सोमवार, 27 जुलाई 2020

गन्ना शोध संस्थान में पहुँचा कोरोना , मचा हड़कम्प

टीआर ब्यूरो 


 


मुजफ्फरनगर l जनपद में आज 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है। अकेले गन्ना शोध संस्थान से ही 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जनपद में आज कोरोना के 16 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 257 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 23 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक व्यक्ति जनपद के कस्बा खतौली, एक व्यक्ति गांव कवाल में बनवाई गई अस्थाई जेल, एक व्यक्ति सदर बाजार, एक व्यक्ति कस्बा छपार निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहर में स्थित गन्ना शोध संस्थान से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा प्रकाश चैक से एक, पुरानी आपकारी से एक, शहर से सटे गांव अलमासपुर से 3, गांव बरला से एक, शहर के गांधी कॉलोनी से एक, कस्बा पुरकाजी से एक, कस्बा शाहपुर से एक, शहर के मोहल्ला रामलीला टिल्ला से एक तथा लद्धावाला से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि जनपद में आज कोरोना के 16 और मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब तक 534 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...