मुजफ्फरनगर । पीस लाईब्रेरी स्थल पर शापिंग कांप्लेक्स बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसकी लीज को पालिका बोर्ड ने निरस्त कर दिया है। बोर्ड ने पीस लाईब्रेरी की लीज को बढाने की स्वीकृति नहीं दी है। जिस कारण पीस लाईब्रेरी पर अब नगर पालिका का मालिकाना हक हो गया है। पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन द्वारा अनुबंध के अनुसार 1 रुपए प्रति वर्ष लीज शुल्क का भुगतान भी नगर पालिका को नहीं किया गया है। अब नगर पालिका यहां पर अंडर ग्राउंड पार्किंग, बहुमंजिला लिफ्ट युक्त आधुनिक कॉम्पलैक्स और आधुनिक कम्प्यूटराईज लाईब्रेरी का निर्माण कराएगी। तत्कालीन सिटी बोर्ड द्वारा नगरवासियों के लिए पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन को लाईब्रेरी हेतु 5104 वर्ग फुट भूमि लीज पर दी दी गई थी। जिसका अनुबंध म्युनिसिपल बोर्ड मुजफ्फरनगर व पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन के मध्य 13 फरवरी 1941 को तहरीर हुआ था। अनुबंध के अनुसार पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन को 5104 वर्ग फुट भूमि 1 रुपए वार्षिक की दर से लीज की गई थी। पालिका ने पीस लाईब्रेरी व इसके पीछे के पालिका क्वार्टर, नेहरू चिकित्सालय में खाली पडी पालिका भूमि समस्त भूमि को सम्मिलित करते हुए जनहितार्थ अन्डर ग्राउंड पार्किंग स्थल, बहुमंजिला लिफ्ट युक्त आधुनिक कॉम्पलैक्स और आधुनिक कम्प्यूटराईज लाईब्रेरी का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव 16 जनवरी 2019 में हुई बोर्ड बैठक प्रस्ताव संख्या 62 स्वीकार किया गया। इसके बाद पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन के सैकेट्री सुशील कुमार को 15 दिन की अवधि में खाली करने के लिए पत्र भेजा गया। लेकिन उनके द्वारा पीस लाईब्रेरी खाली न करते हुए पत्राचार ही किया गया। लाईब्रेरी का रखरखा सहीं प्रकार से न होने के कारण बिल्डिंग जर्जर हालत में है। कभी भी गिर सकती है। पालिका बोर्ड ने पीस लाईब्रेरी की लीज को निरस्त कर दिया है। नये निर्माण के लिए अब इसका ध्वस्तिकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।
शनिवार, 25 जुलाई 2020
पीस लाइब्रेरी पर शापिंग कांप्लेक्स का रास्ता साफ
Featured Post
इश्क में लुट गई आबरू, प्रेमी ने तीन दोस्तों के किया गैंगरेप
हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में एक महिला से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्ता...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें