मुज़फ्फरनगर। रविवार को भी मुज़फ्फरनगर शहर से जुड़े कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। अधीक्षण अभियंता आर.डी.सिंह और अधिशासी अभियंता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि सुबह 7 बजे से शहर से जुड़े कई बिजली घरों में काम कराया जाएगा जिससे 7 से 8 तक इंदिरा कॉलोनी, जनक पुरी, एकता विहार,रामपुरी, मदीना कॉलोनी, रूडकी रोड और रामपुर तिराहा की बिजली बंद रहेगी इस अवधि में रूडकी रोड,सूजडू, सिल्वरटोन,पेपर मिल और सिद्धबली फीडर भी बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद 8 बजे से गाँधी कॉलोनी,नुमाइश कैम्प,पचेंडा रोड,ट्रांसपोर्ट नगर,जिला अस्पताल,जिला अदालत फीडर से जुड़े इलाके में बिजली बाधित रहेगी। ये कम से कम 9 बजे तक बाधित रहने की सम्भावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें