मथुरा. उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बढ़ रहे हैं कि सशस्त्र बदमाशों ने डिप्टी कलेक्टर के आवास पर जाकर धमकी दी है कि समय पूरा हो गया है. जल्दी ही निपटा देंगे. मामले में अब डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उधर मामले में सदर बाजार थाने में 4 अज्ञात राइफलधारी और 1 पिस्टल धारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.
मामला थाना सदर बाजार इलाके का है. 24 जुलाई को डीएम को लिखे पत्र में डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने लिखा है कि अभी रात 9.20 बजे मेरे सरकारी आवास बी-13, ऑफीसर्स कॉलोनी के बाहर फॉच्र्यूनर कार पर सवार होकर 4 रायफलधारी और एक पिस्टल धारक आए. उन्होंने होमगार्ड विपिन व भूरी सिंह से पूछा कि डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय इसी में रहता है. उसको खबर कर देना कि उसका समय पूरा हो गया है. उसे जल्दी ही निपटा देंगे या समझा दो कि जिला मजिस्ट्रेट के कहने पर दुकानें गिराने, ग्राम सभा व सरकारी संपत्तियों से कब्जे हटाने का काम तुरंत छोड़ दें. वरना खैर नहीं. यह धमकी देकर मेरे आवास से अपनी फॉच्र्यूनर गाड़ी लेकर वे फरार हो गए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें