शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

कुट्टी काटने की मशीन में करंट आने से पति-पत्नी की मौत

टीआर ब्यूरो l


बिजनौर| किरतपुर में क्षेत्र के गांव गाजीपुर मे पशुओं को चारा डालने के लिए कुट्टी काटने की मशीन के नीचे से चारा लेने गई महिला मशीन में आए करंट की चपेट में आ गई। कुछ देर बाद महिला को देखने पहुंचा पति भी महिला को उठाने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गया।


करंट लगने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दंपति की मौत से परिवार और पूरा गांव शोक में डूब गया। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुम्हेड़ा में शुक्रवार की सुबह 6 बजे के करीब किसान अरुण कुमार की पत्नी बबीता देवी (45 वर्ष) घर में ही कुट्टी काटने की मशीन के आगे कटा पड़ा चारा पशुओं के खिलाने के लिए लेने गई थी। वह मशीन के पास एकत्र चारा ले रही थी। मशीन की मोटर की ओर जा रहे बिजली के तार से मशीन में करंट उतर रहा था। बिजली का तार दिखाई न देने के कारण महिला बिजली के करंट की चपेट में गई और वहीं पड़ी रही। कुछ समय बाद पति अरुण कुमार (50 वर्ष) पुत्र तेजपाल सिंह ने देखा कि अभी तक उसकी पत्नी बबीता चारा लेकर वापस नहीं आई, तो पति अरुण कुमार मशीन के पास पहुंचा और पत्नी को नीचे लेटे देख वह पकड़कर उठाने लगा। लेकिन पति को यह नहीं पता था कि बिजली के तार भी अब तक उसकी पत्नी के लगे हुए हैं।जैसे ही पति ने पत्नी को उठाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक दंपति के दो बेटियां और एक पुत्र हैं। बेटे तुषार ने उठाकर देखा तो उसके माता पिता करंट की चपेट में आकर मृत पड़े हैं। उसने अन्य परिजनों को बुलाया। दंपती की मौत से पूरा परिवार रिश्तेदार ग्रामीण गमजदा हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता

लखीमपुर। व्यवस्था का शिकार एक पिता अपने नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता ने रोते हुए बताया कि प्राइवेट अस्पताल के ड...