शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

कड़ी सुरक्षा में अग्निवीर सेना भर्ती शुरू


मुजफ्फरनगर। जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती आज शुरू हो गई। भर्ती को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नुमाईस ग्राउण्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा अधिकारीगण के साथ भर्ती स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेस ट्रैक, बेरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास द्वारों की व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। साथ ही अधिकारिगण द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु बनाए गए ड्यूटी प्वाइंट्स को चेक कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, अभ्यर्थियों की सुविधा को प्राथमिकता देने तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।  इसी क्रम में अधिकारीगण द्वारा भर्ती हेतु आए अभ्यर्थियों से संवाद स्थापित किया तथा उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को जानकर उन्हें आश्वस्त किया गया कि भर्ती प्रक्रिया को पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है और सभी व्यवस्थाएँ पर्याप्त रूप से सुनिश्चित कर ली गई हैं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी  राजू कुमार साव सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सफाईकर्मियों के खाते में आएगी सैलरीः16-20 हजार मिलेंगे; 5 लाख तक मुफ्त इलाज

  वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी ने दिवाली से पहले यूपी के सफाईकर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि सफाईकर्मियों को अब सीधे उनके अकाउंट में सैलर...