रविवार, 26 जुलाई 2020

टाॅप टेन का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा 01 गौ-तस्कर अभियुक्त को नहर पटरी सम्भलहेडा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना मीरापुर का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर(HS-26A) अपराधी है तथा वर्तमान में थाना मीरापुर पर पंजीकृत CN-164/20 US-3/8 गौवध अधि0 व CN-170/20 US-147,148,149,307 भादवि में वांछित चल रहा था।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस्लाम पुत्र अल्लारख्खा निवासी ग्राम सम्भलहेडा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर है।


उसके पास 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। 


अभियुक्त शातिर किस्म का गौ-तस्कर प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर गौकशी, गैंगस्टर, गुण्डा अधि0 जैसी संगीन धाराओं मे लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...