लखनऊ । विकास दुबे का एक व्हाट्सएप चैट भी वायरल हुआ है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि इस चैट से खुलासा हुआ है कि विकास एक विधायक के संपर्क में था। कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद फरारी के समय विधायक से 20 लाख रुपए मांगे थे। इसके साथ ही काला-कोट पैंट का इंतजाम करने को कहा था। बताया जा रहा है कि विकास वकील की ड्रेस में कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा था।
वायरल चैटमें विकास ने अपने एक नजदीकी को व्हाट्सएप पर कहा था कि बस तुम हाजी के पास चले जाओ सब मैनेज कर देगा। इसके बाद विधायक का मोबाइल नंबर भी व्हाट्सएप पर भेजा। इसके बाद चैटिंग में ही विकास के नजदीकी ने कहा कि विधायक जी फोन नहीं उठा रहे हैं। आईसीयू से आए हैं परसो उनकी तबियत खराब है। घर बैठे मदद करने की बात पर सिर्फ वकील की ड्रेस काला कोट-पैंट का इंतजाम करने की बात कही। ग्वालियर या बनारस कहां भेजना है सब इंतजाम हो जाएगा। विकास का सपा विधायक कनेक्शन सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी है। व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट को जांच में शामिल किया गया है। इसके साथ ही स्क्रीन शॉट की सत्यता की भी जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें