रविवार, 24 अगस्त 2025

बिहार में राहुल गांधी को पकड़कर जबरन चुम्मा ले लिया

 


पूर्णिया । राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने आज पूर्णिया में बुलेट चलाई। इसी दौरान एक युवक ने भीड़ में से आकर राहुल गांधी का चुम्मा ले लिया। 

राहुल गांधी जो बुलेट चला रहे थे, उसके पीछे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे दिखे। राहुल गांधी ने 2 किमी तक बुलेट चलाई। इस दौरान उनका एक समर्थक अचानक से सामने आ गया। राहुल कुछ समझ पाते इससे पहले उसने चुम्मा यानि किस ले लिया। तबतक सिक्योरिटी गार्ड पहुंच गए और उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। 

वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बुलेट पर नजर आए। उनके पीछे बॉडीगार्ड था। यात्रा में तेजस्वी यादव के साथ-साथ मुकेश सहनी, माले नेता दीपांकर भट्‌टाचार्य के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद हैं। पूर्णिया से अररिया जाने के दौरान जलालगढ़ ब्लॉक में राहुल गांधी ने ढाबे पर रुककर चाय पी। 26 अगस्त को प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर आगरा की नकली दवाइयों की आग पहुँची जिला परिषद मार्केट, छापेमारी

 मुज़फ्फरनगर । जिला परिषद मार्केट में ड्रग्स विभाग के अधिकारियों की छापेमारी, सहारनपुर से असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर मु...