रविवार, 26 जुलाई 2020

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का विरोध एक्सप्रेस वे पर धरना

मेरठ । मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे में भोजपुर में किसानों का धरना जारी है । किसानों ने कहा कि अब वे लोग आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। प्रशासन या तो डासना देहात की तरह 8500 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दे, अन्यथा आंदोलन के लिए तैयार रहे।


भोजपुर में किसानों की महापंचायत हुई थी, इसमें प्रशासन की ओर से गाजियाबाद के एडीएम प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया था कि मंगलवार को डीएम से वार्ता कराकर रास्ता निकाल लिया जाएगा, लेकिन किसानों ने धरना जारी रखने की बात कही थी। इसके तहत शनिवार को भी किसानों का धरना जारी रहा। किसान नेता सतीश राठी, राजकुमार दहिया ने कहा कि वे डासना देहात की तरह मुआवजा लेकर रहेंगे, भले ही इसके लिए आर-पार की लड़ाई ही लड़नी क्यों न पड़े। मंगलवार को डीएम से सीधी वार्ता की जाएगी। एक समान मुआवजा तय हुआ तो ठीक, अन्यथा आंदोलन का ऐलान कर दिया जाएगा। फिलहाल सोमवार तक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चलता रहेगा। धरने में शनिवार को बबलु गुर्जर, पवन गुर्जर सहित दर्जनों लोग शामिल रहे। उधर, एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि आंदोलन और बारिश से कार्य प्रभावित हो रहा है। वैसे सारी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। अब प्रशासन के स्तर से ही रास्ता निकाला जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

24 घंटे छापेमारी को रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत

नकली दवा रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं, 11 राज्यों में फैला आगरा . स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) और ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में नक...