बिजनौर। नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घिनौनी हरकत करते हुए कैद हुई है। सीसीटीवी में कैप्चर वीडियो में पहले घर का काम करने आयी महिला गिलास उठाकर उसमें पेशाब करती है। फिर वही पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती नजर आ रही है। वह बीस साल से यहां काम कर रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें