शनिवार, 25 जुलाई 2020

पंडित राजबल शर्मा की स्मृति में वृक्षारोपण

 मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. राजबल शर्मा की स्मृति में आज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र बरवाला के नेतृत्व में गांव किनौनी वृक्षारोपण किया गया और फलदार पौधे लगाए गए। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा के पिताजी व सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के ससुर पंडित राजबल शर्मा का कुछ दिन पहले ही बीमारी के कारण निधन हो गया था । आज गांव किनौनी में उनके पैतृक आवास पर ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चौ. सतेन्द्र सिंह बालियान, प्रधान बरवाला के नेतृत्व में दर्जनों प्रधान शोक श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे, जहां पर पंडित राजबल शर्मा की याद में जामुन का पौधा भी लगाया। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि उनके पिताजी को जामुन बहुत पसंद थे, इसलिए जामुन का पौधा लगाया गया है। पंडित श्री भगवान शर्मा ने बताया कि आगामी 31 जुलाई, शुक्रवार को उनके पिताजी की तेरहवीं गांव किनौनी में ही पैतृक आवास पर होगी, जिसमें प्रात: 9 बजे हवन होगा और फिर उसके बाद दोपहर 2 बजे तक सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र बरवाला, बल सिंह पीनना, देवेंद्र प्रधान, करणसिंह, जयभगवान शर्मा, मांगेराम शर्मा, देवेंद्र प्रधान किनौनी, रामभजन शर्मा, देवेंद्र सिंह, बीरपाल सिंह, रजनीश गौतम, लक्की शर्मा, वर्णित शर्मा आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इश्क में लुट गई आबरू, प्रेमी ने तीन दोस्तों के किया गैंगरेप

हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में एक महिला से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्ता...