शनिवार, 25 जुलाई 2020

गांधी काॅलोनी में मिले तीन कोरोना पाॅजिटिव कोविड अस्पताल पहुंचाए


 मुजफ्फरनगर। शहर के  गांधी काॅलोनी में कोरोना पाॅजिटिव मिले तीन लोगों को आज कोविड अस्पताल पहुंचा दिया गया। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में डयूटी देने वाली एक नर्स भी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला अस्पताल में हडकंप है।  सात दिन पूर्व नर्स का कोरोना सैंपल निगेटिव आया था। वह अपनी डयूटी पर एक दिन छोडकर मेरठ से आती है। आशंका जताई जा रही है कि उसे संक्रमण मेरठ से यात्रा के दौरान मिला है। इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक अन्य महिला भी कोरोना पाॅजिटिव मिली है।
 चिकित्सकों ने बताया कि नर्स का कोरोना सैंपल सात दिन पूर्व निगेटिव मिला था। इसके बाद आइसोलेशन वार्ड में छह दिन से कोई मरीज भर्ती नही था। गुरुवार को दो मरीज संदिग्ध लक्षण के कारण भर्ती किए गए थे लेकिन गुरुवार को उक्त नर्स की डयूटी नही थी। वह शुक्रवार को   डयूटी पर आई तो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक महिला को सांस लेने में कठिनाई आने लगी। इस महिला का कोरोना सैंपल लेने को टीम आई तो नर्स ने भी अपना सैंपल जांच को दिया। नर्स व उक्त महिला मरीज दोनों ही कोरोना संक्रमित पाई गई। दोनों को कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इश्क में लुट गई आबरू, प्रेमी ने तीन दोस्तों के किया गैंगरेप

हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में एक महिला से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्ता...