रविवार, 26 जुलाई 2020

मदर्स प्राइड स्कूल में मना कारगिल दिवस

मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिसमे सब बच्चो को यह जानकारी दी गयी कि यह ऑपरेशन आठ मई को शुरू हुआ और 26 जुलाई को खत्म हुआ, जिसमे सेना के 527 जवान शहीद हुए और करीब 1363 जवान घायल हुए। इतने बलिदानों के बाद भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था, तब से हर साल इस दिन कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। नन्हे नन्हे बच्चो ने जाना के हमारे फौजी भाई किस तरह हमारे देश की रक्षा करते है और हमारे देश की आन बान शान को बनाये रखते है। वे अपना दिन और रात एक करके हमारे भारत को सुरक्षित रखते है। इस दिवस पर स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी और कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग किया।


अचानक जिला जेल पहुंची डीएम सेल्वा कुमारी जे तो मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर । आज दिन निकलते ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी से सड़कों पर उतरी और कई जगह का निरीक्षण किया। जनपद कारागार में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया जिला अधिकारी सीधे जिला कारागार पहुंची और कैदियों के चल रहे कोरोना टेस्ट का निरीक्षण किया जेल अधीक्षक एके सक्सेना ने जिलाधिकारी का स्वागत किया वही जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जेल अधीक्षक को कहा कि जिन कैदियों का टेस्ट हो रहा है उनको अलग रखा जाए और सभी को यहीं पर रिपोर्ट आने तक दूसरे कैदियों से अलग रखा जाए। जिससे दूसरे कैदियों में संक्रमण ना फैल सके वही कोरोना वायरस से ठीक हुए कैदियों को भी एक हफ्ते तक लगातार अलग से आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आज जिला कारागार के अंदर 100 कैदियों का कोरोना वायरस टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है और यह लक्ष्य लगातार चलता रहेगा जिससे कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैल सके और उन्हें उचित उपचार मिल सके जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जी के कारागार में औचक निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा। जब तक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे कारागार से कूच नहीं कर गई तब तक जेल प्रशासन की सांस में सांस अटकी रही, वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ जेल का निरीक्षण करने में सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीएमओ प्रवीण चोपड़ा सहित डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।


डीएम ने लद्दावाला में किया सर्वे का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । आज लॉकडाउन के दूसरे दिन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में एडीएम प्रशासन अमित कुमार व सीएमओ प्रवीन चोपड़ा सहित डोर टू डोर सर्वे टीम के संबंधित अधिकारी व सर्वे टीम द्वारा लद्धावाला के अंदर कोरोना संक्रमित सर्वे किया गया। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु ऑक्सी पल्स मीटर व थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सर्वे टीम का निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने लद्दावला वाले में घूम-घूम कर पूरे सर्वे टीम का निरीक्षण किया और सभी को दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सीएमओ प्रवीन चोपड़ा सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार एवं नगर पालिका ईओ विनयमणि त्रिपाठी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। आज जनपद के अंदर 5000 लोगों का डोर टू डोर सर्वे का लक्ष्य रखा गया है। 


 


पुलिस को गाली देते वीडियो वायरल होने के बाद नेता जी जेल गए

मुज़फ्फरनगर। अभद्र वीडियो वायरल होने के बाद आलाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए एक नेता जी को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने एक वीडियो में पुलिस के सामने गाली गलौज कर रहे गालीबाज नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला ककरौली थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार नेता का नाम शाह नजर बताया गया है। 



कारगिल के शहीदों को मोदी ने किया नमन

नई दिल्ली। कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए आज कारगिल युद्ध के वीरों को याद किया और कहा कि पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छुरा घोंपने का प्रयास किया था, लेकिन फिर दुनिया ने हमारे सैनिकों और भारत की ताकत को देखा। पीएम ने कहा कि आज ही के दिन 21 साल पहले हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था। कारगिल का युद्ध जिस परिस्थितियों में हुआ था उसे भारत कभी नहीं भूल सकता है। पाकिस्तान ने बड़े बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहां की आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने के लिए दुस्साहस किया था। भारत तब पाकिस्तान से अच्छे संबंधों के लिए प्रयास कर रहा था।


पीएम ने कहा, ''कहा जाता है ना, बयरू अकारण सब काहू सों। जो कर हित अनहित ताहू सों। यानी दुष्ट का स्वभाव ही होता है हर किसी से बिना वजह दुश्मनी करना। ऐसे स्वभाव के लोग जो हित करता है उसका भी नुकसान ही सोचते हैं। इसलिए भारत की मित्रता के जवाब में पाकिस्तान ने पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भारत की वीर सेना जो पराक्रम दिखाया, भारत ने जो ताकत दिखाई, उसे पूरी दुनिया ने देखा।'' 


पीएम ने आगे कहा, ''आप कल्पना कर सकते हैं ऊंचे पहाड़ों पर बैठा दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेना और वीर जवान। जीत पहाड़ के ऊंचाई की नहीं भारत की सेनाओं के ऊंचे हौसले और सच्ची वीरता की हुई। मुझे भी उस समय करगिल जाने और वीरता के दर्शन का मौका मिला। वह दिन मेरे जीवन के सबसे अनमोल क्षणों में से है। मैं देख रहा हूं कि आज देशभर में लोग कारगिल विजय को याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक हैशटैग #CourageInKargil के साथ लोग अपने वीरों को नमन कर रहे हैं, जो शहीद हुए हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मैं, आज सभी देशवासियों की तरफ से हमारे इन वीर जवानों के साथ-साथ उन वीर माताओं को भी नमन करता हूं, जिन्होंने, मां-भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया।''


मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का विरोध एक्सप्रेस वे पर धरना

मेरठ । मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे में भोजपुर में किसानों का धरना जारी है । किसानों ने कहा कि अब वे लोग आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। प्रशासन या तो डासना देहात की तरह 8500 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दे, अन्यथा आंदोलन के लिए तैयार रहे।


भोजपुर में किसानों की महापंचायत हुई थी, इसमें प्रशासन की ओर से गाजियाबाद के एडीएम प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया था कि मंगलवार को डीएम से वार्ता कराकर रास्ता निकाल लिया जाएगा, लेकिन किसानों ने धरना जारी रखने की बात कही थी। इसके तहत शनिवार को भी किसानों का धरना जारी रहा। किसान नेता सतीश राठी, राजकुमार दहिया ने कहा कि वे डासना देहात की तरह मुआवजा लेकर रहेंगे, भले ही इसके लिए आर-पार की लड़ाई ही लड़नी क्यों न पड़े। मंगलवार को डीएम से सीधी वार्ता की जाएगी। एक समान मुआवजा तय हुआ तो ठीक, अन्यथा आंदोलन का ऐलान कर दिया जाएगा। फिलहाल सोमवार तक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चलता रहेगा। धरने में शनिवार को बबलु गुर्जर, पवन गुर्जर सहित दर्जनों लोग शामिल रहे। उधर, एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि आंदोलन और बारिश से कार्य प्रभावित हो रहा है। वैसे सारी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। अब प्रशासन के स्तर से ही रास्ता निकाला जाएगा।


यूपी में बीएड में प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार से

लखनऊ। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आगामी सोमवार तक प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। कोशिश की जा रही है कि सोमवार शाम तक यह जारी कर दिए जाएं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए जा रहे हैं।   


इस बार की बीएड प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय करा रहा है। परीक्षा के लिए करीब 4.31 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा आगामी नौ अगस्त को प्रस्तावित है।


परीक्षा की प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसलिए अब कोशिश है सोमवार तक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जल्द से जल्द वेबसाइट पर अपलोड कर दें। सोमवार को सुबह एक प्रवेश पत्र को नमूने के तौर पर पहले अपलोड करेंगे। सबकुछ ठीक रहा तो शाम तक सभी के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। यह प्रवेश पत्र लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। https://www.lkouniv.ac.in/en/page/live-streaming-of-convocation लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी अपने पंजीकरण नम्बर से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।


अमेरिका में भीषण चक्रवाती तूफान से तबाही का खतरा

मियामी। अमेरिका में तबाही के तूफान उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘हन्ना’ को लेकर संकट बढ गया है। आज सुबह (भारतीय समयानुसार) यह तूफान टेक्सास तट से टकराया। बताया जा रहा है कि मियामी के आसपास यह भारी तबाही मचा सकता है, वहीं इससे कारण बड़े-बड़े बवंडर उठने का खतरा पैदा हो गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से लोग दहशत में हैं।


मौसम विभाग ने कहा है कि टेक्सास में 5 से 10 इंच तक बारिश हो सकती है। इससे तटीय इलाके पूरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं। इससे यहां जानमाल का खतरा है। क्लोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के तूफान शोधकर्ता फिल क्लॉटजबैक के मुताबिक, हन्ना आठ अटलांटिक चक्रवातों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।


गंगा के नाम करन पर पंगा

हरिद्वार । हर की पौड़ी पर गंगा के नाम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। देव धारा के रूप में नया नामकरण तीर्थ पुरोहितों को रास नहीं आ रहा है। तीर्थ पुरोहितों ने नए नामकरण का कड़ा विरोध करते हुए सदियों से चले आ रहे नाम को ही रखने का अनुरोध किया है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है


बताते चलें कि हर की पौड़ी पर बहने वाली जलधारा गंगा की अविछिन्न जलधारा है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए समय-समय पर राजनीतिक पार्टियों ने इसका नामकरण किया जिसका खुलेआम विरोध किया गया। पूर्व में कांग्रेस संस्कार के मुख्यमंत्री ने गंगा की अविरल धारा को स्केप चैनल का नाम दिया था। बताया गया की गंगा धारा रखने से कई रसूखदार लोगों के निर्माण चपेट में आ रहे थे। इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया गया। कांग्रेस की सरकार को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था। अब भाजपा सरकार ने भी नया नाम देवधारा रखने का प्रयास कर रही है। इसकी जानकारी मिलते ही तीर्थ पुरोहितों ने विरोध करना शुरू कर दिया । अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, अखिल भारतीय प्राच्य विद्या सोसाइटी के संस्थापक डॉ प्रतीक मिश्रपुरी, पूरी गंगा सभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी , अविक्षित रमन, परीक्षित सहित अन्य पुरोहितों ने बताया की वर्ष 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय व तत्कालीन अंग्रेज सरकार के बीच समझौता हुआ था कि भागीरथी बिंदु से लेकर हर की पौड़ी की ओर बहने वाली जलधारा गंगा की जलधारा है। कालांतर में गंगा के तटों पर कई रसूखदार लोगों के निर्माण हो गए। वोट बैंक की खातिर राजनीतिक पार्टी के लोगों ने गंगा के नाम को बदलने का प्रयास किया जिसे पुरोहितों के साथ आम जनमानस ने कभी स्वीकार नहीं किया। आज भी एकमात्र स्वर में लोग इसे गंगा की आविछिन्न धारा के नाम से ही स्वीकार करते हैं और स्वीकार करते रहेंगे।


अन लाॅक - 3 में क्या खुलेगा क्या नहीं

नई दिल्ली। एक अगस्त से देश अनलॉक-3 में प्रवेश कर सकता है। इसको लेकर सरकार के स्तर पर बातचीत जारी है। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि क्या नये फैसले सरकार करती है। अनलॉक-3 में स्कूलों को खोलने की इजाजत मिलने की संभावना नहीं है। 


सूत्रों ने बताया कि स्कूल के अलावा मेट्रो सेवा को भी एभी शुरू करने की इजाजत नहीं मिल सकती है। साथ ही साथ जिम और स्वीमिंग पुल के मालिकों को भी अभी इंतजार करना पड़ सकता है।


68 दिनों तक चलने वाले लॉकडाउन 31 मई को खत्म हुआ था। इसके बाद देश में जून और जुलाई में अनलॉक-1 और अनलॉक-2 की अधिसूचना जारी की गई। लॉकडाउन में ठप हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक के दोनों चरणों में कई सेवाओं पर से बंदिशें हटाई गईं। 


बीते सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों से स्कूलों को खलने के लिए मशविरा किया। स्कूली शिक्षा की सचिव अनित कारवाल ने राज्यों के शिक्षा सचिव के साथ बैठक की। इस दौरान उनसे छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ स्कूलों में सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर बातचीत हुई थी।


जून में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा था कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए बच्चों के अभिभावकों से उनकी राय मांगी जाएगी, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा। अभिभावकों के सबातचीत के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अभिभावकों से बातचीत के बाद संबंधित विभागों को इस बात से अवगत करा दिया है कि अधिकांश अभिभावक अभी भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं। अधिकारी ने बताया, 'मंत्रालय ने कहा कि अधिकांश अभिभावकों का कहना है कि वैक्सीन विकसित होने के बाद ही स्कूलों को खोलने की इजाजत दी जाए।'


आज का पंचांग 26 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग  * ~ 🌞


⛅ *दिनांक 26 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 09:32 तक तत्पश्चात सप्तमी*


⛅ *नक्षत्र - हस्त दोपहर 12:37 तक तत्पश्चात चित्रा*


⛅ *योग - सिद्ध रात्रि 11:44 तक तत्पश्चात साध्य*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:29 से शाम 07:08 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:10*


⛅ *सूर्यास्त - 19:19* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - रविवारी सप्तमी सुबह 09:33 से 27 जुलाई सूर्योदय तक*


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *रविवार के दिन तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *क्लेश कम करने के लिए* 🌷


➡ *पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है..*


 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *रविवारी सप्तमी* 🌷


🙏🏻 *शास्त्रों में रविवार के दिन आने वाली सप्तमी को सूर्यग्रहण के समान पुण्यदायी बताया है। इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है और सैकड़ों जन्मों तक इसका फल प्राप्त होता है।*


🙏🏻 *भविष्यपुराण, मध्यमपर्व, अध्याय 8 में कहा गया है*


🌷 *शुक्ला वा यदि वा कृष्णा षष्ठी वा सप्तमी तु वा । रविवारेण संयुक्ता तिथिः पुण्यतमा स्मृता ।।*


➡ *शुक्ल या कृष्ण पक्षकी षष्ठी या सप्तमी रविवार से युक्त हो तो वह महान पुण्यदायिनी है |*


🙏🏻 *ब्रह्मपुराण, अध्याय 29 के अनुसार*


🌷 *शुक्लपक्षस्य सप्तम्यां यदादित्यदिनं भवेत्॥ २९.२९ ॥*


*सप्ती विजया नाम तत्र दत्तं महत् फलम्। स्नानं दानं तपो होम उपवासस्तथैव च॥ २९.३० ॥*


*सर्व्वं विजयसप्तम्यां महापातकनाशनम्।*


🙏🏻 *जब शुक्लपक्ष की सप्तमी को रविवार हो, उस दिन विजयासप्तमी होती है। उसमें दिया हुआ दान महान फल देने वाला है। विजयासप्तमी को किया हुआ स्नान, दान, तप, होम और उपवास सब बड़े बड़े पातकों का नाश करने वाला है।*


🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व, अध्याय 81 के अनुसार*


🌷 *शुक्लपक्षस्य सप्तम्यां सूर्यवारो भवेद्यदि । सप्तमी विजया नाम तत्र दत्तं महाफलम् । । २*


*स्नानं दान तथा होमं उपवासस्तथैव च। सर्वं विजयसप्तम्यां महापातकनाशनम् । । ३*


*पञ्चम्यामेकभक्तं स्यात्पष्ठ्यां नक्तं प्रचक्षते । उपवासस्तु सप्तम्यामष्टम्यां पारणं भवेत् । । ४*


🙏🏻 *यदि शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रविवार हो तो उसे विजया सप्तमी कहते हैं | उस दिन किया गया स्नान, दान, होम, उपवास, पूजन आदि सत्कर्म महापातकों का विनाश करता है | इस विजया-सप्तमी-व्रत में पंचमी तिथि को दिन में एकभुक्त रहे, षष्ठी तिथि को नक्तव्रत करे और सप्तमी को पूर्ण उपवास करे, तदनन्तर अष्टमी के दिन व्रत की पारणा करे | इस तिथि के दिन किया गया दान, हवन, देवता तथा पितरों का पूजन अक्षय होता है |*


 


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष -


आज का दिन आपके लिए सफलताओं और आनंद से भरा रहेगा। कुछ कामों में आपको अपने लिए मनचाहा परिणाम प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। आपको अपने मित्रों से पूरा सहयोग मिल सकता है। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, कुछ अप्रत्याशित सुखद घटना भी हो सकती है। कुछ मामलों में आपको खुद का ध्यान रखना पड़ सकता है। अत्यधिक श्रम और तनाव वाले कामों से आज बचकर रहें।


 


वृष -


आज आपके लिए अपनी निजी और पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने का दिन है। आपके घर के बुजुर्ग और बच्चे अधिक ध्यान देने की मांग कर सकते हैं। आपको थकान और तनाव के कारण काम करने का मन नहीं होग। किसी मामले को टालने का प्रयास करेंगे। अगर संभव हो तो जिम्मेदारियां उतनी ही लें, जितनी आप ठीस से पूरी कर सकें।


 


मिथुन - 


आज का दिन सामान्य रहेगा। किसी बात को लेकर चिंता बनी हुई है। उसका जल्द ही हल मिलेगा। आपका आज काम में फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है, इसका उपयोग अपना काम करने में करें। अपने व्यापार या व्यवसाय के बारे में गंभीरता से विचार करें। मन से किसी भी प्रकार के भय को मिटा दें। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आयेंगे।


 


कर्क - 


आज का दिन आपके लिए खुद की विवेक बुद्धि से निर्णय लेने का है। आपके सामने बहुत से विकल्प आ सकते हैं। अगर किसी मामले में निर्णय लेने की आवश्यकता है, तो वह करें जो आपका दिल कहे। आज आपका मन कुछ बदलाव के लिए हो सकता है। अगर कोई अवसर मिल रहा है, तो उसे भुनाने में कोई परेशानी नहीं है। ये बदलाव भविष्य में आपके लिए बेहतर ही रहेगा।


 


सिंह - 


आज आपके लिए दिन कुछ नई चीजों का है। आप खुद को राहत भरी परिस्थितियों में पा सकते हैं। कई विचार धीरे-धीरे काम के रूप में उभर रहे हैं, लेकिन बुद्धिमानी से चुनें। वर्तमान कर्म चक्र विद्यार्थियों और रिसर्च करने वालों के लिए शुभ है। एक सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प से अपनी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाएं। आपको सफलता और सितारों का साथ मिल सकता है।


 


कन्या - 


आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छे और दिलचस्प प्रस्ताव मिलने का रहेगा। काफी समय से चली आ रही परेशानियों का हल मिलेगा। इसके चलते रिश्तों और कार्यक्षेत्र में मच बदलाव हो सकते हैं जो कि शुरुआत में अच्छे नहीं लगेंगे, परन्तु आपके लिए एक नए और अच्छे समय के आरंभ का प्रतीक बन सकते हैं। इन बदलावों को आपको खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए।


 


तुला -


आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौती भरी परिस्थितियों वाला हो सकता है। नई ऊर्जा शक्ति और उत्साह के साथ शुरू होगा। किसी मामले में आप बड़ी रिस्क का मन बना सकते हैं। ये आपके लिए फ़ायदेमंद भी रहेगा। किसी पर आंख बंद करके भरोसा करना हानिकारक हो सकता है। आज आपको सारे काम अपने ही दम पर करने होंगे।


 


वृश्चिक -


आज का दिन कुछ खास फैसलों के लिए अच्छा नहीं है। आपको सितारों का साथ मिलने की संभावना कम है। आज जो भी करें, वो अपनी योग्यता और कर्मठता के दम पर ही करें तो बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। आपके विचारों या अधिकारों को चुनौती दे सकते हैं। कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति या अधिकारी आपके विचारों का विरोध कर सकता है। पुराने संपर्कों को पुनर्जीवित किया जा सकता है।


 


धनु - 


आज के दिन सितारे आपके फेवर में हो सकते हैं। आपको बहुत से नए अवसर मिल रहे हैं जिनसे आपके जीवन में उन्नति होगी और आध्यात्मिक रूप से आपकी वृद्धि होगी। किसी की बात से यदि आप अब भी नाराज़ हैं तो उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। किसी भी कार्य या रिश्ते में अत्यधिक प्रयास करने की बजाय उसे समय के साथ संभालने का मौका दें।


 


मकर - 


आज निजी जीवन और प्रोफेशनल लाइफ में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठाएं। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। यदि कोई प्रोजेक्ट आरम्भ कर रहे हैं तो संसाधन की कोई कमी नहीं होगी। एक समय में एक ही काम करें पूरे फोकस के साथ, जल्द ही सफलता मिलेगी। धन लाभ के योग हैं।


 


कुंभ - 


आज का दिन आपके लिए मन में शांति और संतुलन बनाकर रखने का है। परिस्थिति में यदि कोई परेशानी बनी हुई है तो वह जल्द ही हल हो जाएगी। अपने मन में कोई नकारात्मक भाव न आने दें। काम में पूरा फोकस बनाए रखें। व्यवसाय के लिए आज का दिन बहुत लाभकारी रहेगा। इसका पूरा फायदा उठाएं। परिस्थिति में अपने आपको स्थिर बनाए रखें।


 


मीन - 


आज का दिन आपके लिए कुछ नई चुनौतियों से भरा रह सकता है। आज काम में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात को लेकर चिंतित हैं तो उसे किसी से शेयर करें। इससे मन भी हल्का होगा और चिंता का हल भी मिल जाएगा। भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। आपमें आज ऊर्जा की कमी नहीं है। इसे उचित दिशा में लगाएं। अपनी सेहत का पूरा ख़याल रखें


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है।


 


आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 8, 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


  


शुभ वर्ष :2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


शनिवार, 25 जुलाई 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 25 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 25 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 12:02 तक तत्पश्चात षष्ठी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी दोपहर 02:19 तक तत्पश्चात हस्त*


⛅ *योग - शिव 26 जुलाई रात्रि 02:46 तक तत्पश्चात सिद्ध*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:16 से सुबह 10:55 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:10*


⛅ *सूर्यास्त - 19:19* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - नाग पंचमी, कल्कि जयंती*


 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *काल सर्प योग* 🌷


🙏🏻 *नाग पंचमी के दिन , जिन को काल सर्प योग है , वे शांति के लिए ये उपाय करे | पंचमी के दिन पीपल के नीचे, एक दोने में कच्चा दूध रख दीजिये , घी का दीप जलाए , कच्चा आटा , घी और गुड मिला कर एक छोटा लड्डू बना के रख दे और ये मन्त्र बोला कर प्रार्थना करें :-*


🐍 *ॐ अनंताय नमः*


🐍 *ॐ वासुकाय नमः*


🐍 *ॐ शंख पालाय नमः*


🐍 *ॐ तक्षकाय नमः*


🐍 *ॐ कर्कोटकाय नमः*


🐍 *ॐ धनंजयाय नमः*


🐍 *ॐ ऐरावताय नमः*


🐍 *ॐ मणि भद्राय नमः*


🐍 *ॐ धृतराष्ट्राय नमः*


🐍 *ॐ कालियाये नमः*


➡️ *काल सर्प योग है तो उस का प्रभाव निकल जाएगा .. तकलीफ दूर होगी ..काल सर्प योग की शांति होगी …*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷


👉🏻 *26 जुलाई 2020 रविवार को सुबह 09:33 से 27 जुलाई सूर्योदय तक रविवारी सप्तमी है।*


🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*


🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*


💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 


🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 


🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*


🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*


🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷


🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*


🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*


🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞


🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*


🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*


🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞


🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*


🌷 *2. ॐ रवये नमः।*


🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*


🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*


🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*


🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*


🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*


🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*


🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*


🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*


🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*


🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*


🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*


🙏🏻💐🙏🏻


 


पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - पॉजिटिव - आज किसी पुरानी समस्या का हल निकलने की संभावना है। साथ ही रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों में विशेष रूचि रहेगी। परिवार के बड़े बुजुर्गों के प्रति सेवा भाव रखें तथा उनके मार्गदर्शन में काम करें।


 


नेगेटिव - जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें। क्योंकि इसमें नुकसान होने की संभावना बन रही है। नजदीकी रिश्तेदारों से भी किसी प्रकार की वाद-विवाद की स्थिति बनेगी। किसी की मध्यस्थता द्वारा सुलझाने का प्रयास अवश्य करें।।


 


व्यवसाय - व्यवसायिक क्षेत्र में हिम्मत और आत्मविश्वास द्वारा आप कई रुके हुए कामों को पूरा करने में समर्थ रहेंगे। अपना पूरा ध्यान मार्केटिंग और अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन पर लगाएं। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने पेपर वर्क को सावधानीपूर्वक करें।


 


लव - पारिवारिक और व्यवसायिक जीवन में बेहतर तालमेल और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में मर्यादाओं का अवश्य ध्यान रखें।


 


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु व्यायाम और दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखना आवश्यक है।


 


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4


 


वृष - पॉजिटिव - आजकल आपका ध्यान अपनी कार्य क्षमता और पर्सनैलिटी को निखारने में लगा हुआ है। जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। अपने कार्यों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में सक्षम रहेंगे। कुछ लाभदायक यात्राओं के भी योग बन रहे हैं।


 


नेगेटिव - पड़ोसियों से किसी प्रकार की कहासुनी हो सकती है। क्रोध व आवेश पर काबू रखें। घर से संबंधित कोई स्थान परिवर्तन की योजना बन रही है तो आज उस पर विचार-विमर्श करने का शुभ समय है।


 


व्यवसाय - मशीनरी आदि से संबंधित कार्यों में बहुत अधिक सावधानी की आवश्यकता है। क्योंकि किसी प्रकार का नुकसान होने की संभावना है। नौकरी पेशा व्यक्तियों का टारगेट पूरा होने से पदोन्नति मिलने की भी संभावना है।


 


लव - प्रेम प्रसंगों में अपना समय व्यर्थ ना करें। क्योंकि इससे अपयश मिलने की संभावना है। घर परिवार को प्राथमिकता देने से सुखमय वातावरण बना रहेगा।


 


स्वास्थ्य - मौसम के बदलाव संबंधी कोई शारीरिक कष्ट आ सकता है। लापरवाही ना बरतें और अपना इलाज लें।


 


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 9


 


मिथुन - पॉजिटिव - किसी घनिष्ठ व्यक्ति के साथ मुलाकात से मन में प्रसन्नता रहेगी। संपत्ति संबंधी विवाद भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने की संभावना है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा संबंधी परिणाम उनके पक्ष में प्राप्त होगा।


 


नेगेटिव - परंतु धन संबंधी व वित्तीय मामलों में सावधानी रखने की आवश्यकता है। अपने ही किसी नजदीकी व्यक्ति से विश्वासघात या धोखा मिल सकता है। संतान की शिक्षा व कैरियर संबंधी कार्यों में लापरवाही ना बरतें।


 


व्यवसाय - आज व्यापारी क्षेत्र में कुछ चुनौतियां सामने आएंगी। तथा खुद को साबित करने के लिए काफी संघर्ष और परिश्रम करना पड़ेगा। परंतु किसी बड़े व्यक्ति के साथ व सानिध्य से काम बन ही जाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यभार को पूर्ण रूप से संपन्न कर सकेंगे।


 


लव - दांपत्य संबंधों में यदा-कदा तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है परंतु समय रहते आप मतभेद व गलतफहमी को सुलझा लेंगे। घर में किसी नन्हे मेहमान के आगमन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।


 


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में कुछ ना कुछ छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। परंतु किसी गंभीर बात की संभावना नहीं है।


 


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 8


 


कर्क - पॉजिटिव - किसी मित्र या रिश्तेदार से चल रही गलतफहमी दूर होगी। तथा संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होने से तनाव दूर होगा। आयकर या टैक्स को लेकर चल रही किसी समस्या का समाधान भी मिलने की उम्मीद है।


 


नेगेटिव - कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन खिन्न रहेगा। खर्चों पर नियंत्रण रखें। व्यर्थ के कार्यों में धन व्यय होने के प्रबल योग बने हुए हैं। किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने से अस्पताल के चक्कर भी लग सकते हैं।


 


व्यवसाय - नौकरीपेशा व्यक्तियों को गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है। व्यापार में कुछ ठोस और गंभीरता पूर्ण लिए गए निर्णय फायदेमंद साबित होंगी। तथा आर्थिक क्षेत्र में भी स्थितियां अनुकूल ही रहेंगे।


 


लव - पारिवारिक सुख शांति रहेगी। संतान के एडमिशन संबंधी कार्यों को लेकर योजनाएं बनेगी। विवाहेत्तर संबंध परेशानी का कारण बन सकते हैं इसलिए सावधान रहें।


 


स्वास्थ्य - किसी प्रकार की चोट लगने की संभावना है। वाहन चलाते समय मोबाइल का अधिक प्रयोग ना करें। साथ ही किसी प्रकार के नशे से भी बचें।


 


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 3


 


सिंह - पॉजिटिव - घर में किसी नई वस्तु की खरीदारी संभव है। साथ ही आज मेहमान नवाजी में समय व्यतीत होगा। सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान देंगे। आपके जनसंपर्क और अधिक मजबूत होंगे।


 


नेगेटिव - परंतु अहम की भावना पर नियंत्रण रखें। फिजूलखर्ची पर कटौती करने से टिकाऊ और संतुलित बजट बना सकते हैं। जिससे आर्थिक समस्याएं न उत्पन्न हो। किसी को पैसा उधार ना दें क्योंकि वापसी की संभावना नहीं है।


 


व्यवसाय - व्यापार में विस्तार संबंधी योजना पर काम करने का उचित समय है। राजकीय कार्यों में भी सफलता का योग बन रहा है। उस पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखें। सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने कामकाज को पूरी गंभीरता व संजीदगी से अंजाम दें।


 


लव - पति-पत्नी के बीच संतान की समस्या को लेकर जो तनाव चल रहा था, आज उसका कोई हल निकलने से संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। साथ ही प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।


 


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु इसका मतलब यह नहीं कि लापरवाही की जाए। खानपान और व्यायाम का पूरा ध्यान रखें।


 


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 7


 


कन्या - पॉजिटिव - मानसिक रूप से सुख-शांति वाला समय चल रहा है। आत्मविश्वास व मनोबल में वृद्धि होगी। आपको अपने किसी हुनर के लिए प्रशंसा प्राप्त होगी। साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी अनुकूल होंगी।


 


नेगेटिव - परंतु भावुकता और उदारता आपकी सबसे बड़ी कमजोरी है। जिसका अन्य लोग फायदा उठा जाते हैं। इसलिए अपना व्यवहारिक दृष्टिकोण रखना जरूरी है। नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य कर लें।


 


व्यवसाय - ऑफिस में माहौल व स्थितियां आपके पक्ष में बनी हुई है। राजनीतिक व महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क लाभदायक सिद्ध होंगे। कोई नया एग्रीमेंट मिल सकता है। परंतु उसके लिए बहुत अधिक मेहनत की भी आवश्यकता है।


 


लव - घर-परिवार में आपसी सौहार्द व प्रेम माधुर्य बना रहेगा। परंतु संतान की कोई गतिविधि और कार्यकलाप आपको चिंता में डाल सकता है।


 


स्वास्थ्य - वायु विकार व कमर दर्द से संबंधित कोई तकलीफ उत्पन्न हो सकती है। उचित खानपान ले तथा साथ में व्यायाम पर भी ध्यान दें।


 


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 2


 


तुला - पॉजिटिव - आपका ध्यान धर्म-कर्म संबंधी गतिविधियों में बढ़ेगा जिससे मानसिक शांति बनी रहेगी। साथ ही राजनीतिक व्यक्तियों से संपर्क आपका रूझान राजनीति की तरफ बढ़ा सकते हैं। भवन संबंधी कोई निर्माण रुका हुआ था तो आज उससे संबंधित फैसला लेने का उचित समय है।


 


नेगेटिव - कुछ नजदीकी व्यक्तियों को लेकर मन में भ्रम और हताशा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए अपने विचारों में स्थिरता बनाए रखें। यह केवल आपका वहम ही होगा। कामकाज में कुछ चुनौतियां सामने आएंगी।


 


व्यवसाय - व्यवसाय में सूझबूझ और दूरदर्शिता से काम लेने की जरूरत है। मेहनत के बावजूद अपेक्षित लाभ की आशा नहीं है। साथ ही किसी प्रकार की चोरी होने की संभावना भी लग रही है। इसलिए प्रत्येक कार्य पर अपनी पैनी नजर रखें।


 


लव - पति-पत्नी दोनों मिलकर घर परिवार की देखरेख संबंधी योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही संतान की सोहबत व हरकतों पर नजर रखना अति आवश्यक है।


 


स्वास्थ्य - मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी, जुकाम हो सकते हैं। किसी भी प्रकार की यात्रा संबंधी प्रोग्राम को स्थगित ही रखें।


 


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - आज आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। तथा आय के स्रोतों पर भी ध्यान देंगे। किसी भी काम को योजनाबद्ध तरीके से करना आपकी परेशानियों को कम करेगा। कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।


 


नेगेटिव - घर के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने से मन में कुछ परेशानी रहेगी। जिससे कार्यक्षमता में कमीं आ सकती है। साथ ही किसी की चालाकी व चिकनी चुपड़ी बातों में ना आए। आपका धन संबंधी नुकसान हो सकता है


 


व्यवसाय - अगर आप कारोबार में कोई नया प्रयोग अमल में लाना चाह रहे हैं तो उसके बेहतर परिणाम हासिल होंगे। प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग पर भी अपना ध्यान दें। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने मृदु व्यवहार व उदारता की वजह से मान-सम्मान प्राप्त करेंगे।


 


लव - पारिवारिक परिस्थितियां खुशनुमा बनी रहेगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व सहयोग घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में मर्यादा बनी रहेगी।


 


स्वास्थ्य - मधुमेह व ब्लड प्रेशर से संबंधित परेशानी है तो निरंतर जांच करवाएं। और खानपान में पूरी एहतियात बरतें।


 


भाग्यशाली रंग: जामुनिया, भाग्यशाली अंक: 1


 


धनु - पॉजिटिव - बीमार व जरूरतमंदों के प्रति आपका करुणा का भाव व सेवा आपको हार्दिक व मानसिक शांति प्रदान करेगा। रिश्तेदारों की आवाजाही से घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। विद्यार्थियों को मनोवांछित परिणाम हासिल होंगे।


 


नेगेटिव - कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज ना मिलने से कुछ तनाव रहेगा। परंतु आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। वे दस्तावेज आपके पास ही कहीं सुरक्षित रखे हैं। वाहन या कोई किस्त आदि चुकाने के लिए पैसा उधार लेना पड़ सकता है।


 


व्यवसाय - कारोबार के विस्तार से संबंधित योजना में आज अवरोध या अड़चन आ सकती है। इसलिए धैर्य बनाकर रखना अति आवश्यक है। नौकरी में भी काम को गंभीरता व संजीदगी से अंजाम दें, अन्यथा उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।


 


लव - मुश्किल समय में आपको परिवार व जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा। इसकी वजह से आप पुनः अपनी ऊर्जा एकत्रित करके अपने कार्यों पर ध्यान लगा पाएंगे।


 


स्वास्थ्य - एलर्जी व गर्मी जनित कोई दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। ठंडी तासीर वाली चीजों का सेवन करें। पोलूशन से अपना बचाव रखें।


 


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5


 


मकर - पॉजिटिव - आज आपमें गजब का आत्मविश्वास व ऊर्जा रहेगी। जिसकी वजह से विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे। तथा निजी संपर्कों के माध्यम से आपके कई पर्सनल काम सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे।


 


नेगेटिव - उच्च शिक्षा हेतु अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसलिए गलत संगति से अपने आपको दूर रखें। इनकम टैक्स आदि संबंधित कोई झंझट खड़ा हो सकता है। इसलिए इन कामों को तुरंत ही निपटाए।


 


व्यवसाय - व्यापारिक क्षेत्र में भाग्योदय दायक योग बन रहे हैं। इनका भरपूर सदुपयोग करें। धीमी गति के बावजूद कारोबार में लाभदायक स्थितियां रहेंगी। नौकरी में सहकर्मी ईष्र्या व जलन की भावना से आपको कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है।


 


लव - प्रेम प्रसंगों में पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मानसिक सुकून प्राप्त होगा। साथ ही पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे।


 


स्वास्थ्य - कुछ समय से लापरवाही की वजह से मोटापा बढ़ रहा है। उस पर जरूर काबू रखें। संतुलित आहार के साथ-साथ व्यायाम आदि पर भी ध्यान दें।


 


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 2


 


कुम्भ - पॉजिटिव - पुराने मित्र से अचानक ही मुलाकात से पुरानी बातें ताजा हांेगी। और मन में प्रसन्नता रहेगी। महत्वपूर्ण गोष्ठियों और सभाओं में जाने का अवसर प्राप्त होगा। मोबाइल या मीडिया द्वारा कोई शुभ व महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी।


 


नेगेटिव - वाहन चलाने में बहुत अधिक सावधानी बरतें। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना व आशंका है। लॉटरी, जुआ, सट्टे से भी दूर रहें अन्यथा जो कमाया हुआ है वह भी निकल जाएगा। अपने घर परिवार व बच्चों के साथ में समय व्यतीत करना आवश्यक है।


 


व्यवसाय - कारोबारी गतिविधियां संबंधी योजनाएं लंबित होने के आसार हैं। किसी को उधार दिया हुआ पैसा फंस सकता है। इसलिए सावधानी बरतें तथा बिना पढ़े किसी भी कागज पर हस्ताक्षर ना करें। फिजूलखर्ची से बचें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के कार्यस्थल पर सुकून भरा माहौल रहेगा।


 


लव - संतान के एडमिशन संबंधी खर्चो के मामलों को लेकर कुछ योजनाएं बनेंगी जिसमें जीवन साथी का पूर्ण सहयोगात्मक व्यवहार आपकी कई परेशानियों को हल कर देगा।


 


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। थोड़ा बहुत तनाव की स्थिति रह सकती है। परंतु जरा सी सावधानी से आप इससे मुक्ति पा लेंगे।


 


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 6


 


मीन - पॉजिटिव - समय शांति दायक है। पिछले कुछ समय से चल रही नकारात्मक स्थितियों से निजात पाने हेतु कुछ नजदीकी रिश्तेदारों की आवाजाही रहेगी। जिससे घर का वातावरण सुखद रहेगा। आपके वैज्ञानिक दृष्टिकोण व उन्नत सोच की वजह से लोग सहज ही आप से प्रभावित होंगे।


 


नेगेटिव - भाइयों के साथ कोई अनबन या मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। साथ ही हाथ में आता हुआ पैसा भी रुक जाने से कुछ उदासी रहेगी। परंतु आप जल्दी ही इन परिस्थितियों से निजात पा लेंगे। विद्यार्थी अपने कैरियर के प्रति गंभीरता से विचार करेंगे।


 


व्यवसाय - आपका व्यापार व कारोबार के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित भाव अनुकूल परिणाम देगा। परंतु भागीदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता रखना अत्यंत आवश्यक है। नौकरी पेशा लोगों को अपने टारगेट को पूरा करने का दबाव बना रहेगा।


 


लव - पति-पत्नी के आपसी संबंध मधुर रहेंगे। परंतु विवाहेत्तर संबंध किसी परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसलिए इनसे दूर ही रहें। परिवार के बड़े बुजुर्गों की सेवा-संभाल करना भी आपका ही दायित्व है।


 


स्वास्थ्य - किसी पुराने रोग/बीमारी से संबंधित रिपोर्ट अच्छी आने से मन को राहत मिलेगी। दवाइयों की बजाय प्राकृतिक तरीकों पर अधिक भरोसा करें।


 


भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 9


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


करंट से चार वर्षीय बालक की मौत

 


मुजफ्फरनगर।आज शाम थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के खादर वाला मैं जाफरीया मस्जिद के सामने रहने वाले अथर अब्बास का 4 वर्षीय पुत्र मौ. सुल्तान की अपने घर के अंदर ही विद्युत के तारों की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। 


परिजनों को इस बारे में जैसे ही पता चला तो वेआनन-फानन में तुरंत ही घायल करंट की चपेट में आये बच्चे को डाक्टर के यहाँ इलाज हेतु ले गए । जहाँ चिकित्सको ने बच्चे की हालत चिंताजनक बताते हुए मुजफ्फरनगर मैडिकल के लिए रैफर कर दिया। उसे लेकर परिजन जैसे ही बच्चे को अस्पताल  पहुंचे तो वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद जैसे ही बच्चे को मृत अवस्था मे लेकर अपने घर पहुंचे तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। और परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मो0 सुल्तान के साथ उसके दो भाई बहन और भी है जिनका अपने भाई की वजह से रो रो कर बुरा हाल है।


सिर्फ 59 रुपये की ये दवा करेगी कोरोना पर प्रहार

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की सस्ती और प्रभावी दवा को डीजीसीआई (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) से बाजार में लाने की अनुमति मिल गई है। जानकारी के अनुसार इस दवा की कीमत महज 59 रुपये होगी। इस दवा को तैयार किया है ब्रिंटन फार्मास्यूटिकल्स ने। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे डीजीसीआई से एंटीवायरल दवा फैविपिराविर को ब्रांड नेम फैविटॉन को बाजार में लाने की अनुमति मिल गई है।  


बयान में बताया गया है कि यह दवा 200 मिलीग्राम की टेबलेट के रूप में होगी। इसका अधिकतम बिक्री मूल्य 59 रुपये होगा मतलब बाजार में किसी भी स्थिति में इसे 59 रुपये से ज्यादा कीमत पर नहीं बेचा जा सकेगा। बयान में कहा गया है कि सामने आ रहे वैश्विक क्लिनिकल साक्ष्य यह बताते हैं कि फैविपिराविर कोरोना वायरस के हलके से मध्यम स्तर के कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए प्रभावी उपचार का विकल्प है।  


कंपनी ने कहा है कि फैविटॉन एक एंटीवायरल दवा है जो कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में कोरोना मरीजों की मदद करेगी। ब्रिंटन फार्मा के सीएमडी राहुल कुमार दर्डा ने कहा, 'इस समय दवा की जरूरत सभी को है। हम चाहते हैं कि ये दवा देश के हर कोरोना मरीज को मिले। हम इसे हर कोविड सेंटर पर पहुंचाएंगे। हमारी दवा की कीमत भी केवल 59 रुपये है जो काफी सस्ती है।' ये दवा उन मरीजों के लिए काफी प्रभावी साबित हो सकती है जिन्हें कोरोना का हल्का या मध्यम दर्जे का संक्रमण है।


ब्रिंटन फार्मास्यूटिकल्स ने बताया कि भारत में फैविपिराविर को पहली बार नियामक प्राधिकरणों ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के तहत इस साल जून में अनुमति दी थी। बयान में कहा गया है कि कंपनी इस दवा को भारतीय बाजार में उपलब्ध कराएगी साथ ही वह इस दवा का आयात भी करेगी। फैविटॉन फुजिफिल्म तोयामा केमिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड की दवा एविगान का जेनरिक संस्करण है।


नई गाइड लाइन से बदल जाएगी बाइक की लुक

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रोड सेफ्टी के लिए कई नियम बदले हैं. हाल ही में मंत्रालय की नई गाइडलाइन बाइक की सवारी करने वाले लोगों के लिए आई है. आइए आपको बताते इन गाइडलाइंस के बारे में सब कुछ..


मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक बाइक के दोनों ओर ड्राइवर की सीट के पीछे हैंड होल्ड होंगे. इसका मकसद पीछे बैठने वाले लोगों की सेफ्टी करना है. अभी तक अधिकतर बाइक में ये सुविधा नहीं थी. इसके साथ ही बाइक के पीछे बैठने वाले कि लिए दोनों तरफ पायदान अनिवार्य कर दिया गया है.


इसके अलावा बाइक के पिछले पहिए के बायें हिस्से का कम से कम आधा हिस्सा सुरक्षित तरीके से कवर होगा ताकि पीछे बैठने वालों के कपड़े पिछले पहिए में नहीं उलझें.


इसके साथ ही मंत्रालय ने बाइक में हल्का कंटेनर लगाने के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं. इस कंटेनर की लंबाई 550 मिमी, चौड़ाई 510 मिली और ऊंचाई 500 मिमी से अधिक नहीं होगा. अगर कंटेनर को पिछली सवारी के स्थान पर लगाया जाता है तो सिर्फ ड्राइवर को ही मंजूरी होगी. मतलब कोई दूसरा व्यक्ति उस बाइक पर बैठ नहीं सकेगा. सरकार समय-समय पर इन नियमों में बदलाव होती रहेगी.


पेट्रोलिंग प्वाइंट्स से पीछे हटी चीनी सेना

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच कई दिनों से जारी सीमा विवाद पर कुछ नरमी के संकेत मिलने लगे हैं। दोनों देशों में चल रही बातचीत की वजह से पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 से चीनी सेना ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। यह दोनों देशों के बीच डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया पर सहमति के तहत हुआ है।


सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि आने वाले दिनों में पैंगोंग सो झील के इलाके को लेकर भारत-चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच बैठक हो सकती है। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच सैनिकों को पीछे हटने की प्रक्रिया पर आगे की बातचीत होगी। एएनआई के अनुसार, 'सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर भारत और चीन के बीच जारी बातचीत के परिणामस्वरूप सेनाएं पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 पर पूरी तरह पीछे हट गई हैं।'


शहर के कई इलाकों में रविवार को बिजली रहेगी बंद

 


मुज़फ्फरनगर। रविवार को भी मुज़फ्फरनगर शहर से जुड़े कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। अधीक्षण अभियंता आर.डी.सिंह और अधिशासी अभियंता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि सुबह 7 बजे से शहर से जुड़े कई बिजली घरों में काम कराया जाएगा जिससे 7 से 8 तक इंदिरा कॉलोनी, जनक पुरी, एकता विहार,रामपुरी, मदीना कॉलोनी, रूडकी रोड और रामपुर तिराहा की बिजली बंद रहेगी इस अवधि में रूडकी रोड,सूजडू, सिल्वरटोन,पेपर मिल और सिद्धबली फीडर भी बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद 8 बजे से गाँधी कॉलोनी,नुमाइश कैम्प,पचेंडा रोड,ट्रांसपोर्ट नगर,जिला अस्पताल,जिला अदालत फीडर से जुड़े इलाके में बिजली बाधित रहेगी। ये कम से कम 9 बजे तक बाधित रहने की सम्भावना है। 


शापिंग माल्स में अब शराब भी बिकेगी

लखनऊ । शापिंग मॉल में अंग्रेजी शराब की बिक्री के लिए प्रदेश के आबकारी विभाग ने शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया। 


अब शापिंग माल्स में भी शराब बिकेगी। बीती 22 मई को कैबिनेट ने इस बारे में तैयार प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 


इस शासनादेश के अनुसार शापिंग मॉल में अब आयातित विदेशी मदिरा के ब्राण्ड के अलावा भारत निर्मित विदेशी  मदिरा के स्काच या इससे ऊपर की श्रेणी के ब्राण्ड, ब्राण्डी, जिन और वाइन के सभी ब्राण्ड, वोदका व रम के 700 रुपये से अधिक फुटकर मूल्य वाले ब्राण्ड के अलावा 160 रुपये या इससे अधिक 500 एमएल केन के अधिकतम फुटकर मूल्य वाली बीयर के ब्राण्ड बेचे जा सकेंगे। 


आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि शापिंग माल में शराब व बीयर की बिक्री करने वाली यह दुकानें वर्तमान में संचालित दुकानों के अलावा होंगी। जिनके लाइसेंस किसी भी पात्र व्यक्ति, कम्पनी, भागीदारी फर्म, प्रोपराइटरी फर्म या सोसाएटी द्वारा प्राप्त किये जा सकते हैं। शापिंग मॉल में खोली जाने वाली ऐसी दुकानों के लाइसेंस स्वीकृत करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।


पीस लाइब्रेरी पर शापिंग कांप्लेक्स का रास्ता साफ

मुजफ्फरनगर । पीस लाईब्रेरी स्थल पर शापिंग कांप्लेक्स बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसकी लीज को पालिका बोर्ड ने निरस्त कर दिया है। बोर्ड ने पीस लाईब्रेरी की लीज को बढाने की स्वीकृति नहीं दी है। जिस कारण पीस लाईब्रेरी पर अब नगर पालिका का मालिकाना हक हो गया है। पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन द्वारा अनुबंध के अनुसार 1 रुपए प्रति वर्ष लीज शुल्क का भुगतान भी नगर पालिका को नहीं किया गया है। अब नगर पालिका यहां पर अंडर ग्राउंड पार्किंग, बहुमंजिला लिफ्ट युक्त आधुनिक कॉम्पलैक्स और आधुनिक कम्प्यूटराईज लाईब्रेरी का निर्माण कराएगी। तत्कालीन सिटी बोर्ड द्वारा नगरवासियों के लिए पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन को लाईब्रेरी हेतु 5104 वर्ग फुट भूमि लीज पर दी दी गई थी। जिसका अनुबंध म्युनिसिपल बोर्ड मुजफ्फरनगर व पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन के मध्य 13 फरवरी 1941 को तहरीर हुआ था। अनुबंध के अनुसार पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन को 5104 वर्ग फुट भूमि 1 रुपए वार्षिक की दर से लीज की गई थी। पालिका ने पीस लाईब्रेरी व इसके पीछे के पालिका क्वार्टर, नेहरू चिकित्सालय में खाली पडी पालिका भूमि समस्त भूमि को सम्मिलित करते हुए जनहितार्थ अन्डर ग्राउंड पार्किंग स्थल, बहुमंजिला लिफ्ट युक्त आधुनिक कॉम्पलैक्स और आधुनिक कम्प्यूटराईज लाईब्रेरी का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव 16 जनवरी 2019 में हुई बोर्ड बैठक प्रस्ताव संख्या 62 स्वीकार किया गया। इसके बाद पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन के सैकेट्री सुशील कुमार को 15 दिन की अवधि में खाली करने के लिए पत्र भेजा गया। लेकिन उनके द्वारा पीस लाईब्रेरी खाली न करते हुए पत्राचार ही किया गया। लाईब्रेरी का रखरखा सहीं प्रकार से न होने के कारण बिल्डिंग जर्जर हालत में है। कभी भी गिर सकती है। पालिका बोर्ड ने पीस लाईब्रेरी की लीज को निरस्त कर दिया है। नये निर्माण के लिए अब इसका ध्वस्तिकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।


पंद्रह आईपीएस के तबादले

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसरों का तबादला कर दिया है। बिकरू एनकाउंटर और अपहरण कांड के बाद कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पर भी गाज गिरी है। कानपुर एसएसपी के पद से हटाकर अब उन्हें झांसी की जिम्मेदारी दी गई है। दिनेश कुमार पी की जगह डॉ प्रितिन्दर सिंह को कानपुर एसएसपी बनाया गया है। डॉ सिंह की तैनाती फिलहाल अलीगढ़ में थी।


इसके अलावा चित्रकूट के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रदीप कुमार को अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं के सत्य नारायण को चित्रकूट रेंज का पुलिस महानिरीक्षक तैनात किया गया है।


बस्ती पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में ट्रांसफर कर दिया गया है। लखनऊ यातायात महानिरीक्षक दीपक रतन को अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के एसपी सत्येंद्र कुमार को खीरी का एसपी बनाया गया है।


इसके अलावा एसडीआरएफ लखनऊ में सेना नायक की पद पर तैनात यशवीर सिंह को जालौन एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त दिनेश सिंह को अमेठी का पुलिस कप्तान बनाया गया है। झांसी के एसएसपी प्रदीक कुमार को इकोनॉमिक ऑफेंस विंग में वाराणसी एसपी के पद पर तैनात किया गया है।


जालौन एसपी सतीश कुमार को एसडीआरएफ, लखनऊ में सेनानायक की भूमिका मिली है। वहीं अमेठी की वर्तमान एसपी ख्याती गर्ग को पुलिस आयुक्त, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। अयोध्या एसएसपी आशीष तिवारी को पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी में ट्रांसफर कर दिया गया है।


खीरी पुलिस कप्तान पूनम को 15वीं पीएसी, आगरा में सेनानायक के तौर पर नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय लखनऊ अनिल राय को पुलिस महानिरीक्षक, बस्ती रेंज नियुक्त किया गया है।


सपा नेता की तलाश में पुलिस की दबिश

मुजफ्फरनगर । जानसठ के सपा नेता व सभासद अब्दुल्ला कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए मेरठ की पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ उसके घर पर दबिश दी। पुलिस की दबिश से सपा नेता फरार हो गया पुलिस ने सपा नेता के परिजनों से सख्ती से पूछताछ करते हुए अब्दुल्ला क़ुरैशी को तत्काल थाने पर पेश होने की चेतावनी दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा नेता अब्दुल्ला क़ुरैशी पर मेरठ में एक महिला से बलात्कार करने व धमकी देने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज है जिसमे वह काफी समय से पुलिस के हत्थे नही चढ़ पा रहा है। आज अब्दुल्ला कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए मेरठ पुलिस ने उसके घर पर तगड़ी दबिश दी लेकिन पुलिस के दबिश देते ही अब्दुल्ला क़ुरैशी फरार हो गया, सपा नेता पर मेरठ की महिला से बलात्कार व उसको फोन पर धमकी देने की खबर जानसठ में फैलते ही लोगो मे चर्चाएं शुरू हो गयी। नगर के कुछ सपा नेता व कार्यकर्ता सपा नेता के घर पर दबिश की खबर पर विरोध करने के लिए पहुंचे लेकिन जब उनको पता चला कि अब्दुल्ला क़ुरैशी पर महिला से शादी का झांसा देकर बलात्कार व धमकी देने का मुकदमा दर्ज होने पर मेरठ की पुलिस टीम ने दबिश दी है तो सपा कार्यकर्ता नेता चुपचाप चले गए। मेरठ पुलिस ने अब्दुल्ला कुरैशी के फरार होने पर उसके परिजनों को सख्ती से कहा है कि अब्दुल्ला क़ुरैशी को तुरंत मेरठ पुलिस के समक्ष पेश करे वरना उनकी कुर्की की कार्यवाहीअमल में लायी जाएगी। सपा नेता पर आरोपों से तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है।


जिले में 4 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l 


मुजफ्फरनगर l जिले में मिले 4 नए कोरोंना पॉजिटिव l मचा हड़कंपl जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 280 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें एक कोरोना मरीज शहर के मौहल्ला मोती महल, 2 लद्दावाला जबकि एक जानसठ क्षेत्र के गांव खुजेडा से सामने आया है। जनपद में आज कोरोना के 7 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह ठीक हो गए है, जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 157 हो गई है। जनपद में अब तक तक कोरोना के कुल 479 मरीज ठीक हो चुके हैं।


डिप्टी कलेक्टर को धमकी : समय पूरा हो गया है जल्द निपटा देंगे

मथुरा. उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बढ़ रहे हैं कि सशस्त्र बदमाशों ने डिप्टी कलेक्टर के आवास पर जाकर धमकी दी है कि समय पूरा हो गया है. जल्दी ही निपटा देंगे. मामले में अब डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उधर मामले में सदर बाजार थाने में 4 अज्ञात राइफलधारी और 1 पिस्टल धारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.


मामला थाना सदर बाजार इलाके का है. 24 जुलाई को डीएम को लिखे पत्र में डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने लिखा है कि अभी रात 9.20 बजे मेरे सरकारी आवास बी-13, ऑफीसर्स कॉलोनी के बाहर फॉच्र्यूनर कार पर सवार होकर 4 रायफलधारी और एक पिस्टल धारक आए. उन्होंने होमगार्ड विपिन व भूरी सिंह से पूछा कि डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय इसी में रहता है. उसको खबर कर देना कि उसका समय पूरा हो गया है. उसे जल्दी ही निपटा देंगे या समझा दो कि जिला मजिस्ट्रेट के कहने पर दुकानें गिराने, ग्राम सभा व सरकारी संपत्तियों से कब्जे हटाने का काम तुरंत छोड़ दें. वरना खैर नहीं. यह धमकी देकर मेरे आवास से अपनी फॉच्र्यूनर गाड़ी लेकर वे फरार हो गए.


कोरोना पर लापरवाही लखनऊ के सीएमओ हटाए

लखनऊ। कोरोना पर लापरवाही के कारण सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर महानगर बीआरडी के सीएमएस रहे डॉ.आरपी सिंह को नया सीएमओ बनाया गया है। इसके साथ ही सिविल समेत तीन अस्पतालों के प्रमुख भी तैनात किए गए हैं। 


वकील बनकर सरेंडर करना चाहता था विकास दुबे विधायक से मांगे थे बीस लाख

लखनऊ । विकास दुबे का एक व्हाट्सएप चैट भी वायरल हुआ है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 


बताया जा रहा है कि इस चैट से खुलासा हुआ है कि विकास एक विधायक के संपर्क में था। कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद फरारी के समय विधायक से 20 लाख रुपए मांगे थे। इसके साथ ही काला-कोट पैंट का इंतजाम करने को कहा था। बताया जा रहा है कि विकास वकील की ड्रेस में कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा था।


वायरल चैटमें विकास ने अपने एक नजदीकी को व्हाट्सएप पर कहा था कि बस तुम हाजी के पास चले जाओ सब मैनेज कर देगा। इसके बाद विधायक का मोबाइल नंबर भी व्हाट्सएप पर भेजा। इसके बाद चैटिंग में ही विकास के नजदीकी ने कहा कि विधायक जी फोन नहीं उठा रहे हैं। आईसीयू से आए हैं परसो उनकी तबियत खराब है। घर बैठे मदद करने की बात पर सिर्फ वकील की ड्रेस काला कोट-पैंट का इंतजाम करने की बात कही। ग्वालियर या बनारस कहां भेजना है सब इंतजाम हो जाएगा। विकास का सपा विधायक कनेक्शन सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी है। व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट को जांच में शामिल किया गया है। इसके साथ ही स्क्रीन शॉट की सत्यता की भी जांच की जा रही है।


सोशल मीडिया पर एके-47 राइफल के साथ अपना फोटो डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर । सोशल मीडिया पर एके-47 राइफल के साथ अपना फोटो डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बोपाड़ा गांव का रहने वाला बताया गया है। आज सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल हो रही थी इसमें वह एके-47 राइफल लिए दिखाई दे रहा है। फोटो पर बड़े बड़े अक्षरों में एके-47 लिखा हुआ है।


पंडित राजबल शर्मा की स्मृति में वृक्षारोपण

 मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. राजबल शर्मा की स्मृति में आज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र बरवाला के नेतृत्व में गांव किनौनी वृक्षारोपण किया गया और फलदार पौधे लगाए गए। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा के पिताजी व सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के ससुर पंडित राजबल शर्मा का कुछ दिन पहले ही बीमारी के कारण निधन हो गया था । आज गांव किनौनी में उनके पैतृक आवास पर ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चौ. सतेन्द्र सिंह बालियान, प्रधान बरवाला के नेतृत्व में दर्जनों प्रधान शोक श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे, जहां पर पंडित राजबल शर्मा की याद में जामुन का पौधा भी लगाया। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि उनके पिताजी को जामुन बहुत पसंद थे, इसलिए जामुन का पौधा लगाया गया है। पंडित श्री भगवान शर्मा ने बताया कि आगामी 31 जुलाई, शुक्रवार को उनके पिताजी की तेरहवीं गांव किनौनी में ही पैतृक आवास पर होगी, जिसमें प्रात: 9 बजे हवन होगा और फिर उसके बाद दोपहर 2 बजे तक सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र बरवाला, बल सिंह पीनना, देवेंद्र प्रधान, करणसिंह, जयभगवान शर्मा, मांगेराम शर्मा, देवेंद्र प्रधान किनौनी, रामभजन शर्मा, देवेंद्र सिंह, बीरपाल सिंह, रजनीश गौतम, लक्की शर्मा, वर्णित शर्मा आदि मौजूद रहे।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया रामलला का दर्शन


अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रस्तावित भूमि पूजन व शिलान्यास को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी बेहद गंभीर हैं। लखनऊ में शनिवार को कोरोना वायरस की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। परिसर में राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी व ट्रस्ट के लोग मौजूद रहे।
अयोध्या में पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज अफसरों के साथ भूमि पूजन और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर समीक्षा बैठक की। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साधु-संतों से भी इस दौरान मुलाकात की। वह हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में जाकर तैयारी का जायजा लिया।  सर्किट हाउस में पीएम मोदी के आगमन के साथ भूमि पूजन के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। 
श्रीराम जन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में पांच अगस्त को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित करने की योजना है।


गांधी काॅलोनी में मिले तीन कोरोना पाॅजिटिव कोविड अस्पताल पहुंचाए


 मुजफ्फरनगर। शहर के  गांधी काॅलोनी में कोरोना पाॅजिटिव मिले तीन लोगों को आज कोविड अस्पताल पहुंचा दिया गया। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में डयूटी देने वाली एक नर्स भी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला अस्पताल में हडकंप है।  सात दिन पूर्व नर्स का कोरोना सैंपल निगेटिव आया था। वह अपनी डयूटी पर एक दिन छोडकर मेरठ से आती है। आशंका जताई जा रही है कि उसे संक्रमण मेरठ से यात्रा के दौरान मिला है। इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक अन्य महिला भी कोरोना पाॅजिटिव मिली है।
 चिकित्सकों ने बताया कि नर्स का कोरोना सैंपल सात दिन पूर्व निगेटिव मिला था। इसके बाद आइसोलेशन वार्ड में छह दिन से कोई मरीज भर्ती नही था। गुरुवार को दो मरीज संदिग्ध लक्षण के कारण भर्ती किए गए थे लेकिन गुरुवार को उक्त नर्स की डयूटी नही थी। वह शुक्रवार को   डयूटी पर आई तो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक महिला को सांस लेने में कठिनाई आने लगी। इस महिला का कोरोना सैंपल लेने को टीम आई तो नर्स ने भी अपना सैंपल जांच को दिया। नर्स व उक्त महिला मरीज दोनों ही कोरोना संक्रमित पाई गई। दोनों को कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। 


31 जुलाई तक बकाया बिजली जमा ना किए तो होगी कार्रवाई


मेरठ । यदि आप बिजली विभाग के बकाएदार थे और बकाया चुकता करने के लिए आसान किस्त योजना अथवा किसान आसाम किस योजना में पंजीकरण कराया था। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले तीन महीनों में किस्त अदा नहीं कर पाए हैं, तो 31 जुलाई तक किस्त अदा कर दें और योजना का लाभ उठाएं वरना बकायेदारों की सूची में नाम शामिल होगा और कार्रवाई होगी।
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के निर्देश के बाद पीवीवीएनएल अधिकारियों ने आसान किस्त योजना और किसान आसान किस्त योजना के तहत पंजीकृत ऐसे उपभोक्ताओं को सूचना देनी शुरू कर दी है, जिन्होंने पिछले 3 महीनों में पंजीकरण के बाद एक-दो किस्त ही अदा की थी और अब किस्त नहीं दे रहे। मुख्य अभियंता मेरठ एसबी यादव और अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि आसान किस्त योजना और थाना शान किशनी योजना में लॉकडाउन के चलते जो उपभोक्ता पिछले एक अथवा दो महीनों में अपनी किस्त जमा नहीं कर पाए हैं वह 31 जुलाई तक डयू किस्त जमा करके योजना के लाभार्थी बने रह सकते हैं। 
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक यदि दोनों योजनाओं के लाभार्थियों ने बकाया किस्त अदा नहीं की तो वह सामान्य बकायदा की श्रेणी में आ जाएंगे और बकायेदारों की सूची में नाम दर्ज होगा। इसके बाद मैं तो ब्याज में छूट का लाभ मिलेगा और बकायदा होने के नाते उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।


सर्वे टीम को मुस्लिम आबादियों में नहीं मिल रहा सहयोग


 मुजफ्फरनगर। कोरोना और सुक्रामक रोगों की जांच के लिए जा रही टीमों को लोगों का सहयोग नहीं मिल रहा है। टीम की शिकायत है कि लोग दरवाजे नहीं खोलते और जानकारी भी सही ढंग से नहीं देते। मुस्लिम आबादियों में यह समस्या अधिक है। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नगर में चल रहे कोरोना डोर टू डोर सर्वे कर रही टीम के बीच पहुंचकर सर्वे को हो रही परेशानियों के की जानकारी ली।
जनपद  आज शनिवार  को लद्दावाला क्षेत्र में 2000 घरों का कोरोना वायरस के डोर टू डोर का सर्वे किया गया जिसमें घर घर जाकर महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा पल्स आॅक्सीटोकस  मीटर, थर्मल स्कैनिंग आदि जांच की गई जिसमें यह अभियान 2 दिन तक लद्दावाला क्षेत्र में चलेगा वही कल भी 2000 मकानों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सीएमओ की 60 टीम घर-घर जाकर डोर टू डोर सर्वे कर रही है । इसी सन्दर्भ में  कोरोनावायरस के डोर टू डोर सर्वे का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा निरीक्षण किया गया और आला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए । वहीं जिलाधिकारी  ने डोर टू डोर सर्वे टीम की महिलाओं से सर्वे के बारे में पूरी जानकारी ली गई । सर्वे टीम ने जिलाधिकारी को बताया कि सर्वे करने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। कई जगह मकान के गेट नहीं खोले जाते हैं वही बीमारियां भी नहीं बताई जाती। लोग टीम देखकर छुप जाते हैं और जानकारी देने से मना करते हैं। यह सबसे ज्यादा समस्या मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आ रही है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने इस समस्या का निदान करने का भी अधिकारी को निर्देश दिया निरीक्षण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। 


अनलॉक-3 अगस्त में खुल सकते हैं सिनेमाघर 


नई दिल्ली। देशभर में पिछले चार महीनों से बंद सिनेमाघर अब अगस्त में  खुल सकते हैं, हालांकि कोरोना के कहर को देखते हुए उसमें कई बदलाव किए गए हैं। इसके लिए एसओपी भी तैयार हो गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से अनलॉक-3 में सिनेमाघरों को खोलने की सिफारिश की है, हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है।
 चना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने शुक्रवार को CII मीडिया समिति से बात की। खरे के मुताबिक उन्होंने एक अगस्त या फिर 31 अगस्त के आसपास सिनेमाघरों को खोलने की सिफारिश की है। इस पर अंतिम फैसला गृह मंत्रालय लेगा। उन्होंने कहा कि अगर सिनेमाहाल खुलते हैं, तो दो मीटर की सामाजिक दूरी वाले नियम का पालन किया जाएगा। सिनेमाघरों के बंद होने से इन दिनों फिल्में अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज रहो रही हैं। 
अभी के प्लान के मुताबिक सिनेमाघरों में पहली लाइन में एक सीट छोड़कर लोग बैठेंगे, जबकि दूसरी लाइन खाली रहेगी। इसके अलावा थियेटर के बाहर भी सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं संचालकों को सिर्फ 25 फीसदी सीट भरने की इजाजत रहेगी। इसके साथ ही संचालकों को वहां पर सफाई का भी पूरा ध्यान रखना होगा। इस नियम पर मालिकों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी है। उनके मुताबिक 25 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलना बंद रखने से भी बदतर है। पिछले चार महीने से उनका बहुत ज्यादा घाटा हुआ है। 
इसी हफ्ते मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए एक एसओपी तैयार की थी। आईनॉक्स, पीवीआर पिक्चर्स और सिनेपोलिस इंडिया ने कहा कि MAI द्वारा अपने सदस्यों के साथ मिलकर एसओपी का एक सेट विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय और नीति आयोग को इस महीने की शुरुआत में जमा किया गया था। स्वचालित सीट डिस्टेंसिंग के लिए एल्गोरिदम, सिनेमाघरों की नियमित सफाई, लॉबी, रेलिंग और दरवाजे जैसे जगहों के सेनेटाइजेशन के साथ-साथ तापमान स्कैन जैसी मूल बातों को एसओपी में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा जारी किए गए अनलॉक -1 की गाइडलाइन को देखें तो इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि सिनेमाघरों को अनलॉक 3 में खोला जाएगा, जो अगस्त में होने की संभावना है।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


भोपाल l मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटव निकले हैं। आपको बता दें कि दो दिन पहले मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। मंत्री सोमवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे और मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी गए थे। इस दौरान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी लखनऊ में अंतिम संस्कार में उपस्थित थे।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटव निकले हैं। आपको बता दें कि दो दिन पहले मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। मंत्री सोमवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे और मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी गए थे। इस दौरान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी लखनऊ में अंतिम संस्कार में उपस्थित थे।


भोपा में लूट के इरादे से आए बदमाश को मार डाला

मुज़फ्फरनगर l भोपा थानाक्षेत्र में ग्रामीणों ने बदमाश को पीट पीट कर मार डाला। बताया गया है कि बदमाश नगला बुजुर्ग गांव में रंजीत सिंह के मुर्गी फार्म पर लूट के इरादे से आए थे।


प्राप्त सूचना के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग के जंगल में रंजीत पुत्र हरि सिंह सरदार का डेरा व पोल्ट्री फार्म है।


 शुक्रवार देर रात्रि चार-पांच बदमाश रंजीत के पोल्ट्री फार्म पर आए, जहां रंजीत का बेटा गुरकीरत सिंह वह एक नौकर मौजूद था। 


बदमाशों ने जैसे ही पोल्ट्री फार्म पर आने का प्रयास किया।


तो स्वामी ने फोन कर परिजनों को सूचना दे दी, जिस पर परिजनों सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बदमाशों को घेरने का प्रयास किया।


कुछ बदमाश तो फायर करते हुए फरार हो गए, जबकि एक बदमाश ग्रामीणों के हमले और गोली से मौके पर ही ढेर हो गया।


चार करोड़ की फिरौती के लिए अपहृत बच्चा मुठभेड़ में मुक्त

गोंडा। जिले से  शुक्रवार को करनैलगंज कस्बे से किडनैप किए गए व्यवसायी के पोते को शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ता घायल हुए हैं। एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में सवा सात बजे यह सफलता मिली। एडीजी ला एंड आर्डर और एसटीएफ के एसपी मुठभेड़ स्थल पर मौजूद रहे।


जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ रात से ही बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगी थी। सीओ के मुताबिक शनिवार सुबह भौरीगंज रोड पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन सर्विलांस से मिली। एसटीएफ और पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार एक खम्भे से टकरा गई। दो अपहरणकर्ता गाड़ी से भागने लगे। दोनों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाब में पुलिस ने दो बदमाशों को जवाबी फायरिंग में दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी से अपह्रत बच्चे के साथ एक महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों घायल अपहरणकर्ताओं को जिला अस्पताल में भेजा गया है। बच्चे को अभी पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा गया है।


शुक्रवार को करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में कस्बा पुलिस चौकी के पीछे मोहल्ले में रहने वाले गुटखा मसाला  के एक बड़े विक्रेता राजेश कुमार गुप्ता के पांच वर्षीय पौत्र नमो गुप्ता का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बताया जाता है कि एक कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के लिए आए और लोगों का नाम एक कागज पर लिख रहे थे। मोहल्ले में सैनिटाइजेशन कराने व सैनिटाइजर का वितरण करने का झांसा भी दिया। बताया जाता है कि अपहरणकर्ता जब राजेश गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो अपहरण कर्ताओं ने सैनिटाइजर देने की बात कही और 5 वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर यह कहते हुए कि बच्चे को भेज दीजिए गाड़ी से सैनिटाइजर निकाल कर दे देते हैं। इतना कहकर बच्चे के साथ बदमाश निकले और गाड़ी के पास पहुंचते ही बच्चे को गाड़ी में लेकर फरार हो गए।  


शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

चीन और पाक के समान और ठेकों पर पूर्ण प्रतिबंध

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नियमों में संशोधन करते हुए सरकारी कंपनियों में चीन और पाकिस्तान की वस्तुओं, सेवाओं और ठेके पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।


वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि भारत सरकार ने सामान्य वित्तीय नियम (जीएफआर) 2017 में संशोधन किया है। इसके तहत राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत भारत की सीमा से लगे देशों को भारत में किसी ठेके या बोली में भाग लेने से रोकने का अधिकार होगा। नया नियम सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, स्वतंत्र निकाय और सरकारी निजी भागीदारी (पीपीपी) से जुड़ी सभी परियोजनाओं और परियोजनाओं पर लागू होगा जिसमें सरकार वित्तीय मदद करती है।


बयान में कहा गया है कि राज्य सरकारों को भी ऐसा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने दो अलग-अलग आदेश पारित किए। पहले आदेश उन देशों के लिए नियम हैं जिनकी सीमाएं भारत से जुड़ी हैं और जिनके उत्पाद और सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है।


क्वारंटीन सैन्टर में कोरोना संक्रमित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म

नई दिल्‍ली. क्वारंटीन सैन्टर में  कोरोना पॉजिटिव नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दक्षिण दिल्ली के छतरपुर के एक कोविड केयर सेंटर में 14 साल की एक लड़की का इलाज चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, जब लड़की वॉशरूम गई तो एक अन्य कोरोना वायरस रोगी ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. पूरी घटना 15 जुलाई की रात की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि 19 साल के आरोपी ने अपने एक सहयोगी के साथ घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़की और आरोपी झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं. दोनों को अपने परिजनों के साथ कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए लाया गया था. केंद्र के एक अधिकारी के मुताबिक, लड़की ने घटना की जानकारी अपने एक रिश्तेदार को दी जिसका भी इलाज किया जा रहा था. इसके बाद मामले की सूचना आईटीबीपी को दी गई. फिर अधिकारियों को पुलिस को मामले की जानकारी दी.


आढ़ती के बैंक खाते से हैकर ने ऐसे उड़ा लिए 16 लाख रुपये

मुजफ्फरनगर। नई मंडी के सब्जी के आढ़ती को टू जी सिम फोरजी करने का झांसा देकर मोबाइल नंबर से बैंक एकाउंट हैक कर आरोपी ने ने 15.91 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक के मैसेज आने बंद होने के कारण व्यापारी बैंक में पहुंचा तो उसके खाते से पैसा साफ मिला।


शहर के रामलीला टिल्ला निवासी नंदकिशोर सैनी मंडी में सब्जी की आढ़त का काम करता है। नंद किशोर के मोबाइल फोन नंबर पर 11 मई को एक फोन मोबाइल कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह मोबाइल कंपनी से बोल रहा है। आपका मोबाइल फोन टूजी पर है, इसे फोर जी पर करना है। ऐसा नहीं करने पर मोबाइल फोन बंद हो जाएगा। इस नंबर से बैंक खाता अटैच है तो बैंक का नाम बता दें। उसने कंपनी का फोन समझकर बता दिया। तीन-चार दिन बाद मोबाइल नंबर को फोर जी में तब्दील भी करा दिया, लेकिन बैंक के मैसेज आने बंद हो गए। 13 जुलाई को वह जानसठ रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में पहुंचे और खाता चैक किया। पता चला कि खाते से 15 लाख 91 हजार 69 रुपये निकाल लिए गए हैं। नंद किशोर ने बताया कि उसके एकाउंट से पैसा निकाला गया है। उसने इस मामले की मुख्यमंत्री के यहां शिकायत की है। सीएम ऑफिस से जांच साइबर क्राइम के पास पहुंच गई है। साइबर क्राइम ने जांच की तो पता चला कि खाते से तो निकाल लिया गया है, लेकिन एक लाख से ज्यादा रकम होने के कारण बैंक के सर्वर ने पैसा जारी नहीं किया। उनका पैसा बीच में लटक गया है जो पीड़ित पक्ष को 45 दिन की प्रक्रिया के बाद मिल जाएगा। पीड़ित ने इस मामले को लेकर नई मंडी थाने में भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।


बुजुर्ग डॉक्टर पर मौत बनकर ढह गई हवेली

मुजफ्फरनगर। शाहपुर इलाके के गांव पलड़ा में  जर्जर हवेली का मुख्य द्वार अचानक ढहने से मलबे में दबकर वृद्ध डॉक्टर की मौत हो गई।


क्षेत्र के गांव पलड़ा निवासी राजेश सिंघल फिलहाल परिवार के साथ शाहपुर में रहते हैं। गांव के बीच उनके परिवार की पुश्तैनी हवेली है, जो काफी समय से बंद है और उसका मुख्य द्वार काफी जर्जर हालत में था। दो दिन तक लगातार हुई बारिश के चलते जर्जर द्वार आगे की तरफ झुक गया था। बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे गांव निवासी वृद्ध डॉक्टर योगेंद्र कुमार (70) जैसे ही हवेली के सामने से निकले, तभी हवेली का द्वार भरभराकर ढह गया, जिससे योगेंद्र मलबे के नीचे दब गए। हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुुंचे और कड़ी मशक्कत कर मलबे को हटाते हुए उनको बाहर निकाला। गंभीर हालत में वृद्ध को शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने हवेली का शेष भाग भी गिरने की आशंका के चलते उससे सटे घरों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।


जिला प्रशासन का हार्दिक आभार : रविद्र सिंह

टीआर ब्यूरो l 


 मुजफ्फरनगर l जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद मार्केट में covid 19 की रेंडम सैंपलिंग की गई |


जिसके अंतर्गत जिला परिषद बाजार से दुकानदार , गांव देहात से आए फुटकर दवा व्यापारी व कर्मचारी मिलाकर लगभग 72 सैंपल लिए गए|


 इस कार्य के लिए जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन एडीएम अमित सिंह का आभार व्यक्त करती है जो सैंपलिंग के समय स्वयं भी उपस्थित रहे


 


कुट्टी काटने की मशीन में करंट आने से पति-पत्नी की मौत

टीआर ब्यूरो l


बिजनौर| किरतपुर में क्षेत्र के गांव गाजीपुर मे पशुओं को चारा डालने के लिए कुट्टी काटने की मशीन के नीचे से चारा लेने गई महिला मशीन में आए करंट की चपेट में आ गई। कुछ देर बाद महिला को देखने पहुंचा पति भी महिला को उठाने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गया।


करंट लगने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दंपति की मौत से परिवार और पूरा गांव शोक में डूब गया। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुम्हेड़ा में शुक्रवार की सुबह 6 बजे के करीब किसान अरुण कुमार की पत्नी बबीता देवी (45 वर्ष) घर में ही कुट्टी काटने की मशीन के आगे कटा पड़ा चारा पशुओं के खिलाने के लिए लेने गई थी। वह मशीन के पास एकत्र चारा ले रही थी। मशीन की मोटर की ओर जा रहे बिजली के तार से मशीन में करंट उतर रहा था। बिजली का तार दिखाई न देने के कारण महिला बिजली के करंट की चपेट में गई और वहीं पड़ी रही। कुछ समय बाद पति अरुण कुमार (50 वर्ष) पुत्र तेजपाल सिंह ने देखा कि अभी तक उसकी पत्नी बबीता चारा लेकर वापस नहीं आई, तो पति अरुण कुमार मशीन के पास पहुंचा और पत्नी को नीचे लेटे देख वह पकड़कर उठाने लगा। लेकिन पति को यह नहीं पता था कि बिजली के तार भी अब तक उसकी पत्नी के लगे हुए हैं।जैसे ही पति ने पत्नी को उठाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक दंपति के दो बेटियां और एक पुत्र हैं। बेटे तुषार ने उठाकर देखा तो उसके माता पिता करंट की चपेट में आकर मृत पड़े हैं। उसने अन्य परिजनों को बुलाया। दंपती की मौत से पूरा परिवार रिश्तेदार ग्रामीण गमजदा हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


बकरा ईद पर नहीं होगी सामूहिक नमाज शहर कोतवाली में की बैठक

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l आगामी बकरीद को लेकर शहर कोतवाली परिसर में शांति समिति की मीटिंग आयोजित किया। कोरोना काल में बकरीद की नमाज ईदगाह व मजिस्दों पर नहीं होगी। शासन के नियमों का पालन करते हुए सभी अपने घरों में नमाज पढ़ेंगे। शुक्रवार को शहर कोतवाली परिसर में आगामी बकरीद को लेकर गणमान्य लोगों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया व शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने मिटिंग की। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के समय संक्रमण से बचाव के लिए लोग शासन के नियमों का पालन करे। सभी लोग जिला प्रशासन की मदद करते हुए बकरीद की नमाज घरों में बैठकर पढे। मस्जिद व ईदगाह पर नमाज पढने न जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन होने से संक्रमण का खतरा बढ सकता है। सीओ सिटी ने कहना कि बकरों की खरीदारी के लिए इस बार पैंठ नहीं लगेगी। लोग सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करे। न ही नालियों में खून को बहाया जाए। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लोग साम्प्रदायिक सौहार्द्र का परिचय देते हुए एक दूसरे का सम्मान करते हुए ईद का त्यौहार बनाए। प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी देने का कोई प्रयास न करें। सीओ सिटी ने कहा कि नियमों का उल्लघंन करने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मस्जिदों पर फोर्स को तैनात किया जाएगा। इस दौरान बैठक में आए लोगों ने पेयजलापूर्ति निरंतर बनाए रखने की अपील प्रशासन से की।


खतौली में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिए पति व ससुर

टीआर ब्यूरो l


 


 मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली में एक विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पूछताछ के लिए उसके पति व ससुर को हिरासत में ले लिया।


 प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ की आशियाना कालोनी निवासी मइनुदिन ने अपनी पुत्री मुस्कान का विवाह ख़तौली के मोहल्ला सद्दीकनगर निवासी हाजी इमरान के पुत्र शारिक से तीन वर्ष पूर्व किया था। इस दौरान शादी के बाद मुस्कान को शारिक से दो बच्चे भी हुए थे। घटना क्रम के अनुसार पंद्रह दिन पूर्व मुस्कान ने एक बच्चे को अस्पताल में जन्म दिया था। तभी से मुस्कान का उपचार उसकी ससुराल में ही चल रहा था। गुरूवार रात्रि विवाहिता मुस्कान की संगदिग परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिसके बाद शुक्रवार को विवाहिता के ससुराल वाले उसे दफनाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान विवाहिता की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन ख़तौली में विवाहिता की ससुराल में पहुचें जहा परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए विवाहिता की ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी कर आक्रोशित परिजनो को शांत कर विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही कोतवाली पहुचें विवाहिता के परिजनों ने उसकी ससुराल पक्ष पर विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विवाहिता मुस्कान का पति शारिक ससुर हाजी इमरान सास शाहजहां और देवर रोजाना उसके साथ मारपीट करते थे। गुरूवार की रात्रि भी विवाहिता के ससुराल वालों ने एक राय होकर विवाहिता को एक कमरे में बंद कर उसके साथ लाठी डंडो से मारपीट की। आरोप है विवाहिता के पति शारिक ने विवाहिता के पेट पर लात और घुसे से मारपीट की जबकि विवाहिता पंद्रह दिन की जच्चा थी। इसी वजह से विवाहिता को बिलिडिंग होने लगी। मगर विवाहिता के ससुराल वालों ने उसे किसी चिकत्सक को नही दिखाया। जिसकी वजह से विवाहिता की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाहिता मुस्कान की मौत होने के बाद भी उसके पति ने उन्हें कोई सूचना नही दी, बल्कि विवाहिता के शव को चुपचाप दफनाने की तैयारी करने लगे थे। मोहल्लो वालो ने विवाहिता के परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी, जिसके बाद परिजन ख़तौली पहुचें तो विवाहिता के ससुराल वाले परिजनों से अभृता और बदतमीजी करने लगे थे। उधर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर विवाहिता के पति और उसके ससुर को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। वही विवाहिता की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने बताया कि विवाहिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोई कार्यवाही की जायेगी।


 


 


ककरौली थानाध्यक्ष पुलिस लाइन हाज़ीर

टीआर ब्यूरो l 


 मुजफ्फरनगर l एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव  द्वारा थानाध्यक्ष ककरौली विजय बहादुर सिंह को थाना ककरौली पर प्राप्त हो रही शिकायत व अपराध की रोकथाम न करने एवं शिथिल पर्यवेक्षण के लिए तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन स्थानांतरित किया  गया।


उत्तराखंड में 10 दिन के लॉक डाउन की खबर झूठी

टीआर ब्यूरो l


देहरादून l  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 27 जुलाई से 6 अगस्त तक लगाए लॉक डाउन को उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक सिरे से नकार दिया गया है उन्होंने बताया कि यह खबर एक छोटी खबर है जो सोशल मीडिया पर पूर्ण रूप से संचालित की जा रही है l मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इस तरह की कोई भी घोषणा न तो पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ की गई है


जिले में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 19 नए कोरोना के मामले मिले हैंँ इनमें बिजली विभाग के तीन कर्मचारी शामिल हैं।आज ज़िले में कुल 311 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 19 पॉजिटिव आये हैं। इन में से 1 अल्मासपुर, 1 अवध विहार, 1 जिला अस्पताल, 1 खाइखेड़ी (पुरकाजी), 1 लद्धवाला, 1 वहलना, 1 सर्कुलर रोड, 1 जिला जेल, 8 अस्थाई जेल (कवाल) और 3 विद्युत विभाग (नगर पालिका) से हैं। आज 18 मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस 160 हो गये हैं।


 


संजीव बालियान से भाजपा नेताओं को न्याय की उम्मीद

मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से प्रमुख सचिव की एसएसपी के साथ वार्ता के बावजूद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि अब इस मामले का समाधान केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान तथा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के लौटने के बाद ही होगा। डॉक्टर संजीव बालियान के कल यहां लौटने की संभावना है। इसके बाद वे सभी नेता उनसे मिलने की तैयारी कर रहे हैं। अभी तक हुई प्रगति से यह सभी नेता संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। याद रहे कि पार्टी में इसे लेकर काफी उठापटक चल रही है।


यौगिक साइंस में श्रीराम काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई


मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा बी0वाॅक (योगिक साइंस) पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें श्रीराम काॅलेज के बी0वाक0(यौगिक साइंस) के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उत्तम प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 


बी0वाॅक0 (योगिक साइंस) प्रथम सेमेस्टर में 78.42 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रिया चैधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वंही दिकुनाल 77 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान पर तथा इकरा खानम 76.14 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।


बी0वाॅक0 (यौगिक साइंस) तृतीय सेमेस्टर में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कोमल रानी, 80.71 प्रतिशत अंको के साथ सीमा विनोद द्वितीय स्थान पर एवं 78.52 प्रतिशत अंको के साथ मनीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे।


 उत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को देते हुए कहा कि श्रीराम काॅलेज में शिक्षा प्राप्त करना विद्यार्थियों के भविष्य को सॅंवारने के लिये बहुत ही बेहतर शैक्षिक मंच है। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रवक्ताओं के अनुभव एवं मार्गदर्शन ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण सिद्ध हुये है। विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा उच्च स्तरीय पाठय सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी जो अध्ययन करने में भी बहुत उपयोगी सिद्ध हुईं। विद्यार्थियों ने कहा कि संस्थान, विभाग एवं प्रवक्ताओं द्वारा उपलब्ध कराये गये उच्चस्तरीय शैक्षिक संसाधन और मार्गदर्शन के साथ-साथ माता-पिता का पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद ही सफलता का मूल-मंत्र रहा। 


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर विभाग के प्रवक्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि ये गौरवान्वित क्षण है कि शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर रहें हैं। 


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुये कहा कि बी0वाक0(यौगिक साइंस) एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी आज के दौर में विशेष मांग हैं। जहाॅं भविष्य में रोजगार की असीम सम्भावनायें है। भारत में तो आदिकाल से ही योग का महत्व रहा है परन्तु योग के महत्व को देखते हुए आज दुनिया का कोई भी देश इससे अछूता नहीं रहा हैं।


पाठयक्रम प्रभारी भूपेन्द्र कुमार ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली में यदि मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखना है तो नियमित रूप से योग क्रियाओं एवं ध्यान को करना आवश्यक होगा क्योकि वर्तमान में संसार में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुये योग की उपयोगिता को और अधिक बढा दिया है। 


शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि यह संस्था बी0वाॅक(यौगिक साइंस) की शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रवक्ता खेल-कूद एवं योग के क्षेत्र में विद्यार्थियो को सशक्त बनाने के लिये निरन्तर कार्यरत है। जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी परीक्षा मे ंशानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर है जरूरत है तो बस इतनी कि शैक्षिक संस्थान क्षेत्र में विद्यार्थियों को आगे बढने के लिये प्रेरित करे और उनकी क्षमताओं को विकसित कर नवआकार दें। 


इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी, विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, संदीप, अमरदीप, आदि ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।  


जिले में कई न्यायाधीशों के कोर्ट बदले

मुज़फ्फरनगर । जिला न्यायाधीश ने कई न्यायालयों में अधिकारियों के तबादले किए हैं l जिला न्यायाधीश राजीव शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा कि कार्यभार संभालने के साथ यह आदेश प्रभावी होंगे l


भाजपा करेगी बूथों का सत्यापन

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में पार्टी द्वारा पूर्व में गठित समस्त बूथों का सत्यापन किया जाएगा।


 भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं जिला बूथ सत्यापन अभियान के जिला प्रभारी संजय गर्ग ने बताया कि जनपद में पार्टी द्वारा पूर्व में किए गए बूथों के गठन का सत्यापन मंडल स्तर से सेक्टर संयोजको द्वारा बूथ स्तर पर किया जाएगा जिस के संबंध में सभी मंडल प्रभारियों द्वारा मंडलों पर बैठक आयोजित कर सेक्टर संयोजको को समस्त सेक्टर प्रभारियों को किट का वितरण कर दिया गया है सत्यापन कार्यक्रम में सभी सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष को साथ लेकर धरातल पर बूथ समितियों का सत्यापन करेंगे इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो या कोई कार्यकर्ता निष्क्रिय है तो उसकी जगह नए कार्यकर्ता का समायोजन किया जाएगा इस पर कार्य दिनांक 24 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक होना है इसके बाद 1 अगस्त से मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्ष द्वारा उनका निरीक्षण किया जाएगा निरीक्षण उपरांत मंडल अध्यक्ष अपनी संस्तुति सहित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष जी को सौंपा जाएगा इसके बाद सभी समितियां प्रदेश स्तर पर भेजी जाएंगे। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...