सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

सफाईकर्मियों के खाते में आएगी सैलरीः16-20 हजार मिलेंगे; 5 लाख तक मुफ्त इलाज

 


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी ने दिवाली से पहले यूपी के सफाईकर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि सफाईकर्मियों को अब सीधे उनके अकाउंट में सैलरी मिलेगी। 16 हजार से लेकर 20 हजार प्रति माह उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा। सीधे खाते में पैसे से अब कोई सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा। सभी सफाईकर्मियों का आयुष्मान कार्ड भी बनेगा। इसकी मदद से वह अपना 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, दीपावली के अवसर पर हम हर स्वच्छता मित्र को, स्वच्छता कर्मी को मिष्ठान वितरण जरूर करें। हर गरीब के घर में भी एक दीया जले, हर गरीब के घर में दीपावली की मिठाई जरूर पहुंचे। दरअसल, सीएम योगी आज 2 दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे हैं। सबसे पहले वह अन्नपूर्णा ऋषिकुल विद्यालय शिवपुर पहुंचे। उन्होंने कहा- आज यहां 250 से ज्यादा बेटियों को सिलाई मशीन दी है। कई छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया गया। अब आज उन्हें लैपटॉप दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सहित कई अन्य जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सहित कई अन्य जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट किया गया है। 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट ज...