नई दिल्ली। देशभर में पिछले चार महीनों से बंद सिनेमाघर अब अगस्त में खुल सकते हैं, हालांकि कोरोना के कहर को देखते हुए उसमें कई बदलाव किए गए हैं। इसके लिए एसओपी भी तैयार हो गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से अनलॉक-3 में सिनेमाघरों को खोलने की सिफारिश की है, हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है।
चना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने शुक्रवार को CII मीडिया समिति से बात की। खरे के मुताबिक उन्होंने एक अगस्त या फिर 31 अगस्त के आसपास सिनेमाघरों को खोलने की सिफारिश की है। इस पर अंतिम फैसला गृह मंत्रालय लेगा। उन्होंने कहा कि अगर सिनेमाहाल खुलते हैं, तो दो मीटर की सामाजिक दूरी वाले नियम का पालन किया जाएगा। सिनेमाघरों के बंद होने से इन दिनों फिल्में अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज रहो रही हैं।
अभी के प्लान के मुताबिक सिनेमाघरों में पहली लाइन में एक सीट छोड़कर लोग बैठेंगे, जबकि दूसरी लाइन खाली रहेगी। इसके अलावा थियेटर के बाहर भी सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं संचालकों को सिर्फ 25 फीसदी सीट भरने की इजाजत रहेगी। इसके साथ ही संचालकों को वहां पर सफाई का भी पूरा ध्यान रखना होगा। इस नियम पर मालिकों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी है। उनके मुताबिक 25 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलना बंद रखने से भी बदतर है। पिछले चार महीने से उनका बहुत ज्यादा घाटा हुआ है।
इसी हफ्ते मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए एक एसओपी तैयार की थी। आईनॉक्स, पीवीआर पिक्चर्स और सिनेपोलिस इंडिया ने कहा कि MAI द्वारा अपने सदस्यों के साथ मिलकर एसओपी का एक सेट विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय और नीति आयोग को इस महीने की शुरुआत में जमा किया गया था। स्वचालित सीट डिस्टेंसिंग के लिए एल्गोरिदम, सिनेमाघरों की नियमित सफाई, लॉबी, रेलिंग और दरवाजे जैसे जगहों के सेनेटाइजेशन के साथ-साथ तापमान स्कैन जैसी मूल बातों को एसओपी में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा जारी किए गए अनलॉक -1 की गाइडलाइन को देखें तो इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि सिनेमाघरों को अनलॉक 3 में खोला जाएगा, जो अगस्त में होने की संभावना है।
शनिवार, 25 जुलाई 2020
अनलॉक-3 अगस्त में खुल सकते हैं सिनेमाघर
Featured Post
मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद
सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें