शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

खतौली में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिए पति व ससुर

टीआर ब्यूरो l


 


 मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली में एक विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पूछताछ के लिए उसके पति व ससुर को हिरासत में ले लिया।


 प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ की आशियाना कालोनी निवासी मइनुदिन ने अपनी पुत्री मुस्कान का विवाह ख़तौली के मोहल्ला सद्दीकनगर निवासी हाजी इमरान के पुत्र शारिक से तीन वर्ष पूर्व किया था। इस दौरान शादी के बाद मुस्कान को शारिक से दो बच्चे भी हुए थे। घटना क्रम के अनुसार पंद्रह दिन पूर्व मुस्कान ने एक बच्चे को अस्पताल में जन्म दिया था। तभी से मुस्कान का उपचार उसकी ससुराल में ही चल रहा था। गुरूवार रात्रि विवाहिता मुस्कान की संगदिग परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिसके बाद शुक्रवार को विवाहिता के ससुराल वाले उसे दफनाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान विवाहिता की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन ख़तौली में विवाहिता की ससुराल में पहुचें जहा परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए विवाहिता की ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी कर आक्रोशित परिजनो को शांत कर विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही कोतवाली पहुचें विवाहिता के परिजनों ने उसकी ससुराल पक्ष पर विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विवाहिता मुस्कान का पति शारिक ससुर हाजी इमरान सास शाहजहां और देवर रोजाना उसके साथ मारपीट करते थे। गुरूवार की रात्रि भी विवाहिता के ससुराल वालों ने एक राय होकर विवाहिता को एक कमरे में बंद कर उसके साथ लाठी डंडो से मारपीट की। आरोप है विवाहिता के पति शारिक ने विवाहिता के पेट पर लात और घुसे से मारपीट की जबकि विवाहिता पंद्रह दिन की जच्चा थी। इसी वजह से विवाहिता को बिलिडिंग होने लगी। मगर विवाहिता के ससुराल वालों ने उसे किसी चिकत्सक को नही दिखाया। जिसकी वजह से विवाहिता की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाहिता मुस्कान की मौत होने के बाद भी उसके पति ने उन्हें कोई सूचना नही दी, बल्कि विवाहिता के शव को चुपचाप दफनाने की तैयारी करने लगे थे। मोहल्लो वालो ने विवाहिता के परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी, जिसके बाद परिजन ख़तौली पहुचें तो विवाहिता के ससुराल वाले परिजनों से अभृता और बदतमीजी करने लगे थे। उधर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर विवाहिता के पति और उसके ससुर को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। वही विवाहिता की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने बताया कि विवाहिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोई कार्यवाही की जायेगी।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लिव इन रिलेशनशिप के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

  मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को क्रांतिसेना व शिवसेना की जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम चौधरी के नेतृत्व मे भारी संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर उतर...