीमान और हरी नादर हैं। बीपी की दवा खाई विजयलक्ष्मी ने वीडियो में कहा कि मेरी मौत लोगों की आंख खोलने के काम आएगी। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से अपील की थी कि मेरे जाने के बाद सीमान और हरी नादर को छोड़ना नहीं। वीडियो में विजयलक्ष्मी कहती हैं कि यह मेरा आखिरी वीडियो है। मैं पिछले कुछ महीनों से सीमान और उनकी पार्टी के लोगों की वजह से बहुत ज्यादा तनाव में थी। मैंने अपने परिवार के लिए खुद को सुरक्षित रखने की बहुत कोशिश की। लेकिन मुझे हरि नादार ने मीडिया में काफी ज्यादा शर्मिंदा किया। मैंने बीपी की दवा खा ली है। कुछ ही देर में मेरा बीपी कम हो जाएगा और मैं मर जाऊंगी। वीडियो में विजयलक्ष्मी ने अपने फैंस से अपील की है कि वह उनकी मां और बहन की देखभाल करें और किसी भी सूरत में सीमान और हरि नादर को ना छोड़ें।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...