सोमवार, 27 जुलाई 2020

शामली में बैंककर्मियों सहित 10 कोरोना पॉजिटिव

शामली। सोमवार को जिले में बैंककर्मियों समेत 10 और नए कोरोना के केस मिलने से एक्टिव केस की संख्या बढकर 127 हो गई है जबकि जिले में अब तक कुल 379 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं।


डीएम जसजीत कौर ने बताया कि सोमवार को प्राप्त हुई कोरोना सेंपल रिर्पोट में दस लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके चलते इन सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किये जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन 10 केसों के साथ अब जिले में एक्टिव केस की संख्या बढकर 127 हो गई है। उधर, बताया जाता है कि जो नए दस केस मिले हैं उनमें से चार शामली स्थित इलाहबाद बैक के कर्मचारी हैं जिसके चलते बैंक को भी सील कर दिया गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैराना कोर्ट परिसर व सरकारी अस्पताल में 53 लोगो के रेंडम सैम्पल लिए।ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैराना कोर्ट परिसर व सरकारी अस्पताल में 53 लोगो के रेंडम सैम्पल लिए है। जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आने की संभावना है। ं


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...