सोमवार, 27 जुलाई 2020

देहरादून के पास जन शताब्दी से टकराकर हाथी के बच्चे की मौत 


देहरादून। सोमवार सुबह नकरौंदा में जन शताब्दी ट्रेन से टकराकर हाथी के बच्चे की मौत हो गई। यह बच्चा दो साल का था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाथी का बच्चा टकराकर करीब 10 फिट गहरी खाई में जा गिरा।
घटना सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। ट्रैक से जन शताब्दी ट्रेन गुजर रही थी। ट्रेन की चपेट में दो साल का हाथी का बच्चा आ गया। यह हादसा नकरौंदा गुलरघाटी जीरो पॉइंट का है। हाथी के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग लच्छीवाला और थानो रेंज रेंजर एनएल डोभाल मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले भी तमाम घटनाओं में ट्रेन से टकराकर हाथियों की मौत हो चुकी है। इस बाबत कई बार वन विभाग और रेलवे अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...