मुजफ्फरनगर । जानसठ के सपा नेता व सभासद अब्दुल्ला कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए मेरठ की पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ उसके घर पर दबिश दी। पुलिस की दबिश से सपा नेता फरार हो गया पुलिस ने सपा नेता के परिजनों से सख्ती से पूछताछ करते हुए अब्दुल्ला क़ुरैशी को तत्काल थाने पर पेश होने की चेतावनी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा नेता अब्दुल्ला क़ुरैशी पर मेरठ में एक महिला से बलात्कार करने व धमकी देने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज है जिसमे वह काफी समय से पुलिस के हत्थे नही चढ़ पा रहा है। आज अब्दुल्ला कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए मेरठ पुलिस ने उसके घर पर तगड़ी दबिश दी लेकिन पुलिस के दबिश देते ही अब्दुल्ला क़ुरैशी फरार हो गया, सपा नेता पर मेरठ की महिला से बलात्कार व उसको फोन पर धमकी देने की खबर जानसठ में फैलते ही लोगो मे चर्चाएं शुरू हो गयी। नगर के कुछ सपा नेता व कार्यकर्ता सपा नेता के घर पर दबिश की खबर पर विरोध करने के लिए पहुंचे लेकिन जब उनको पता चला कि अब्दुल्ला क़ुरैशी पर महिला से शादी का झांसा देकर बलात्कार व धमकी देने का मुकदमा दर्ज होने पर मेरठ की पुलिस टीम ने दबिश दी है तो सपा कार्यकर्ता नेता चुपचाप चले गए। मेरठ पुलिस ने अब्दुल्ला कुरैशी के फरार होने पर उसके परिजनों को सख्ती से कहा है कि अब्दुल्ला क़ुरैशी को तुरंत मेरठ पुलिस के समक्ष पेश करे वरना उनकी कुर्की की कार्यवाहीअमल में लायी जाएगी। सपा नेता पर आरोपों से तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें