सोमवार, 27 जुलाई 2020

सांसद पीएल पुनिया का मोबाइल चोरी


मुरादाबाद। लखनऊ मेल में सफर कर रहे राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया का मोबाइल फोन चोरी हो गया। उन्होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी तो रेलवे प्रशासन में हडकंप में मच गया।
सांसद ने दिल्ली के डीसीपी को मामला बताने के बाद रेल मंत्री को ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। बुधवार की रात की इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खेल दी है। दिल्ली से ट्रेन के एचए-वन के पहले कूपे में सफर कर रहे पुनिया का फोन ट्रेन चलने के साथ ही गोयब हो गया। वह दिल्ली से लखनऊ के लिए ट्रेन में सवार थे। पोस्ट के बाद जल्द की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मुरादाबाद जीआरपी के एसपी पीके तिवारी ने सांसद का ट्वीटर पर ही कार्रवाई का भरोसा दिया है। मुरादाबाद जीआरपी थाना के प्रभारी विजय शर्मा का कहना है कि घटना दिल्ली की है। वहीं सांसद का कहना है कि दिल्ली से ट्रेन चलने के पांच मिनट बाद ही उनके साथ यह घटना हो गई। कूपे से उनका सेलफोन गायब हो गया। जिसकी जानकारी पुलिस से लेकर रेल मंत्रालय तक को दे दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...