सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद मे जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सर्वप्रथम पुलिस के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया उसके तत्पश्चात किसान भवन में उन्होंने माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष का भूमि पूजन किया साथ ही किसान संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं आज किसान आंदोलन की जन्मभूमि सिसौली में खड़ा हूं जब जब देश के किसान पर आपत्ति की स्थिति आई इस धरती ने उसका डटकर मुकाबला किया मेरा परिवार सदैव आपके साथ रहेगा समाज के सभी जिम्मेदार व्यक्तियों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत जी ने कहा कि हमें आशा है कि आप किसान हितों को ध्यान में रखते हुए बेहतर नीतिगत फैसला लेंगे जिससे किसानों का भला हो सके साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जी ने जम्मू कश्मीर के किसानों की समस्याओं का एक ज्ञापन उपमुख्यमंत्री जी को सौंपा। आज के किसान संवाद का संचालन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव योगेश शर्मा जी ने किया व अध्यक्षता सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान जी ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें