मुजफ्फरनगर।आज शाम थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के खादर वाला मैं जाफरीया मस्जिद के सामने रहने वाले अथर अब्बास का 4 वर्षीय पुत्र मौ. सुल्तान की अपने घर के अंदर ही विद्युत के तारों की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
परिजनों को इस बारे में जैसे ही पता चला तो वेआनन-फानन में तुरंत ही घायल करंट की चपेट में आये बच्चे को डाक्टर के यहाँ इलाज हेतु ले गए । जहाँ चिकित्सको ने बच्चे की हालत चिंताजनक बताते हुए मुजफ्फरनगर मैडिकल के लिए रैफर कर दिया। उसे लेकर परिजन जैसे ही बच्चे को अस्पताल पहुंचे तो वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद जैसे ही बच्चे को मृत अवस्था मे लेकर अपने घर पहुंचे तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। और परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मो0 सुल्तान के साथ उसके दो भाई बहन और भी है जिनका अपने भाई की वजह से रो रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें