शनिवार, 25 जुलाई 2020

शहर के कई इलाकों में रविवार को बिजली रहेगी बंद

 


मुज़फ्फरनगर। रविवार को भी मुज़फ्फरनगर शहर से जुड़े कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। अधीक्षण अभियंता आर.डी.सिंह और अधिशासी अभियंता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि सुबह 7 बजे से शहर से जुड़े कई बिजली घरों में काम कराया जाएगा जिससे 7 से 8 तक इंदिरा कॉलोनी, जनक पुरी, एकता विहार,रामपुरी, मदीना कॉलोनी, रूडकी रोड और रामपुर तिराहा की बिजली बंद रहेगी इस अवधि में रूडकी रोड,सूजडू, सिल्वरटोन,पेपर मिल और सिद्धबली फीडर भी बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद 8 बजे से गाँधी कॉलोनी,नुमाइश कैम्प,पचेंडा रोड,ट्रांसपोर्ट नगर,जिला अस्पताल,जिला अदालत फीडर से जुड़े इलाके में बिजली बाधित रहेगी। ये कम से कम 9 बजे तक बाधित रहने की सम्भावना है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इश्क में लुट गई आबरू, प्रेमी ने तीन दोस्तों के किया गैंगरेप

हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में एक महिला से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्ता...