मुज़फ्फरनगर । बुढ़ाना में स्वर्गीय श्री मोनू खटीक के दुःखद निधन के उपरांत आयोजित शोक सभा एवं रस्म तेहरवीं में मंत्री कपिल देव अग्रवाल मंत्री दिनेश खटीक पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सम्मिलित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में परिवार को विश्वास दिलाया कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्याय अवश्य दिलाया जाएगा। साथ ही, परिवार को हर संभव सहायता व सहयोग प्रदान करने का संकल्प भी दोहराया।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें