शनिवार, 25 जुलाई 2020

भोपा में लूट के इरादे से आए बदमाश को मार डाला

मुज़फ्फरनगर l भोपा थानाक्षेत्र में ग्रामीणों ने बदमाश को पीट पीट कर मार डाला। बताया गया है कि बदमाश नगला बुजुर्ग गांव में रंजीत सिंह के मुर्गी फार्म पर लूट के इरादे से आए थे।


प्राप्त सूचना के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग के जंगल में रंजीत पुत्र हरि सिंह सरदार का डेरा व पोल्ट्री फार्म है।


 शुक्रवार देर रात्रि चार-पांच बदमाश रंजीत के पोल्ट्री फार्म पर आए, जहां रंजीत का बेटा गुरकीरत सिंह वह एक नौकर मौजूद था। 


बदमाशों ने जैसे ही पोल्ट्री फार्म पर आने का प्रयास किया।


तो स्वामी ने फोन कर परिजनों को सूचना दे दी, जिस पर परिजनों सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बदमाशों को घेरने का प्रयास किया।


कुछ बदमाश तो फायर करते हुए फरार हो गए, जबकि एक बदमाश ग्रामीणों के हमले और गोली से मौके पर ही ढेर हो गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...