हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में एक महिला से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एक आरोपी की तलाश जारी है।
सूत्रों के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला सिडकुल की एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। जिसका भगवानपुर थाना क्षेत्र के निवासी अनीश अहमद से कथित तौर पर प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताया गया कि शनिवार देर शाम अनीश ने महिला को मिलने के लिए क्षेत्र के ही एक स्कूल में बुलाया था।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि स्कूल जाने से पहले अनीश शराब लेने के लिए सोहलपुर ठेके पर रुका था जहां उसे उसका दोस्त हिमांशु मिला। दोनों के बीच कुछ बात होने के बाद शराब खरीदने के बाद कुछ जरूरी काम बताकर हिमांशु भी उनके साथ स्कूल में पहुंच गया। पीड़िता के अनुसार, स्कूल में पहले से ही तीन लोग मौजूद मिले। आरोप है कि अनीश और उसके दोस्तों ने जमकर शराब पी और जबरन उसे भी शराब पिलायी और फिर आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे स्कूल में ही बदहवास छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने इसकी सूचना रात करीब 2:48 बजे पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष पीरान कलियर रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता को रेस्क्यू कर मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया। पीड़िता की तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर नामजद आरोपी अनीश अहमद, हिमांशु, रजत और नीरज निवासी पीरान कलियर को गिरफ्तार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें