शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

बुजुर्ग डॉक्टर पर मौत बनकर ढह गई हवेली

मुजफ्फरनगर। शाहपुर इलाके के गांव पलड़ा में  जर्जर हवेली का मुख्य द्वार अचानक ढहने से मलबे में दबकर वृद्ध डॉक्टर की मौत हो गई।


क्षेत्र के गांव पलड़ा निवासी राजेश सिंघल फिलहाल परिवार के साथ शाहपुर में रहते हैं। गांव के बीच उनके परिवार की पुश्तैनी हवेली है, जो काफी समय से बंद है और उसका मुख्य द्वार काफी जर्जर हालत में था। दो दिन तक लगातार हुई बारिश के चलते जर्जर द्वार आगे की तरफ झुक गया था। बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे गांव निवासी वृद्ध डॉक्टर योगेंद्र कुमार (70) जैसे ही हवेली के सामने से निकले, तभी हवेली का द्वार भरभराकर ढह गया, जिससे योगेंद्र मलबे के नीचे दब गए। हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुुंचे और कड़ी मशक्कत कर मलबे को हटाते हुए उनको बाहर निकाला। गंभीर हालत में वृद्ध को शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने हवेली का शेष भाग भी गिरने की आशंका के चलते उससे सटे घरों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर राकेश टिकैत का बड़ा बयान बोले मुसलमान को इकट्ठा होना पड़ेगा

  मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कह...