मुजफ्फरनगर। नई मंडी के सब्जी के आढ़ती को टू जी सिम फोरजी करने का झांसा देकर मोबाइल नंबर से बैंक एकाउंट हैक कर आरोपी ने ने 15.91 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक के मैसेज आने बंद होने के कारण व्यापारी बैंक में पहुंचा तो उसके खाते से पैसा साफ मिला।
शहर के रामलीला टिल्ला निवासी नंदकिशोर सैनी मंडी में सब्जी की आढ़त का काम करता है। नंद किशोर के मोबाइल फोन नंबर पर 11 मई को एक फोन मोबाइल कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह मोबाइल कंपनी से बोल रहा है। आपका मोबाइल फोन टूजी पर है, इसे फोर जी पर करना है। ऐसा नहीं करने पर मोबाइल फोन बंद हो जाएगा। इस नंबर से बैंक खाता अटैच है तो बैंक का नाम बता दें। उसने कंपनी का फोन समझकर बता दिया। तीन-चार दिन बाद मोबाइल नंबर को फोर जी में तब्दील भी करा दिया, लेकिन बैंक के मैसेज आने बंद हो गए। 13 जुलाई को वह जानसठ रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में पहुंचे और खाता चैक किया। पता चला कि खाते से 15 लाख 91 हजार 69 रुपये निकाल लिए गए हैं। नंद किशोर ने बताया कि उसके एकाउंट से पैसा निकाला गया है। उसने इस मामले की मुख्यमंत्री के यहां शिकायत की है। सीएम ऑफिस से जांच साइबर क्राइम के पास पहुंच गई है। साइबर क्राइम ने जांच की तो पता चला कि खाते से तो निकाल लिया गया है, लेकिन एक लाख से ज्यादा रकम होने के कारण बैंक के सर्वर ने पैसा जारी नहीं किया। उनका पैसा बीच में लटक गया है जो पीड़ित पक्ष को 45 दिन की प्रक्रिया के बाद मिल जाएगा। पीड़ित ने इस मामले को लेकर नई मंडी थाने में भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें