सोमवार, 27 जुलाई 2020

कानपुर के 10 थाना क्षेत्रों में 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन 


कानपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कानपुर में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बड़ा फैसला लेते हुए कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्रों में तात्कालिक प्रभाव से रविवार रात 10 बजे से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन लागू किया गया है। डीएम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सिफारिश पर यह फैसला लिया है। बता दें, इससे पहले कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्र चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर में वृहद कन्टेनमेन्ट जोन की श्रेणी में रखते हुए पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया था। 
जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, गोविंद नगर, काकादेव, चकेरी, कल्याणपुर नौबस्ता, बर्रा, फीलखाना, शहर कोतवाली, ग्वालटोली, स्वरूप नगर में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इन क्षेत्रों में सब्जी, दूध, ब्रेड और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। रविवार देर रात से लागू आदेश 31 जुलाई रात 10 बजे तक रहेगा। वहीं, शासन के आदेशानुसार शनिवार और रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...