मुजफ्फरनगर । जिले में आज 19 नए कोरोना के मामले मिले हैंँ इनमें बिजली विभाग के तीन कर्मचारी शामिल हैं।आज ज़िले में कुल 311 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 19 पॉजिटिव आये हैं। इन में से 1 अल्मासपुर, 1 अवध विहार, 1 जिला अस्पताल, 1 खाइखेड़ी (पुरकाजी), 1 लद्धवाला, 1 वहलना, 1 सर्कुलर रोड, 1 जिला जेल, 8 अस्थाई जेल (कवाल) और 3 विद्युत विभाग (नगर पालिका) से हैं। आज 18 मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस 160 हो गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें