शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

यौगिक साइंस में श्रीराम काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई


मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा बी0वाॅक (योगिक साइंस) पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें श्रीराम काॅलेज के बी0वाक0(यौगिक साइंस) के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उत्तम प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 


बी0वाॅक0 (योगिक साइंस) प्रथम सेमेस्टर में 78.42 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रिया चैधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वंही दिकुनाल 77 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान पर तथा इकरा खानम 76.14 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।


बी0वाॅक0 (यौगिक साइंस) तृतीय सेमेस्टर में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कोमल रानी, 80.71 प्रतिशत अंको के साथ सीमा विनोद द्वितीय स्थान पर एवं 78.52 प्रतिशत अंको के साथ मनीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे।


 उत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को देते हुए कहा कि श्रीराम काॅलेज में शिक्षा प्राप्त करना विद्यार्थियों के भविष्य को सॅंवारने के लिये बहुत ही बेहतर शैक्षिक मंच है। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रवक्ताओं के अनुभव एवं मार्गदर्शन ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण सिद्ध हुये है। विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा उच्च स्तरीय पाठय सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी जो अध्ययन करने में भी बहुत उपयोगी सिद्ध हुईं। विद्यार्थियों ने कहा कि संस्थान, विभाग एवं प्रवक्ताओं द्वारा उपलब्ध कराये गये उच्चस्तरीय शैक्षिक संसाधन और मार्गदर्शन के साथ-साथ माता-पिता का पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद ही सफलता का मूल-मंत्र रहा। 


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर विभाग के प्रवक्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि ये गौरवान्वित क्षण है कि शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर रहें हैं। 


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुये कहा कि बी0वाक0(यौगिक साइंस) एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी आज के दौर में विशेष मांग हैं। जहाॅं भविष्य में रोजगार की असीम सम्भावनायें है। भारत में तो आदिकाल से ही योग का महत्व रहा है परन्तु योग के महत्व को देखते हुए आज दुनिया का कोई भी देश इससे अछूता नहीं रहा हैं।


पाठयक्रम प्रभारी भूपेन्द्र कुमार ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली में यदि मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखना है तो नियमित रूप से योग क्रियाओं एवं ध्यान को करना आवश्यक होगा क्योकि वर्तमान में संसार में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुये योग की उपयोगिता को और अधिक बढा दिया है। 


शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि यह संस्था बी0वाॅक(यौगिक साइंस) की शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रवक्ता खेल-कूद एवं योग के क्षेत्र में विद्यार्थियो को सशक्त बनाने के लिये निरन्तर कार्यरत है। जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी परीक्षा मे ंशानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर है जरूरत है तो बस इतनी कि शैक्षिक संस्थान क्षेत्र में विद्यार्थियों को आगे बढने के लिये प्रेरित करे और उनकी क्षमताओं को विकसित कर नवआकार दें। 


इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी, विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, संदीप, अमरदीप, आदि ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...