रविवार, 26 जुलाई 2020

पुलिस देख पेटीकोट का बना लिया मास्क


दामोह।  एक युवक बिना मास्क के बाजार में खरीदारी करते हुए दिखा। पुलिस ने युवक से जैसे ही बिना मास्क के घूमने पर जुर्माने की बात कही तो उसने अपने बैग में से पत्नी के लिए खरीदा 'पेटीकोट' निकाला और नाड़े से मुंह पर बांध लिया। जिससे चेकिंग करते पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।


दरअसल, युवक का कहना है कि उसके पास मास्क नहीं था और चालान से बचना था। तो उसने बैग में रखा पत्नी का पेटीकोट ही मुंह पर बांध लिया। आपको बता दें कि लोग चालान से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं। लोग मास्क के अलावा कई तरह के कपड़े को मास्क बनाकर कोरोना संक्रमण और चालान से बचने के लिए उपयोग कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...