मंगलवार, 31 मार्च 2020

मुजफफरनगर के सभी 25 लोग दिल्ली में

मुजफफरनगर। डीजीपी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, गाजियाबाद से छह, बिजनौर से 12, मुजफफरनगर से 28, सहारनपुर से 7, बागपत से 4, मेरठ से 8, हापुड़ से 2 और शामली से 3 जमाती निजामुददीन मरकज में गए थे। मुजफफरनगर के सभी 25 लोग दिल्ली में हैं। मेरठ जोन के आठ जिलों से 70 जमाती दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में गए थे, जहां से देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस फैला है। इस खुलासे के बाद अब निजामुद्दीन से लौटने वाले जमातियों की तलाश शुरू हो गई है। मेरठ और शामली में ऐसे दो युवकों को पुलिस ने घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया है। बाकी की लोकेशन निकाली जा रही है।
मुजफफरनगर के सभी 25 लोग दिल्ली में हैं। इन्हें दिल्ली में क्वारंटाइन कर दिया गया। बागपत के तीन लोग दिल्ली गए थे, जिनकी लोकेशन पुलिस ट्रेस कर रही है। शामली में निजामुददीन से लौटे एक जमाती को पुलिस ने घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया है। जबकि दो जिले से बाहर बताए जा रहे हैं। सहारनपुर से दिल्ली गए सातों लोग की लोकेशन जिले में नहीं है। पुलिस मान रही है कि वे अभी दिल्ली में हो सकते हैं। बिजनौर में निजामुद्दीन से लौटे चार लोग जनपद में हैं, जिन्हें पुलिस ढूंढने के प्रयास कर रही है। हापुड़ के दोनों जमाती अभी दिल्ली में ही हैं। सरधना, मवाना और परीक्षितगढ़ से आठ लोग निजामुद्दीन मरकज गए थे। सरधना का एक जमाती लौट आया जो घर पर मौजूद मिला। उसे घर पर ही स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। एसएसपी ने बताया कि सरधना और मवाना में विदेश से आए 19 जमातियों के मोबाइल की लोकेशन निकाली जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि कहीं वे निजामुददीन मरकज से तो नहीं आए थे। 


संदिग्धो को घरों में एकांतवास के साथ चिपकाये स्टिकर

मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशाशन द्वारा चिन्हित व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए उनके घर पर होम क्वारंटाइन के स्टीकर भी लगाए गए हैं।


प्रशासन के अनुसार जिले के 28 लोग निजामुद्दीन मरकज में ही क्वारेंटाइन में रखे गए हैं, जबकि आज जिले में चले अभियान में 190 बाहरी जमाती सामने आने के बाद उन्हें संबंधित मस्जिदों में ही क्वारंटाइन किया गया है। होम क्वारंटाइन में संबंधित व्यक्ति को 14 दिनों तक अपने घर पर ही रहना है एवं किसी से संपर्क में नही आना है। ये उनकी अपनी एवं सभी गांव/नगरवासी एवं उनके परिवार की सेहत एवं सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। एसएसपी ने कहा कि के लिए जरूरी हैं कि जिम्मेदार नागरिक की तरह हम सभी भी ये ध्यान रखें कि हमारे आस पास होम क्वारंटाइन होने वाले व्यक्ति (जिनके घर ये स्टीकर लगा हो) बाहर न आएं। यदि होम क्वारंटाइन का कोई उल्लंघन करता है तो तत्काल पुलिस को 112 पर सूचना दें ।


11 लाख 60 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूला

मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के दौरान 11 लाख 60 हजार 100 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है। जनपद  में लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 का उल्लंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद   में 826 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-144 का उल्लंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 155 अभियोग दजज़् किये गए है। जनपद मुजफ़्फरनगर में 4902 वाहनों का चालान किया गया है ।


14 दिनों तक घर नहीं जा सकेंगे

मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के बाद आनन-फानन में दूसरे राज्यों से अपने घरों को निकले मजदूर अपने जिले में पहुंचने के बाद भी 14 दिनों तक घर नहीं जा सकेंगे। पहले तो इन्हें जिला मुख्यालय पर बने क्वारंटाइन सेंटर में ही रोका जाएगा। यदि किसी तरह गांव पहुंच गए तो वहां पर भी अपने घर नहीं रह सकेंगे। गांवों में भी ऐसे लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं। गांव के प्रधान और पंचायत सचिव ऐसे लोगों के रहने और खाने पीने का प्रबंध करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में पहुंचकर ऐसे लोगों की जांच करेगी। 14 दिनों तक अलग-थलग रहने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ घोषित किए जाने के बाद ही ऐसे लोग अपने घरों में जा सकेंगे। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि दूसरे राज्यों व विदेश से आने वाले लोगों की तलाश में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की भी मदद लें।
दिल्ली से आनन फानन में बड़ी तादाद में प्रदेश लौटे मजदूरों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि जो भी राज्य में आए हैं या पहले से हैं उनकी पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उन्हें भोजन, पानी, दवा देंगे। ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि ऐसे लोगों के कारण बाकी लोगों के स्वास्थ्य को कोई खतरा ना हो। वहीं मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को यह निर्देशित किया है कि अन्य जिलों से लौटने वाले लोगों को क्वारंटाइन में रखा जाए। क्वारंटाइन के दौरान उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जाए और खाने पीने का इंतजाम किया जाए। इन निर्देशों के बाद ग्रामीण स्तर तक काम शुरू हो गया है।


गुड़मंडी में गुड़ की आवक शुरू 

मुजफ्फर नगर। लॉक डाउन के कारण पिछले छह दिनों से बंद देश की सबसे बड़ी गुड़मंडी में गुड़ का कारोबार हुआ लेकिन लेबर कम आई। 
देश की सबसे बड़ी गुड़ मंडी में गुड़ कारोबार लॉक डाउन के कारण बंद होने से कोल्हुओं के बंद होने की स्थिति बन गई थी। कोल्हू संचालकों का कहना था कि उनके पास गुड़ का स्टॉक हो गया है। जब तक यह स्टॉक नही बिकेगा तब तक वह आगे गन्ना नही खरीद पाएंगे। दूसरी ओ गुड़ खांडसारी ग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल का तर्क था कि गुड़ मंडी शुरू करने पर सोशल डिस्टैंस बनाना मुश्किल होगा। इससे कोरोना की चेन बन सकती है जबकि भाजपा समर्थक मंडी के सचिव श्याम सिंह सैनी, भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, नवीन मंडी व्यापार संघ के संजय मिश्रा आदि गुड़ मंडी शुरू कराने के पक्षधर थे। इसी कारण सोमवार की रात में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल, मंत्री श्याम सिंह सैनी, पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ व्यापारी हरिशंकर मूंधडा आदि की सहमति से मंडी को मंगलवार से खोलने का निर्णय हुआ था। हालांकि मंडी समिति सचिव पर बिना किसी रिकार्ड के अंधाधुंध पास बनाने के आरोप भी लग रहे हैं। मंडी में कारोबार शुरू होने पर आज पहले ही दिन आठ हजार मन गुड़ की आवक हुई। फैडरेशन ऑफ गुड़ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अरूण खंडेलवाल, प्रमुख व्यापारी अचिंत मित्तल, संजय मिश्रा आदि ने गुड़ की खरीद की। पहले दिन दोपहर तक ही मंडी में आया गुड़ बिक गया। हालांकि अधिकांश गुड़ कोल्ड स्टोर में भंडारण के लिए खरीदा गया। जबकि एक दो मोटर राजस्थान के लिए भी लदान हुआ।


जमा खोरी और मुनाफा खोरी ऐसे रोकेगा प्रशासन

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर जनपद में नोवेल कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के दृष्टिगत हुए लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा टीम गठित की गई है। टीम के प्रभारी अधिकारी संयुक्त रूप से डिप्टी कमिश्नर,राज्य कर प्रवेश तोमर व डिप्टी कलक्टर,अजय कुमार अम्बष्ट हैं।
सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिलापूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन ,अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा चमन लाल व सचिव ,मण्डी समिति राकेश कुमार हैं। टीम को आवश्यक वस्तुओं यथा खाद्यान्न,रसद,दवाइयां,पशु आहार इत्यादि की जमाखोरी न होने देने व आवश्यक वस्तुओं को ओवर रेट पर बेचे जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।अधिकारियों द्वारा बाजार / मण्डी का भ्रमण किया जा रहा है व व्यापारियों को चेताया जा रहा है।आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी की सूचना फोन न0 9453123000 व 7235001731 पर दी जा सकती है।


वार्ड 27 में कराया सेनटाइजशन

 मुज़फ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा आज वार्ड संख्या 27 श्रीमती सपना मलिक के वार्ड में ब्लीचिंग एवं क्लोरीन युक्त पानी के टैंकर से पावर स्प्रे कराते हुए वार्ड को  सैनिटाइज कराया गया  l इस अभियान में माननीय वार्ड सभासद के पति मोहित मलिक पूरे समय मौजूद रहे l इसके बाद वाह 23 मोहल्ला प्रेमपुरी मैं मच्छरों के उन्मूलन हेतु पालिका अध्यक्ष द्वारा क्षेत्रीय वार्ड सभासद प्रवीण पीटर के साथ फागिंग कार्य कराया गयाl क्षेत्रीय नागरिक काफी खुश नजर आए l अभियान में पालिका अध्यक्ष के साथ प्रथक प्रथक प्रथक स्थलों पर प्रवीण पीटर ,मोहित मलिक, अहमद अली ,मोहम्मद राहत, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक ,चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ,संजय पुंडीर सेनेटरी इंस्पेक्टर ,गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष ,पारुल गोयल एवं एसके बिट्टू तथा संबंधित पालिका कर्मी मौजूद रहे l


जिले में आये जमाती की जांच शुरु

मुजफ्फरनगर। जनपद में तब्लीगी जमात के सदस्यों के सम्बन्ध में जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 31.03.2020 को डीएम श्रीमती सैल्वा कुमारी जै0 तथा एसएसपी अभिषेक यादव महोदय द्वारा फक्करशाह मस्जिद की मर्कस मस्जिद की जांच की गयी तथा उनके माध्यम से जनपद के समस्त मस्जिदों में जहां भी जमाती बाहर से आये हैं(अन्य जनपद/राज्य/देश) उनकी भी जांच की जा रही है तथा उन्हे क्वारंटाइन किया जा रहा है।


शामली के झिंझाना में निजामुद्दीन तबलीग जमात से लोटे 14 जमाती पुलिस के शिकंजे में आ गये हैं ।


सुबह 6 से रात 9 बजे तक खुलेंगी राशन की दुकानें

मुजफ्फरनगर । मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने सभी कोटेदारों केा निर्देश दिये कि कल 01 अप्रैल से सभी उचित दरों की दुकानों पर राशन का वितरण शुरू किया जायेगा। उन्होने कहा कि यह वितरण प्रातः 6 बजे से रात्रि 09 बजे तक किया जायेगा। उन्होने कोटेदारों से कहा कि ई पोस मशीने प्रातः 6 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुली रहेगी।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव आज जिला पंचायत सभागार में कोटेदारों के साथ लाॅकडाउन के दृष्टिगत सुव्यवस्थित ढंग से राशन वितरण कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक कर रहे थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि राशन का वितरण सोशल डिस्टैंसिंग का प्रयोग कर किया जाये। किसी भी स्थिति में दुकान पर कोई भीड इक्कठी न होने पाये। उन्होने कहा कि कोटेदार की सहायता के लिए राशन वितरण की व्यवस्था बनाये जाने हेतु वार्ड सभासदों व वाॅलियंटरों को भी लगाया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में प्रचलित राशन कार्डधारकों में से समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक,पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित दिहाडी मजदूर, जो नगर निकाय विभाग में पंजीकृत है। ऐसी श्रेणी के व्यक्तियों को एक माह का निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। उन्होने बताया कि उपरोक्त श्रेणियो के अतिरिक्त अन्य पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारको को पूर्व की भांति निर्धारित मात्रा व मूल्य पर ही राशन वितरित किया जायेगा।
दिहाड़ी मजदूर, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, पात्रतानुसार उनका राशन कार्ड बनाया जाना है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्राप्त खाद्यान्न उक्त माह में उपलब्ध होने की स्थिति में नये राशन कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होने कहा कि वितरण के समय विक्रेता की दुकान पर एक समय में 05 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने चाहिए ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। वितरण के समय ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगाने से पहले राशन लेने वाले व्यक्ति का अंगूठा अच्छे से साबुन से हाथ धुलवाये जाने के पश्चात् ही मशीन पर अंगूठा लगाया जाये। उचित दर विक्रेता साबुन से हाथ धुलवाने के लिए पानी, साबुन, सैनिटायजर की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। दुकान पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। कोई भी व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। इसके लिए विक्रेता दुकान के सामने गोला/निशान बनाकर चिह्नित कर लें।
       मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण वितरण ई-पाॅस मशीन के माध्यम से किया जाना है। अन्त्योदय योजना के कार्डधारक को 35 किग्रा0 राशन (20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल) माह अप्रैल, 2020 में निःशुल्क दिया जाना है। इसी प्रकार पात्र गृहस्थी के अन्तर्गत मनरेगा, श्रम विभाग एवं नगर विकास में पंजीकृत श्रमिकों को उक्त विभागों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची एवं सम्बन्धित कार्डधारक द्वारा श्रम विभाग, मनरेगा द्वारा उपलब्ध करायी गयी सक्रिय जाॅब कार्डधारक एवं नगर विकास के रजिस्ट्रेशन नम्बर से मिलान करने के उपरान्त 05 किग्रा0 खाद्यान्न प्रति यूनिट (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल) की दर से निःशुल्क देय है। उक्त के अतिरिक्त शेष पात्र गृहस्थी कार्डधारको को पूर्व की भांति निर्धारित मात्रा व मूल्य पर राशन वितरित किया जाना है।
बैठक में एसपी सिटी सतपाल अंतिल, नगर मजिस्ट्रेट, पूर्ति निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कोटेदार उपस्थित थे।


गोली मारकर हत्या करने के संबंध में मृतक के भाई  को  गिरफ्तार किया


मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस द्वारा हत्या का सफल अनावरण मृतक के भाई  को  गिरफ्तार किया गया।
वादी श्री सहेन्द्र पुत्र मान सिंह नि0 ग्राम डूंगर थाना फुगाना जिला मु0नगर ने दिनांक 27.03.2020 को जंगल ग्राम राजपुर छाजपुर में खेत में जई काटते समय खुद के भतीजे निखिल पुत्र परण सिंह नि0 ग्राम डूंगर थाना फुगाना जनपद मु0नगर की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसका सफल अनावरण करते हुये मृतक के भाई अंकुर मलिक पुत्र परण सिंह को आज दिनांक 31.03.2020 को जंगल ग्राम राजपुर छाजपुर से समय 09.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा व खोका कारतूस 315 बोर बरामद कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 
अवगत कराना है कि अभियुक्त अंकुर मलिक एक आवारा एवं मनचला किस्म का है जो उल्टा सीधा खर्च करके अपने भाई निखिल से अपने खर्चे के लिये और अधिक रुपये देने का दवाब बनाता था तथा नाजायज मांग करता था जिसका निखिल विरोध करता था। इसी बात से क्षुब्ध होकर खुद पर रोक टोक को खत्म करने हेतु अभियुक्त अंकुर द्वारा अपने बडे भाई निखिल की खेत में जई काटते समय गोली मारकर हत्या करने कर दी गयी थी।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 105/2020 धारा 302 भादवि0 थाना बुढाना
2. मु0अ0सं0 110/2020 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. SHO श्री कुशलपाल सिंह
2. SSi श्री जितेन्द्र सिंह यादव
3. Si श्री जयप्रकाश सिंह
4. कां0 954 जितेन्द्र सिंह


तब्लीग में शामिल जिले के 28 लोगों की तलाश

मुजफ्फरनगर। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलागी जमात के 18 मार्च को हुए धार्मिक कार्यक्रम में शामिल लोगों की कोरोना से मौत के बाद यूपी के डीजीपी ने मुजफ्फरनगर समेत 18 जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की तलाश करने का आदेश दिया है। इनमें मुजफ्फरनगर के  28 लोग शामिल हैं। जिला प्रशासन अब इन्हें तलाश कर रहा है।बता दें कि निजामुद्दीन में हुए इस धार्मिक आयोजन में शामिल 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि करीब 200 लोग दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं।
यूपी के डीजीपी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, श्तबलीगी जमात के विदेशी प्रचारकों के हजरत निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में यूपी के जिलों से लोग शामिल हुए थे। सूची में शामिल 18 जिलों के उन व्यक्तियों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने के संबंध में उनका प्राथमिकता के साथ कोविड-19 टेस्ट और संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज मुहैया कराया जाए। जनपद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर की जनता से अपील करते हुए कहा गया है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर आने वाले वे ठहरने वाले बाहरी लोगों की तत्काल सूचना यूपी 112 व स्थानीय पुलिस को जरूर दें।  किसी भी बाहरी व्यक्ति की कोई भी जानकारी होने पर उसे छुपाए नहीं किसी व्यक्ति, के घर भी यदि कोई बाहर से आया हुआ है तो उसकी भी जानकारी दे। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर जिलों से लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। यूपी डीजीपी की तरफ से आयोजन में शामिल यूपी के लोगों की तलाश और निगरानी का आदेश दिया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय में 18 मार्च को एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बताया जा रहा है कि इसमें तकरीबन 2000 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें विदेशी लोग भी थे। अब पता चला है कि इनमें से करीब 300 लोगों को कोरोना हो सकता है, जिन्हें दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एहतियातन भर्ती किया गया है। सरकार ने इस इलाके में रहने वाले लोगों को भी दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में जांच के लिए भर्ती कराया है। सोमवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा 25 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें से 19 का संबंध इसी कार्यक्रम से था।


मुजफ्फरनगर से शुूरू हुई थी तब्लीगी जमात

मुजफ्फरनगर। जिस तब्लीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज से सैकड़ों लोगों में कोरोना फैलने की खबर है उसकी शुरूआत मुजफ्फरनगर के मौहम्मद इलियास कांधलवी ने की थी। आज देश के साथ दुनिया भर में इस्लाम के प्रचार के लिए जमात काम कर रही है।
 तब्लीगी जमात की स्थापना 1927 में एक सुधारवादी धार्मिक आंदोलन के तौर पर मोहम्मद इलियास कांधलवी ने की थी। यह धार्मिक आंदोलन इस्लाम की देवबंदी विचार धारा से प्रभावित और प्रेरित है। मोहम्मद इलियास का जन्म मुजफ्फरनगर जिले के कांधला गांव में हुआ था। उनके जन्म की ठीक तारीख पता नहीं है। इतना पता है कि 1303 हिजरी यानी 1885ध्1886 में उनका जन्म हुआ था। कांधला गांव में जन्म होने की वजह से ही उनके नाम में कांधलवी लगता है। उनके पिता मोहम्मद इस्माईल थे और माता का नाम सफिया था। एक स्थानीय मदरसे में उन्होंने एक चैथाई कुरान को मौखिक तौर पर याद किया। अपने पिता के मार्गदर्शन में दिल्ली के निजामुद्दीन में कुरान को पूरा याद किया। उसके बाद अरबी और फारसी की शुरुआती किताबों को पढ़ा। बाद में वह रशीद अहमद गंगोही के साथ रहने लगे। 1905 में रशीद गंगोही का निधन हो गया। 1908 में मोहम्मद इलियास ने दारुल उलूम में दाखिला लिया। हरियाणा के मेवात इलाके में बड़ी संख्या में मुस्लिम रहते थे। इनमें से ज्यादातर काफी बाद में इस्लाम धर्म को स्वीकार किया था। 20वीं सदी में उस इलाके में मिशनरी ने काम शुरू किया। बहुत से मेव मुसलमान ने मिशनरी के प्रभाव में आकर इस्लाम धर्म का त्याग कर दिया। यहीं से इलियास कांधलवी को मेवाती मुसलमानों के बीच जाकर इस्लाम को मजबूत करने का ख्याल आया। उस समय तक वह सहारनपुर के मदरसा मजाहिरुल उलूम में पढ़ा रहे थे। वहां से पढ़ाना छोड़ दिया और मेव मुस्लिमों के बीच काम शुरू कर दिया। 1927 में तब्लीगी जमात की स्थापना की ताकि गांव-गांव जाकर लोगों के बीच इस्लाम की शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जाए।
तब्लीगी जमात के लोग पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। बड़े-बड़े शहरों में उनका एक सेंटर होता है जहां जमात के लोग जमा होते हैं। उसी को मरकज कहा जाता है। वैसे भी उर्दू में मरकज जो है वह इंग्लिश के सेंटर और हिंदी के केंद्र के लिए इस्तेमाल होता है। उर्दू में इस्तेमाल होने वाले जमात शब्द का मतलब किसी एक खास मकसद से इकट्ठा होने वाले लोगों का समूह है। तब्लीगी जमात के संबंध में बात करें तो यहां जमात ऐसे लोगों के समूह को कहा जाता है जो कुछ दिनों के लिए खुद को पूरी तरह तब्लीगी जमात को समर्पित कर देते हैं। इस दौरान उनका अपने ार, कारोबार और सगे-संबंधियों से कोई संबंध नहीं होता है। वे गांव-गांव, शहर-शहर, ार-ार जाकर लोगों के बीच इस्लाम की बातें फैलाते हैं और लोगों को अपने साथ जुड़ने का आग्रह करते हैं। इस तरह उनके ाूमने को गश्त कहा जाता है। जमात का एक मुखिया होता है जिसको अमीर-ए-जमात कहा जाता है। गश्त के बाद का जो समय होता है, उसका इस्तेमाल वे लोग नमाज, कुरान की तिलावत और जिक्र (प्रवचन) में करते हैं। जमात से लोग एक निश्चित समय के लिए जुड़ते हैं। कोई लोग तीन दिन के लिए, कोई 40 दिन के लिए, कोई चार महीने के लिए तो कोई साल भर के लिए शामिल होते हैं। इस अवधि के समाप्त होने के बाद ही वे अपने घरों को लौटते हैं और रोजाना के कामों में लगते हैं।


आज का पंचाग 31 मार्च 2020

🌞🕉 ~ *आज का पंचांग* ~🕉 🌞
                    *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 31 मार्च 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - रात्रि 03:49 तक सप्तमी*
⛅ *नक्षत्र - शाम 06:44 तक मॄगशिरा*
⛅ *योग - शाम 05:54 तक सौभाग्य*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:35 से 05:07*
⛅ *सूर्योदय - 06:33*
⛅ *सूर्यास्त - 18:51* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -* 
 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *अभी नवरात्रि चल रही हैं, इसमें देवी मां को प्रसन्न करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, श्रीमद्देवीभागवत महापुराण में कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताया है, जिसे नवरात्रि  में नवमी या अष्टमी को अपनाकर आप भी सुख, समृद्धि और शांति पा सकते हैं, साथ ही बुरी नजर से लेकर कलह जैसी बाकी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं।*
💰 *समृद्धि के लिए* 
*माता के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने एक पान के पत्ते पर केसर में इत्र व घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं, अब उस पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें।*
💶 *पैसों की तंगी के लिए* 
*नवमी तिथि या अष्टमी तिथि को माता का ध्यान कर घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान, लौंग, कर्पूर, व इलायची गूगल के साथ ही कुछ मीठा डालकर माता को धुनी (हवन) दें ।*
🚶🏻 *रुकावटें दूर करने के लिए*
*माता के मंदिर में पान बीड़ा चढ़ाएं, इस पान में कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा और सुमन कतरी के साथ ही लौंग का जोड़ा रखें, सुपारी व चूना न डालें।*
💰 *व्यापार वृद्धि के लिए* 
*किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गल्तियों के लिए माफी मांगे, माता को पान बीड़ा चढ़ाएं और 9 मीठे पान कन्याओं को दान करें  ।*
🙄 *बुरी नजर के लिए* 
*माता के मंदिर में पान रखकर नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाएं, नजर दोष दूर होगा ।*
☺ *आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए*
*पान के पत्ते की जड़ को माता भुनेश्वरी का ध्यान करते हुए घिसकर तिलक लगाएं ऐसा करने से आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ने लगेगी ।*
🤵🏻👰🏻 *पति पत्नी में अनबन हो तो* 
*नवमी की रात चंदन और केसर पाउडर मिलाकर पान के पत्ते पर रखें, फिर दुर्गा माताजी की फोटो के सामने बैठ कर चंडी स्तोत्र का पाठ करें, रोजाना इस पाउडर का तिलक लगाएं ।*


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷
➡ *01 अप्रैल 2020 बुधवार को (सूर्योदय से 02 अप्रैल प्रातः 03:41 तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 
👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*
🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*


🌷 *काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए* 🌷
🙏🏻 *अगर काम धंधा करते हैं और  सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल  पक्ष की अष्टमी को.. बेल के कोमल -कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से .... मंत्र बोले " ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । " और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी -कभी ये प्रयोग करें नवरात्रियों में तो खास करें, देवी भागवत में वेद व्यासजी ने बताया है।*


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻  *नवरात्रि  की सप्तमी तिथि यानी सातवें दिन माता दुर्गा को गुड़ का भोग लगाएं, इससे हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *शत्रुओं का नाश करती हैं मां कालरात्रि*
*महाशक्ति मां दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं कालरात्रि, मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है, मां कालरात्रि की आराधना के समय भक्त को अपने मन को भानु चक्र जो ललाट अर्थात सिर के मध्य स्थित करना चाहिए, इस आराधना के फलस्वरूप भानु चक्र की शक्तियां जागृत होती हैं, मां कालरात्रि की भक्ति से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है, जीवन की हर समस्या को पल भर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है, शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती हैं ।*
🙏 *-


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष - पॉजिटिव - आपके द्वारा लगाई की गयी कड़ी मेहनत निश्चित रूप से निकट भविष्य में शानदार परिणाम लाएगी। यह समय भावनात्मक रहेगा और आप घरेलू मामलों से निपटने में तल्लीन रहेंगे। कैरियर, दोस्त, आपका पेशा, और अन्य चीजें इस समय के लिए कम से कम थोड़ा पीछे रहेंगे।


नेगेटिव - विदेश यात्रा करने के लिए यह उपयुक्त समय नहीं है। यह आपके खर्चों को बढ़ा देगा और आपको कोई लाभ नहीं होगा। ग्रहों की स्थिति इस समय अनुकूल नहीं है, और इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि बाहर जाने से बचना चाहिए। निकट भविष्य में चीजें बेहतर हो जाएंगी, और फिर आप अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।


लव - प्रेमी से विवाद और अलगाव की स्थिति इस समय बन सकती है। आपके और आपके जोड़ीदार के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं जिसके कारण आप दोनों के बीच का सामंजस्य डगमगाएगा।


व्यवसाय - आप कार्य-स्थल पर उत्कृष्ट समय का आनंद लेंगे। इस महीने आपका ध्यान अपनी आक्रामकता को नियंत्रित करने में होना चाहिए, और बाकी सब चीज़ें होती चली जाएंगी।


स्वास्थ्य - आपके स्वास्थ्य का स्तर बहुत अच्छा होगा, और आपकी उच्च ऊर्जा आपको काम को पूरा करने में मदद करेगी।


भाग्यशाली रंग: पेल येलो, भाग्यशाली अंक: सात


वृष- पॉजिटिव - यह समय विषयों पर ज़बरदस्त नियंत्रण के अलावा अध्ययन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उपयुक्त है। आपके सबसे अच्छे गुण इच्छाशक्ति के साथ एकाग्रता होंगे, जो आपको सामान्य भीड़ से अलग करेगा। आपके दोस्त, रिश्तेदार, शिक्षक और माता-पिता को आप पर गर्व होगा।


नेगेटिव - किसी भी नई गति-विधि को प्रारम्भ करने के लिए यह समय एक उपयुक्त समय नहीं है, आपको नुकसान हो सकता है और इसलिए आपको धैर्य रखना चाहिए। आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपनी योजनाओं के साथ रहें और बजट पर नज़र रखें ताकि आप अपनी वित्तीय स्थिति पर नियंत्रण रख पाएँ।


लव - जो लोग लंबे समय से प्रेम संबंधों में थे और अब शादी करने का विचार बना रहे थे उनके जीवन में कुछ परेशानियां इस समय आ सकती हैं क्योंकि, आपकी माता आपके रिश्ते को मानने से इंकार कर सकती हैं।


व्यवसाय - आपको आगे बढ़ने के लिए बहुत सारे अवसर मिलेंगे, और कड़ी मेहनत के माध्यम से, आप तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ने में सक्षम होंगे।


स्वास्थ्य - आप आसानी से बीमारियों से ग्रस्त नहीं होंगे, और यह आपके लिए एक परेशानी रहित दिन होगा।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: तीन


मिथुन - पॉजिटिव - आपका ध्यान आपका कार्य और व्यवसाय होगा, और इसलिए परिवार, रिश्ते और घरेलू मुद्दे आपकी प्राथमिकता नहीं होंगे। एक तरह से, यह अच्छा होगा क्योंकि एक बार जब आप अपने करियर में समृद्ध हो जाएंगे, तो बाकी सब चीज़ें अपने आप हो जाएंगी।


नेगेटिव - प्रतिभूति बाजार में निवेश करने के लिए यह उपयुक्त समय नहीं है क्योंकि आपको काफी हानि हो सकती है। जब आप दूसरों की मदद से काम करते हैं, तो आपको एक अलग नज़रिया देखने को मिलता है, और आप तेजी से सीखते हैं।


लव - आपको बहुत सावधानिपूर्वक अपने प्रेम संबंधों को आगे बढ़ाने की जरुरत है। शादीशुदा हैं तो आपका जीवनसाथी आपसे किसी ऐसी चीज की मांग कर सकता है जिसे देने में आप समर्थ नहीं होंगे।


व्यवसाय - अभी समय धीमा है, आगे आपकी गति बढ़ेगी। आपका दृष्टिकोण सही होगा, और अपने अच्छे पारस्परिक कौशल के माध्यम से, आप सहजता के साथ कार्य और गतिविधियों को संभाल लेंगे।


स्वास्थ्य - तनाव आपके स्वास्थ्य के लिए भयानक है और इसलिए किसी भी कीमत पर इससे बचें, अपने आप को खुश रखने के लिए कुछ मजेदार गतिविधियों में संलग्न हों।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: आठ


कर्क - पॉजिटिव - आप परिवार के साथ मिलनसारिता और अमोद/प्रमोद का आनंद लेंगे, और ये क्षण हमेशा आप सभी की स्मृति में रहेंगे। आप इस समय कड़ा परिश्रम करेंगे। आपका उत्साह और ध्यान अच्छा रहेगा क्योंकि आप अपने सपनों को साकार करना चाहेंगे।


नेगेटिव - आप व्यवसाय के लिए यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो उस से बचना चाहिए क्योंकि आपको वांछित परिणाम नहीं नहीं मिल पाएंगे। आपके लिए अच्छा नक़दी प्रवाह उत्पन्न करना कठिन हो सकता है। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो सकती है कि आपके पास वेतन का भुगतान करने के लिए पर्याप्त धन न हो।


लव - आपको अपने जीवनसाथी को अपनी स्थिति के बारे में ढ़ंग से समझाने की जरुरत है, अगर आप सच्चाई से उनके सामने अपनी बात रखेंगे तो वो आपकी बात को अवश्य समझेंगे।


व्यवसाय - यह समय वित्तीय मोर्चे पर थोड़ा धीमा रहेगा। आप अपने मजबूत संपर्क क्षेत्रों को बढ़ाने और अधिक रास्ते तलाशने के अवसरों को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


स्वास्थ्य - आरोग्य अच्छा रहेगा। अपने व्यायाम कार्यक्रम में चूकें नहीं और पर्याप्त आराम करें; यह आपको ऊर्जावान बनाये रखेगा।


भाग्यशाली रंग: पेल गोल्ड, भाग्यशाली अंक: एक


सिंह - पॉजिटिव - आपका पूरा ध्यान रिश्तों और आपके निकटतम और प्रिय लोगों पर होगा। आपका परिवार इस समय का एक अनिवार्य पहलू है, और आपके सभी प्रयास आपके रिश्तेदारों और परिवार के तात्कालिक सदस्यों को खुश रखने के लिए होंगे।


नेगेटिव - आपको काफी सतर्क रहना होगा और परिणाम प्राप्त करने के लिए खुद को अधिक परिश्रम करना होगा। आपके करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत योजना बनाने के लिए उपयुक्त है। हालांकि आपको धैर्य रखना होगा, क्योंकि एकदम से कुछ नहीं होगा।


लव - जो लोग अपने प्रेमी या जीवनसाथी से अक्सर लड़ते-झगड़ते हैं उनकी संगी के साथ दूरी इस समय बन सकती है जिसकी वजह से मानसिक परेशानी का सामना भी आपको करना पड़ सकता है।


व्यवसाय - उद्योग में अपने पेशेवर गठबंधनों और अपने संपर्कों का समर्थन प्राप्त करना एक बुद्धिमत्ता वाला विचार है। वित्तीय मोर्चे पर यह समय बहुत अस्थिर रहेगा।


स्वास्थ्य - कुल मिलाकर आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा होगा चाहे वह मानसिक, शारीरिक या भावनात्मक स्वास्थ्य हो।


भाग्यशाली रंग: पर्पल,भाग्यशाली अंक: पांच


कन्या - पॉजिटिव - आपका आकर्षक और मनमोहक व्यक्तित्व बहुत से लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा। और कुछ अच्छे लाभ कमाएँगे। आपके दोस्त और परिवार आपके बुरे एवं अच्छे समय में आपके साथ रहेंगे और इससे आप आत्मविश्वासी महसूस करेंगे।


नेगेटिव - सामाजिक मेल मिलाप, पार्टियां, आदि आपके लिए विभिन्न लोगों से बात करने और रिश्तों को विकसित करने का यह अवसर नही है, संयमित रहे। आपके करियर के मोर्चे पर चीज़ें बहुत सुस्त रहेंगी। आपको इस महीने अधिक उचित अवसर नहीं मिलेंगे, लेकिन स्थिति माह के अंत तक सुधर सकती है।


लव - जो लोग सिंगल हैं और किसी से प्रेम करते हैं तो अपनी भावनाओं को बताने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि सामने वाला आपके बारे में क्या सोचता है। उनकी भावनाओं के बारे में कल्पना न करें की वो आपके लिये वैसी ही होंगी जैसी आपकी हैं।


व्यवसाय - आपकी कुंजी सावधानीपूर्वक योजना बनाने तथा कठोर बजटीय नियंत्रण में होगी, और भव्यता से खर्च करने की इच्छा पर आपका नियंत्रण आपके विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।


स्वास्थ्य - आपको समान विचारधारा वाले तंदुरुस्त तथा उत्साही लोगों के कुछ समूहों में शामिल होने की सलाह दी जाती है ताकि आप हमेशा वज़न घटाने के लिए प्रेरित हों।


भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: चार


तुला - पॉजिटिव - आप बहुत सी पुस्तकें पढ़ेंगे, और वही आपको जीवन के बारे में अच्छा दृष्टिकोण देंगी। आपका मानवता तथा आध्यात्मिकता की ओर झुकाव होगा, और यह आपको अधिक परिपक्व व्यक्ति बना देंगी। यह समय आपके दीर्घकालिक शैक्षिक लक्ष्यों की योजना शुरू करने के लिए उपयुक्त है।


नेगेटिव - आपको कुछ कौशल सीखने के लिए कुछ समय समर्पित करना चाहिए जो आपको रोजगारपरक बना सकें। आप काम और पारिवारिक मुद्दों के मध्य में व्यस्त रहेंगे। इससे आपको बहुत परेशानी होगी। चल रहे मुद्दों के कारण, आप व्यवसाय और कार्य के लिए समय नहीं दे पाएंगे, और स्थिति निराशाजनक हो सकती है।


लव - अपने रिश्ते में आयी दूरियों को पाटने का मौका भी इस समय मिल सकता है। अगर आप अपने प्रेमी को समझना चाहते हैं तो उनके साथ समय बिताएं।


व्यवसाय - आपके गृह एक अनुकूल स्थिति में नहीं होंगे। आपको इस समय काफी सतर्क रहना होगा और कुछ अच्छा नक़दी प्रवाह अर्जित के लिए अतिरिक्त काम करना होगा।


स्वास्थ्य - आप पूरी लगन से आहार प्रणाली का पालन करेंगे और पर्याप्त आराम करेंगे, और यह आपको ऊर्जा वान बनाये रखेगा।


भाग्यशाली रंग: सुनहरा, भाग्यशाली अंक: दो


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - एक अच्छा संपर्क क्षेत्र विकसित करने के लिए कुछ नए रास्ते तलाशने के लिए यह एक शानदार समय है। आप कड़ी मेहनत करेंगे, और परिणाम अंततः दिखाई देंगे। व्यावसायिक रूप से, आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं, और आपके पास अपनी क्षमता के आधार पर प्रचार करने का एक शानदार अवसर है।


नेगेटिव - परिचालन ख़र्चों को बनाए रखने के लिए आपको बाजार से कुछ पैसे उधार लेने पड़ सकते हैं। जब आप वित्तीय योजना या बजट का मसौदा तैयार करते हैं तो सावधान रहें क्योंकि यदि सही तरीके से काम नहीं किया जाता है तो कुछ चुनौतियाँ हो सकती हैं।


लव - मनमाफिक फलों की प्राप्ति के लिये मेहनत करनी होगी। प्रेम जीवन में अपने साथी के साथ संगतता बनाये रखने के लिये भी इस समय आपको प्रयास करने होंगे।


व्यवसाय - रोज़मर्रा के ख़र्चों को बनाए रखने के लिए पर्याप्त नक़दी प्रवाह अर्जित करने के लिए संघर्ष करना होगा। आपकी पिछली बचत कठिन समय से गुजरने में आपकी सहायता करेगी।


स्वास्थ्य - रोग प्रतिरोधक शक्ति का स्तर अच्छा होने के साथ-साथ आपकी उत्पादकता भी अच्छी होगी।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: नौ


धनु - पॉजिटिव - अपनी खुद की वृद्धि के अलावा, आप दूसरों को नए कौशल सीखने और उनकी भूमिकाओं में बढ़ने में भी मदद करेंगे। यह आपको अपनी टीम में एक प्रसिद्ध व्यक्ति प्रबंधक बना देगा, और आपको उसी के लिए बहुत प्रशंसा और शाबाशी मिलेगी।


नेगेटिव - आपको बचत पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि वही आपको मुसीबत के समय में बहुत आवश्यक सहारा प्रदान करेगी। यह सलाह दी जाती है कि आप इस समय में आने वाली स्थितियों और लोगों के साथ तालमेल बिठाएँ और फिर आप बहुत कुछ हासिल करेंगे।


लव - आपको अपने अहम को दूर करके अपने लवमेट से बात करने की जरुरत है। उनसे बात करते समय ऐसा कुछ भी न बोलें जिससे उन्हें लगे कि आप उनसे बेहतर दिखने की कोशिश कर रहे हैं।


व्यवसाय - आपको सलाह दी जाती है कि जब कभी भी आप अतिरिक्त आय अर्जित करें, तो आपको कठिन दिनों के लिए बचत करनी चाहिए। इस समय कुछ अच्छी अचल संपत्ति में निवेश करना बहुत अच्छा विचार है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य के मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: सात


मकर - पॉजिटिव - आपका प्रेरणा स्तर अविश्वसनीय होगा, और आप अपने व्यक्तिगत / व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। आपको अपने उद्देश्यों/लक्ष्य तक पहुँचने के लिए अपने बड़ों, पर्यवेक्षकों, मित्रों, और व्यापारिक सहयोगियों से अच्छा सहयोग मिलेगा।


नेगेटिव - आपको अधिक आय के कारण अपने व्यय नहीं बढ़ने चाहिए और उनपर अपना नियंत्रण रखना होगा। एक अशांत और कठिन समय की भविष्यवाणी की गई है। कठिन समय के लिए अधिशेष नक़दी को बचाएँ ताकि भविष्य में आप संकट में न पड़ें।


लव - यदि आप अविवाहित हैं, तो आप विपरीत लिंग के साथ मेलजोल बढ़ाना पसंद करेंगे। अपने लवमेट को समय देने की कोशिश, दूरियां कहीं अलगाव का कारण न बन जाएं। विवाहित जातको की कई समस्याएं इस दौरान खत्म हो जाएंगी।


व्यवसाय - आपकी प्राथमिकता आपके करियर की तरफ होगी। इस महीने केवल आप ही नहीं, दूसरे लोगों का करियर भी आपकी प्राथमिकता होगी। एक चतुर वित्तीय योजना-कार बनें और बजट के अनुसार चलें।


स्वास्थ्य - आंख से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं इसलिये सावधान रहें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: दो


कुंभ - पॉजिटिव - आपको अपने करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह समय आपके लिए आर्थिक रूप से आकर्षक है, और आप व्यवसाय से अच्छा लाभ कमाएंगे। इस समय नक़दी प्रवाह अच्छा होगा, और आपका व्यवसाय का संपर्क क्षेत्र मजबूत होगा।


नेगेटिव - सट्टा प्रतिभूतियों में निवेश करने से बचना चाहिए। यात्रा की योजना आपके लिए विशेष फलदायी नही होगी। अपने सपनों का पीछा करने में, आप घरेलू मुद्दों और भावनात्मक मामलों को प्राथमिकता नहीं दे पाएंगे। यह समय थोड़ा कमज़ोर नज़र आ रहा है, और ख़र्चों को पूरा कर पाना आपको कठिन लगेगा।


लव - आपका जीवनसाथी आपके प्रति आकर्षित होगा और उनके साथ आप रोमांटिक पल गुजार सकते हैं। आपका व्यवहार उन्हें पसंद आएगा। वह आपके विचारों की भी कद्र करेगा।


व्यवसाय - कुछ आकर्षक व्यापारिक सौदे कर पाएंगे। अच्छी तरह से योजना बनाएँ, संभावित ग्राहकों की एक सूची बनाएँ जिन्हें आप भविष्य में यात्रा करते समय व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं।


स्वास्थ्य - यदि कंप्यूटर के सामने बैठकर काम करते हैं तो कमर दर्द की समस्या भी आपको हो सकती है। फिट रहने के लिये व्यायाम करें।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: आठ


मीन - पॉजिटिव - कार्य स्थल पर आपकी मदद करने वाली प्रकृति आपको दूसरों से प्रशंसा दिलवाएगी। जिस तरह से आप कार्य स्थल पर खुद का संचालन करते हैं, वह आपके पर्यवेक्षकों और सहकर्मियों से प्रशंसा अर्जित करेगा। उद्योग के भीतर चल रहे रुझानों को समझने के लिए यह समय उपयुक्त है।


नेगेटिव - यदि आप ज़िद्दी रहेंगे , तो आप कुछ भी हासिल नहीं कर पाएंगे, और यह आपके विकास के लिए हानिकारक हो सकता है। कार्य-स्थल पर आपको कुछ मुद्दों पर ध्यान देना होगा, और उनसे निपटने की कुंजी धैर्य होगी। किसी भी मामले में प्रतिक्रिया न करें और स्थिति को गहराई से समझें।


लव - आपके बिना कुछ बोले लव पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा। दांपत्य जीवन में किसी तरह की ग़लतफहमी से रिश्ते कड़वाहट का स्वाद घुल सकता है।


व्यवसाय - इस समय कुंजी आपकी मुख्य व्यावसायिक गति-विधि के अलावा राजस्व की अतिरिक्त धाराओं को उत्पन्न करने में होगी । यदि आप पूरी तरह से शोध करते हैं, तो आप पाएंगे कि यह उतना कठिन नहीं है।


स्वास्थ्य - आपका ऊर्जा स्तर अच्छा रहेगा, और आपको किसी बड़ी बीमारी का सामना नहीं करना पड़ेगा।


भाग्यशाली रंग: स्काई ब्लू , भाग्यशाली अंक: तीन


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 
 
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 


  
शुभ वर्ष : 2020, 2031, 2040 2060,   
 
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 
 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा, 
 
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल : 
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।


मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।


सोमवार, 30 मार्च 2020

एक अप्रैल से वितरित होगा राशन

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कोविड-19 की समस्या के दृष्टिगत शासनादेश के अन्तर्गत जनपद में प्रचलित राशन कार्डधारकों में से निम्न श्रेणी के व्यक्तियों को एक माह का नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित मनरेगा जॉब कार्डधारक, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित दिहाडी मजदूर, जो नगर निकाय विभाग में पंजीकृत है। उपरोक्त श्रेणियो के अतिरिक्त अन्य पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारको को पूर्व की भांति निर्धारित मात्रा व मूल्य पर ही राशन वितरित किया जायेगा। दिहाड़ी मजदूर, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, पात्रातानुसार उनका राशन कार्ड बनाया जाना है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्राप्त खाद्यान्न उक्त माह में उपलब्ध होने की स्थिति में नये राशन कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकता है। उक्त आदेश में उल्लिखित किया गया है, कि प्रत्येक उचित दर की दुकान पर नोडल अधिकारी नियुक्त करके उनकी देखरेख में उपरोक्त विभागों से प्राप्त सूची के आधार पर नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित करायेंगे। 


डीएम-एसएसपी ने किया बीआईटी मैडिकल कालेज में बने क्वाटरंटीन का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। बीआईटी मेडिकल कालेज में बने क्वारंटीन सेन्टर का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने लोगो को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। बहारी जनपदो से जिले की सीमा में आये लोगों को क्वारंटीन करने के लिये मेडिकल टीम ने थर्मल स्कैनिंग कर बीआईटी मीरापुर में बने क्वारंटीन सेन्ट में शिफ्ट किया गया। सेन्टर इंचार्ज डा. शहला परवीन व डा. संजीव कुमार लोगो पर 24 घंटे नजर रखे हुए हैं और समय समय पर उनकी जांच की जा रही है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने रविवार को बीआईटी में पहुंच कर सेन्टर में सुविधाओं का जायजा लिया व खाना व मेडिकल की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। एसएसपी अभिषेक यादव ने भी सेन्टर पर पहुंच कर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये कि सेन्टर में रह रहे लोगो से दूरी बनाकर रखें और सख्ती के साथ सभी से नियमों का पालन करायें। डा. शहला परवीन ने बताया कि सेन्टर में थर्मल स्कैनिंग कर 160 लोगो को क्वारंटीन किया जा चुका है। जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थय विभाग के अलावा लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार अन्य विभाग के कर्मचारियों की डयूटी लगायी गयी है। दौरा करने वाले अधिकारियों में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव के साथ एडीएम प्रशासन अमित सिंह, एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा, सीओ जानसठ शकील अहमद आदि मौजूद रहे। 


46 बन्दियों को किया रिहा

मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार मुज़फ्फरनगर से उच्चतम न्यायालय आदेश के बाद   46 विचारधीन बंदियों को किया गया रिहा। 8 सप्ताह के लिए पेरोल पर रिहाई की गई ।


जेल से सोमवार को 46 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है। शामली जनपद के बंदियों को छोड़ने के लिए कार्रवाई चल रही है। जेल से छोड़े गए बंदी पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना हुए है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत में लॉकडाउन किया गया है। शासन यूपी की जेलों से भी बंदियों व कैदियों को छोड़ने का निर्णय लिया है।


जनपद की जेल से 41 कैदी व 237 बंदियों की सूची तैयार कर शासन को भेजी गयी थी। सोमवार को जिला कारागार में सात साल की कम की सजा में जेल में बंद विचाराधीन 46 बंदियों को छोड़ा गया है। सभी बंदियों को कोर्ट से अंतरिम जमानत पर 8 सप्ताह के लिए छोडा़ गया है। बताया जाता है कि दस बंदियों के लिए उनके घरों तक जाने के वाहन उपलब्ध कराए गए थे। अन्य बंदी अपने घरों को पैदल ही रवाना हुए है। सभी बंदी मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले बताए गए है। जेल अधीक्षक एके सक्सैना का कहना है कि 46 विचाराधीन बंदियों को कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है। शामली जनपद के लगभग 56 बंदियों को छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।


ना कोई बाहर से आएगा, ना जाएगा


मुजफ्फरनगर। शासन के आदेश के बाद आज जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई और वहां बाहर से आने वालों के लिए नो एंट्री लागू कर दी गई। प्रशासन ने कहा है कि जो व्यक्ति जहां है उसे वहीं हर सम्भव मदद दी जाएगी। 
कोरोना वायरस का संक्रमण को बढते देखकर केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए है। यूपी में सभी जिलों को सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए है। सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने रविवार रात रेंज के तीनों जिले मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली को अपनी सीमाएं सील करने के आदेश जारी कर दिए थे। मुजफ्फरनगर जनपद की सीमाएं खतौली के भंगेला चैकपोस्ट, बुढाना चैकपोस्ट, शामली रोड, रोहाना रोड, पुरकाजी के भूराहेडी चैक पोस्ट समेत सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। दूसरे राज्य या जिलों से आने वाले खासतौर से श्रमिक वर्ग पर जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस बीच आज  सुबह छपार में  मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आ रही 59 कामगारों से भरी बस को रोककर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर थमज़्ल स्क्रीनिंग कराई गई। बस में बसेडा, चरथावल क्षेत्र के गांव सैदपुर व उत्तराखंड के झबरेडा के निवासी थे, जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर जनपद के गांव होशियारपुर में कोल्हूओ में मजदूरी करते है।  पुलिस ने 57 को क्वारंटाइन के लिए बीआइटी मीरापुर भेज दिया।


अब खुलेगी गुड मण्डी

मुज़फ्फरनगर । पुलिस के लिए बने सिरदर्द सड़कों पर दिख रहे हैं वाहन ही वाहन। जनपद मु0 नगर में गुड कारोबार के लिए एशिया भर में प्रसिद्ध मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी में गुड कारोबार करने का निर्णय दी मुजफ्फरनगर गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने व्यापारियों पर छोड़ा। आज मंडी में  एसोसिएशन पदाधिकारियों की हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो व्यापारी खुद एवं अपने परिवार को खतरे में डालकर गुड़ खांडसारी कारोबार करना चाहता है वह करें और जो व्यापारी खुद को को कोरोना संक्रमण से बचाने के पक्षधर हैं वह चाहे तो व्यापारिक कार्य ना  करेंl 


पहले एसोसिएशन ने सर्व हित में गुड कारोबार न करने का निर्णय लिया था लेकिन प्रशासनिक एवं कुछ व्यापारियों के बार-बार आग्रह करने पर एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मित्तल एवं सचिव श्याम सिंह सैनी ने बैठक उपरांत यह व्यवस्था दी कि जो व्यापारी  चाहे वह दुकान खोल ले और जो चाहे वह अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंl



 गौरतलब है कि गुड एवं अनाज मंडी में रोजाना हजारों वाहन एवं अन्य स्थानों से व्यक्ति सामान बेचने और खरीदने आ रहे हैं मंडी समिति कार्यालय ने भी अब तक कई हजार पास नियम कानूनों को ताक पर रखकर निर्गत कर दिए हैं।


 जिससे मंडी में अचानक आवाजाही खतरे की सीमा तक बढ़ गई है उल्लेखनीय बात यह भी है कि मंडी समिति ने जो पास बनाए हैं उन पर ना तो क्रमांक ही अंकित है और ना ही वाहन संख्या ।


ऐसे में प्रशासन द्वारा निर्गत पासों का खुला दुरुपयोग भी हो रहा है पास धारक खुद तो वाहन में आ ही रहे हैं साथ ही वाहन में अन्य लोगों को भी भर कर ला रहे हैं।


 कौन व्यक्ति कहां से आ रहा है और उसकी आवागमन हिस्ट्री क्या है इसका भी किसी को कोई अता पता नहीं है कुल मिलाकर मुजफ्फरनगर में वाहन पासों की इतनी भरमार हो गई है कि सड़क पर दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक वाहन ही वाहन दिखाई दे रहे हैं।


अब तो पुलिस वाले भी कह रहे हैं कि ऐसे में वह किसका वाहन चेक करें यह उनकी समझ में भी नहीं आ रहा है ।


जानसठ में मौहल्ले का प्रवेश किया सील

मुज़फ्फरनगर । जानसठ के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र मोहल्ला टंकी काजियान के नागरिकों ने मार्ग बंद कर बाहरी लोगों के आगमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया ।


मोहल्ला वासियों ने लोक डाउन तोड़कर मोहल्ले में प्रवेश करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी लोक डाउन के चलते कस्बा जानसठ के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मोहल्ला  काजियान के नागरिकों ने   मार्ग बंद कर बाहरी लोगों के आगमन पर पूर्ण रूप   से प्रतिबंध लगा दिया मोहल्ला वासियों ने


 लोक डाउन तोड़कर मोहल्ले में प्रवेश करने वाले लोगों को चेतावनी   भी दी* कोरोना को लेकर सरकार द्वारा किए गए लोग डाउन को लेकर अब लोग जागरूक होने लगे हैं और देश-विदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से इसकी गंभीरता को  समझने लगे हैं *इसका नजारा अब अनेक क्षेत्रों में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किए जाने से दिखने लगा है*
 *कोरोना को लेकर सरकार द्वारा किए गए लोक  डाउन को लेकर अब लोग जागरुक होने लगे हैं और देश विदेश में लगातार बढ़  रहे मरीजों की संख्या से इसकी गंभीरता को  समझने लगे हैं इस का नजारा अब अनेक क्षेत्रों मैं भी दिखने लगा है में *तहसील जानसठ के मोहल्ला काजियान टंकी निवासी लोगों ने बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए  मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है मोहल्ले वासियों ने सरकार के लोक डाउन का पालन करने की अपील के साथ-साथ इसे तोड़कर मोहल्ले में आने वाले बाहरी व्यक्तियों को पिटाई से सावधान रहने की चेतावनी भी दी।
  मोहल्ले वासियों ने एकजुट होकर और कोरोना के विरुद्ध मुहिम में सरकार के लोग डाउन का  पालन करने की शपथ भी ली मोहल्ले वासियों के इस कदम से कस्बे वासियों ने भी तारीफ की


डायल 112 के मास्क व सेनिटाइजर को एसएसपी ने परखा


मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के दौरान सेवा कर रही डायल 112 गाड़ियों पर तैनात पुलिस बल के कोरोना से बचाव हेतु की गयी व्यवस्था का एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षण किया और सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए।
एसएसपी अभिषेक यादव ने नगरवासियों की सेवा में लगी जनपद सभी डायल 112 की पीआरवी पर तैनात पुलिस बल को कोरोना से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पीआरवी गाड़ियों में सेनिटाइजर साबुन तथा इन गाड़ियों पर तैनात सभी कर्मचारिगणों के पास मास्क को चैक किया। एसएसपी ने निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मी लगातार हाथों को साबुन से धोते रहें और सैनिटाइजर का उपयोग कर साफ करते रहे। एसएसपी ने सभी पीआरवी पुलिस कर्मचारियों को सोशल डिस्टैन्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी जनता के साथ-साथ आपस में भी एक दूसरे के साथ सोशल डिस्टेंस बनाकर काम करें। एसएसपी ने निर्देश दिए यदि किसी पुलिसकर्मी को बुखार या गले में खराश की शिकायत मिले तो वह अपने अधिकारियों को अवगत कराने के बाद ड्यूटी पर आने से पूर्व मेडिकल चेकअप कराएं। पीआरवी के प्रभारी निरीक्षक जीसी शर्मा ने बताया कि 52 गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मी जनता की सेवा में जुटे हुए हैं।


शुकदेव आश्रम ने कोरोना फंड में दिये एक लाख

मुजफ्फरनगर। कोरोना महामारी के प्रकोप से भारत की रक्षार्थ भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख, एक हजार एक सौ ग्यारह रुपये सहयोग राशि दी है। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि वैश्विक घोर संकट की घड़ी में अपनी सामर्थ्य और शक्ति के अनुसार यथासंभव सहयोग पीएम राहत कोष में प्रदान करना सच्चा मानव धर्म और नैतिक दायित्व है। श्री शुकदेव आश्रम स्वामी कल्याणदेव सेवा ट्रस्ट की और से उक्त राशि का चैक कोरोना से बचाव के कार्यो हेतू भेजा गया है।


चेकिंग में 612 वाहन सीज

मुज़फ्फरनगर । जनपद मुज़फ्फरनगर में लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उललंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने  हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है:-



*1.*  जनपद मुज़फ्फरनगर में *727 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 IPC का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 135 अभियोग दर्ज*  किये गए है I 
*2.*  जनपद मुज़फ्फरनगर में *4182 वाहनों का चालान*  किया गया है I
*3.*  चालान किये गए  *वाहनों से 10,12,800 रुपए शमन शुल्क* वसूला गया है I 
*4.*  चेकिंग के दौरान *612 वाहनों को सीज*  किया गया है I 



अपील:- आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि कृपया आप बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारणवश  कही बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते है तो आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे  में डाल रहे है I


 


     


ये हैं जरुरी नम्बर,दिक्कत है तो कॉल करें

मुज़फ्फरनगर। ज़िले के ज़रूरी नम्बर है जो ज़रूरत पड़ने पर आप के काम आयेंगे इन्हें अपने मोबाईल में सेव कर ले
कोई परेशानी हो तो उपरोक्त नम्बरों पर कॉल करें
लॉक डाउन का कड़ाई से करे पालन और संक्रमण से बचे
1= श्रीमती सेल्वा कुमारी जे (डीएम मुजफ्फरनगर)-9454417574
2=श्री अभिषेक यादव (एसएसपी मुजफ्फरनगर)-9454400314
3=श्री प्रवीण चोपड़ा (सीएमओ मुजफ्फरनगर)-9634092001
4=श्री पंकज अग्रवाल (सीएमएस मुजफ्फरनगर)-9454455282
5=जिला चिकित्सालय हेल्प लाइन-0131-2440966
5=पुलिस हेल्प लाइन-9690112112
6=जनता दर्शन हेल्प लाइन-8057680112
7=एंबुलेेंस सेवाएं-102, 108
8=पुलिस सहायता-112
9=अग्निशमन-101


एसएसपी ने किया जिला परिषद बाज़ार का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक   यादव  द्वारा जिला परिषद मार्किट का निरीक्षण किया गया। जिला परिषद मार्किट में दवाई खरीदने आये सभी व्यक्तियों को सोशल डिसटेंस बनाकर खडे होने तथा  थोक विक्रेताओं को फुटकर में दवाई न देने के सख्त निर्देश दिये गये।


सभी जनपदवासियों को भी सूचित किया जाता है कि अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से ही दवाई ले, जिला परिषद मार्किट में मौजूद सभी थोक विक्रेता केवल रिटेलर्स को दवाई देंगे। उन्होने लोगों से अपील की कि अनावश्यक भीड न करे, नजदीकी मेडिकल स्टोर से ही दवाई ले, पुलिस/प्रशासन का सहयोग करें।



 


गैस सिलेंडर में आग से हडकंप

मुज़फ्फरनगर । गांव कवाल में गैस सिलेंडर में लगी भयंकर आग, मोके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।।
जनपद के थाना जानसठ क्षेत्र के चर्चित गांव कवाल में गुफरान पुत्र शमीम कुरेशी के यहां खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में भयंकर आग लग गई, आग लगते ही शमीम के घर में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। आग की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। जिस पर आग की सूचना मिलते ही चौकी कवाल पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बड़ी दुर्घटना होने से बचाया। मोके पर चौकी इंचार्ज राजकुमार शर्मा ,सिपाही जितेंद्र व कुलदीप  आदि मौजूद रहे ।


खेतों के बीच पकड़ी अफीम की खेती

बड़ी मात्रा में अफीम फसल बरामद एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। तितावी वरिष्ठ इंस्पेक्टर गुरूचरण सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ क्षेत्र के गांव पीपलहेडा थाना तिताबी के जंगल से गन्ना व सरसो के खेत के बीच से अफीम की लहराती खेती करते हुए मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। बताया जाता है कि अभियुक्त पुलिस को देख वहां से भाग खड़ा हुआ लेकिन कुछ ही दूरी पर थानाध्यक्ष गुरूचरण सिंह ने उसे वार्निंग देते हुए गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान पिपलहेडा निवासी सिवकुमार पुत्र विक्रम के रूप में हुई है। शिवकुमार पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।


आज का पंचाग 30 मार्च 2020

🌞 ~ *आज क पंचांग* ~ 🌞


कोरोना को हराना है।
सरकार द्वारा लागू लोक डाउन का पूर्णतया पालन करे क्योकि इस असाध्य रोग का यही इलाज है।
जान है तो जहांन है।
⛅ *दिनांक 30 मार्च 2020*
⛅ *दिन - सोमवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - षष्ठी 31 मार्च प्रातः 03:14 तक तत्पश्चात सप्तमी*
⛅ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 05:18 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*
⛅ *योग - आयुष्मान् शाम 06:19 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:56 से सुबह 09:28 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:34*
⛅ *सूर्यास्त - 18:51* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्कंद-अशोक-सूर्य षष्ठी*
 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ पंचांग ~* 🌞


🌷 *बहुत समस्या रहती हो तो* 🌷
🙏🏻 *जिनको कोई तकलीफ रहती है, कर्जा है, काम धंधा नहीं चलता, नौकरी नहीं मिलती तो*
➡ *सोमवार का दिन हो ना सुबह बेलपत्र, पानी और दूध | पहले दूध और पानी शिवलिंग पर चढ़ा दो फिर बेलपत्र रख दो |*
*त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं | त्रिजन्म पापसंहारम् एकबिल्वं शिवार्पणं ||*
➡ *पाँच बत्ती वाला दीपक जलाकर रख दो और बैठकर थोडा अपना गुरुमंत्र जपो | तो जप भी हो जायेगा, जप का जप, पूजा की पूजा, काम का काम |*
➡ *मंगलवार को २ मिनट लगेंगे अगर गन्ने का रस मिल जाय थोडा सा या घर पर निकाल सकते है | वो थोडा रस शिवलिंग पर चढ़ा दिया |*
*मृत्‍युंजय महादेव त्राहिमाम् शरणागतमं | जन्म मृत्यु जराव्याधि पीड़ितं कर्मबंधनेहि  ||*
➡ *बुधवार को थोडा जप कर लिया जल आदि चढ़ा दिया, नारियल रख दिया अगर हो तो नहीं तो कोई जरुरत नहीं है | जिनको ज्यादा तकलीफे है उनके लिए है और जिनको न हो तो हरि ॐ तत् सत् बाकी सब गपसप |*
🙏🏻 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *भय का नाश करती हैं मां कात्यायनी*
*नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर आदिशक्ति दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने का विधान है। महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है। माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रृति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *नवरात्र की षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं ।इससे धन लाभ होने के योग बनने हैं ।*


📖 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष


आज का दिन कुछ विलक्षण प्रतीत हो रहा है। नई ऊर्जा और उत्साह के साथ सप्ताह का आरंभ करेंगे। कोई अनूठा विचार भविष्य में बड़े लाभ का सूत्रपात करेगा। लेकिन स्वास्थ्य के मामले में सजग रहना होगा। शरीर में थकान महसूस करेंगे, योग और ध्यान करना फायदेमंद रहेगा। जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग बना रहेगा।


वृषभ:


आज का दिन कुछ खास होने का अहसास देता है। कार्यक्षेत्र से मिली कोई अच्छी खबर मन को हर्षित करेगी। स्वग्रही शुक्र इस राशि को आनंद और जोश प्रदान करेगा। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल गुजरेंगे। छोटी-छोटी बातों में आनंद मनाएंगे। लाभ की योजना बनेगी। खान-पान में तेल मसाले का प्रयोग कम करें।


मिथुन:


आज का दिन उत्साह वृद्धि करने वाला है। आज गुरु के स्थान परिवर्तन से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि में वृद्धि होगी। लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, गले में खराश व खांसी हो सकती। कहीं ये वो तो नहीं का डरावना अहसास कराएगी। चिंता छोड़कर परिवार के साथ मिलजुलकर समय बिताइए।
कर्क:
राशि स्वामी चंद्र शुक्र के साथ उत्तम योग बना रहा है। आज आपके आनंद में वृद्धि होगी। मंगल और शनि की कर्क पर सीधी दृष्टि किसी तनाव का सबब बनेगी। गर्दन या पीठ में कष्ट संभव है। घर से काम कर रहे हैं तो लगातार बैठे ना रहें। किसी बात को लेकर जीवनसाथी से विवाद हो सकता है।


सिंह:
तनाव के हालात में आज का दिन आत्मविश्वास में इजाफा करेगा। कोई अच्छी खबर किसी दुआ की तरह आएगी और हंसी ओढ़ कर होठों पर बैठ जाएगी। बुध की सीधी दृष्टि बुद्धि आज खूब चलेगी। फोन पर बातचीत से ही कारोबार में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कुछ देर का मौन व्रत सुख देगा। बच्चों के साथ हंसी-खुशी के पल बिताएं।


 



कन्या:
सूर्य की सीधी दृष्टि जहां आज इरादों को दम देगी वहीं स्वास्थ्य को नर्म और दिमाग को गर्म करेगी। आपके लिए बेहतर होगा कि उतावलेपन से बचें और शांत चित्त से काम करें। मीठी वाणी से रिश्तों को मधुर बनाएं। जीवनसाथी से विवादों में ना उलझें। सकारात्मक विचारों से सब बेहतर होगा। बच्चों की सेहत का ध्यान रखें।


तुला:
आज का दिन मिलाजुला रहेगा। कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। राशि स्वामी शुक्र अपनी ही राशि में चन्द्रमा के साथ बैठ कर मुस्कुराएगा जो सुख का अहसास कराएगा। जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग मिलेगा। तुला पर शनि की दृष्टि किसी जुगाड़ से लाभ का संकेत दे रही है।


वृश्चिक:


आज का दिन आपके लिए उम्मीद की किरणों को जगा रहा है। घर में लॉक डाउन होकर आपका हौसला भी आज बुलंद रहेगा। चंद्रमा की शुभ दृष्टि जहां मानसिक सुख का सूत्रपात कर रही है। वहीं शुक्र के शुभ प्रभाव से विपरीत परिस्थितियों में भी देह को आराम मिलेगा। शाम का समय आपके लिए काफी रोमांटिक हो रहा है।
धनु:
आज का दिन बीते कई दिनों से घर में बैठकर बोर हो रहे लोगों में उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। राहु की नजरों के प्रभाव से आप रोजमर्रा के काम से हटकर कुछ नया करेंगे। परिवार में आपसी तालमेल बढ़ेगा, रुचिकर खान-पान का आयोजन हो सकता है। संचार माध्यम से अपनों से संपर्क होगा।


मकर:
आज गुरु आपकी राशि में आकर आपको मुस्कुराहट देने वाले हैं। आज आपकी हिम्मत हवा का रुख़ मोड़ देगी। कई दिनों की बेचैनी आज दम तोड़ देगी। कोई विशिष्ट विचार बल देगा। किसी मित्र का सहयोग रीढ़ की हड्डी सा संबल देगा। किसी अपने की मदद से आपकी परेशानी दूर हो सकती है।


कुंभ:
आज का दिन होठों पर खुशी लेकर आ रहा है। कोई सद्विचार आपके हौसले को बुलंद कर रहा है। आध्यात्मिक विचारों से कई गुत्थियां सुलझेंगी। घर में धर्म-कर्म का आयोजन कर सकते हैं। विनम्रता सुख का संचार करेगी। पैरों और पीठ का दर्द कष्ट दे सकता है।


मीन:
अनूठे विचारों के मन में आने से आज आप कुछ नया और बेहतर काम करके दिन को अपने पक्ष में कर पाएंगे। अनावश्यक चिंतन के त्याग से हर्ष होगा। अनावश्यक वाद-विवाद से तनाव बढ़ेगा। योग व प्राणायाम से लाभ मिलेगा। अच्छी नींद का सुख मिलेगा। भविष्य में होने वाले लाभ के संकेतों से आपको आनंद मिलेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 


 
शुभ वर्ष :   2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 
 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।


घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। 


रविवार, 29 मार्च 2020

उत्तराखंड में 31 को चलेंगे रोडवेज और निजी वाहन

देहरादून । प्रदेश में लॉकडाउन के मद्देनजर अपने मूल जिले और घरों से दूर फंसे हुए यात्रियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। ये यात्री अब अपने घरों को जा सकेंगे। इसके लिए सरकार ने मंगलवार 31 मार्च को एक दिन के लिए प्रदेश के व्यावसायिक और निजी वाहनों को सुबह सात से रात आठ बजे तक संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। 
यह छूट केवल एक ही दिन के लिए मान्य होगी। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि सभी को अपने वाहनों को पूरी तरह सैनिटाइज करना होगा और इसमें सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का भी अनुपालन करना होगा। इसके अलावा सरकार ने दिल्ली और मुंबई में फंसे उत्तराखंड वासियों के लिए उत्तराखंड सदन और मुंबई सदन के दरवाजे भी खोल दिए हैं। वहा उन्हें खाना-पानी के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। वहीं, रविवार को भी सुबह सात से एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की व्यवस्था रहेगी। 
प्रदेश में इस समय बड़ी संख्या में ( इलाज या अन्य कार्यों से दूसरे जनपद तक गए लोग लॉकडाउन के बाद वहीं फंसे हुए हैं। हालात यह हो रहे हैं कि किसी के पास पैसे खत्म हो रहे हैं तो कोई किसी अन्य समस्या का सामना कर रहा है। अंतरजनपदीय सीमाएं बंद होने के कारण वे दूसरी जगह भी नहीं जा पा रहे हैं। इस तरह के मामले लगातार सामने आने के बाद सरकार ने इन सभी को राहत देने का निर्णय लिया है। शनिवार को मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने इस बात का ऐलान किया। 
*उन्होंने कहा कि लोगों की* समस्याओं को देखते हुए एक दिन की विंडो देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सुबह परिवहन निगम समेत तमाम निजी व्यवसायिक वाहन कंपनिया और ट्रेवल एजेंसियों के वाहनों के साथ ही यात्री निजी दुपहिया या चौपहिया वाहनों से अपने गंतव्य को जा सकते हैं। हालाकि इसके लिए उन्हें अपने वाहनों को पूर्ण रूप से जीवाणु से सुरक्षित बनाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली व मुंबई में फंसे प्रदेशवासियों के लिए भी दोनों जगह बने उत्तराखंड सदन खोल दिया गया है। 
दिल्ली में उत्तराखंड सदन के साथ ही निर्माणाधीन उत्तराखंड भवन को भी इसके लिए खोला गया है। अपर स्थानीय आयुक्त को इसके लिए 50 लाख की धनराशि भी अवमुक्त की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अगले दो-तीन दिनों में 500 चिकित्सकों की भी भर्ती करने जा रही है। उन्होंने बताया कि पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए एक माह की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पेंशनरों को अप्रैल की पेंशन मिलने में दिक्कत नहीं होगी।


मकर राशि में गुरु, मंगल और शनि का यह महासंयोग-इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत  


चैत्र नवरात्रि में गुरु के मकर राशि में प्रवेश का संयोग 178 साल बाद बना है। मकर राशि में पहले से मंगल और शनि स्थित हैं। मकर राशि में इन तीन ग्रहों की युति का संयोग 854 साल बाद बन रहा है। शनि, मंगल और गुरु की ये युति मकर राशि में अद्भुत संयोग बना रही है। मंगल इसी राशि में उच्च का है। गुरु नीच का  और ये शनि स्वराशि है। 2020 से पहले मकर राशि में मंगल, गुरु और शनि की युति 15 अप्रैल 1166 को बनी थी। 1166 में इन तीन ग्रहों का योग चैत्र नवरात्रि के एक माह बाद बना था। 2020 में 4 मई को मंगल के राशि परिवर्तन से इन तीनों ग्रहों का ये योग टूटेगा।
चैत्र नवरात्रि में गुरु का योग 178 साल बाद
चैत्र नवरात्रि के बीच में गुरु का नीच राशि मकर में जाने का योग 178 साल पहले 1842 में बना था।  29 मार्च को गुरु राशि बदलकर मकर राशि में जाएगा। प्रमादी संवत् के राजा बुध और मंत्री चंद्र होंगे। बुध और चंद्र आपस में शत्रु भाव रखते हैं। ऐसे में मंत्री और राजा के बीच मतभेद होने से प्रजा को कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।
किस राशि पर कैसा होगा इन ग्रहों का असर
इन तीन ग्रहों का योग मेष, कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि के लिए शुभ रहेगा। इन लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और धन लाभ मिल सकता है। मिथुन, सिंह, तुला और कुंभ राशि के लोगों के लिए ये समय संभलकर रहने का रहेगा। लापरवाही से बचें और धैर्य बनाए रखें। वृषभ और कर्क राशि के लोगों पर इन ग्रहों का सामान्य असर रहेगा। इन्हें अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा।


संजीव बालियान ने दिए डेढ़ करोड़ रुपये और एक महीने की तनख्वाह


मुज़फ्फरनगर। सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने अपनी सांसद निधि से डेढ़ करोड़ रुपये और अपनी एक महीने की तनख्वाह कोरोना की लड़ाई में का योगदान दिया है। डॉक्टर संजीव बालियान ने एक करोड़ रूपये और एक महीने की तनख्वाह प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए। इससे पहले भी उन्होंने 50 लाख रुपये मुज़फ्फरनगर में वेंटिलेटर व अन्य चिकित्सा सुविधा के लिए दिए थे । 


मेरठ में कोरोना के आठ नए मामले आने से जिले में सतर्कता बढ़ी 

मुजफ्फरनगर। मेरठ  में कोरोना वायरस के आठ नए मरीज मिलने से वेस्ट यूपी के साथ जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। अब कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। मेरठ में आज 50 संदिग्ध मरीजों में से 11 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई। इनमें आठ नए मरीज मिले हैं। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप और भी बढ़ सकता है। वहीं पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढऩे की भी आशंका है।


सऊदी अरब से आए व्यक्ति का सैंपल जांच को भेजा


मुजफ्फरनगर। सऊदी अरब से आए कुटेसरा निवासी एक संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।  
उक्त व्यक्ति ग्राम कुटेसरा का है जो पन्द्रह दिन पूर्व सऊदी अरब की राजधानी रियाद से घर वापिस आया था। वह पिछले तीन चार दिनों से एक निजी चिकित्सक के यहां देवबंद में भर्ती था। आज देवबंद से उसे एंबुलैंस में जिला चिकित्सालय लाया गया। वहां उक्त संदिग्ध को भर्ती करने के साथ उसका सैंपल  लेकर मेरठ में जांच के लिए भेजा गया है। ज्ञात रहे कि जिले में लिए गए संदिग्ध 20 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। यह व्यक्ति पन्द्रह दिन पूर्व रियाद से आया था जिसमें कोरोना वायरस जैसे लक्ष्ण होने की संभावना है, इसकी जांच होनी चाहिए।  


अब कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री दीपक कुमार की आईडी हैक

मुजफ्फरनगर। जिले में नेताओं पर हैकर्स की नजर टेढ़ी है। भाजपा के नेताओं के बाद अब कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री दीपक कुमार की फेसबुक आईडी हैक कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके परिचितों से मैसेंजर के जरिये संदेश भेज कर पैसे मांगे है। दीपक कुमार ने एसएसपी को शिकायत की है। पिछले दिनों भाजपा के कई नेताओं की फेसबुक आईडी अज्ञात आरोपी ने हैक कर चुके हैं।


बाहर से आए 1457 लोग एकांत वास में रखे गए 

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि आज जनपद की सीमा में बाहरी जनपदों  से कुल 400 लोग आए थे। सभी 400 लोगों की मेडिकल टीम द्वारा थर्मल जांच की गई। इन 400 लोगों में जनपद मुजफ्फरनगर के 85 लोग चिन्हित हुए जिन्हें तत्काल बीआईटी मीरांपुर में  इंस्टिट्यूशनल क्वारटाइन किया गया है। क्वारटाइन किये गए लोग मेडिकल टीम के पर्यवेक्षण में रहेंगे। शेष अन्य जनपदों के वासियों को सकुशल उनके गंतव्य भेज दिया गया है। 
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व जनपद में 1156 लोग ऐसे हंै, जिन्हें होम क्वारटाईन किया गया है।  216 बाहरी लोग है उन्हें भी होम क्वारटाइन किया गया है । इस प्रकार जनपद में कुल 1457 लोगों को क्वारटाईन किया गया है। सभी का मेडिकल टीम द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा है।


लॉकडाउन में 8.34 लाख जुर्माना वसूला


मुजफ्फरनगर ।  लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त  आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 का उल्लंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने  हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा 635 व्यक्तियों के विरुद्ध 122 अभियोग दर्ज  किये गए हैं। जनपद  में  3624 वाहनों का चालान   किया गया है।  चालान किये गए  वाहनों से 8,34,500 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है।  चेकिंग के दौरान  579 वाहनों को सीज किया गया है।


पड़ौस के मैडीकल स्टोर से ही दवा लें


मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने जिला परिषदमार्केट में होने वाली भीड़ रोकने के लिए लोगों से जिला परिषद बाजार जाने के बजाय अपने आसपास के मैडीकल स्टोर्स से ही दवा लेने को कहा है। 
एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी से अनुरोध किया है कि  बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारणवश कहीं बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते हैं तो आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे में डाल रहे हैं। एसएसपी द्वारा जिला परिषद मार्केट में मौजूद सभी दवाईयों के थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वह रिटेलर्स/मेडिकल स्टोर स्वामियों को ही दवाई दें, जिससे वहां भीड एकत्रित न हो तथा कोरोना वायरस से बचाव हो सके। जनपद में मेडिकल स्टोर हर समय खुले रहते है इसलिए अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से ही दवाई ले न की थोक विक्रेताओं से।  जिला परिषद मार्किट या अन्य कोई भी थोक विक्रेता फुटकर में दवाई नहीं बेचेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक भीड़ न करें तथा नजदीकी मेडिकल स्टोर से ही दवाई लें। 
एसएसपी ने कहा कि शहर में बहुत सामाजिक व्यक्ति इस आपदाकाल में पीडि़तों की मदद करना चाहते हंै, पुलिस व प्रशासन खाना बनवा भी रहा है पर वो वास्तविक भूखों तक नहीं पहुँच पा रहा है । यदि आपके मोहल्ले में कोई भूखा है तो आप अपने चौकी इंचार्ज,थाना प्रभारी,सभासद या पुलिस-प्रशासन के किसी भी अधिकारी को अवगत कराए ,उनके भोजन की व्यवस्था हो जाएगी। जिला प्रशासन के सहयोग से कुछ सामाजिक संस्था सुबह शाम खाने की व्यवस्था कर रहे है, इसमें आप भी अगर कुछ सहयोग राशि देना चाहे तो जिला आपदा निधि खाते में भेज सकते है,वो आपके किसी पड़ौसी की भूख शांत करने में काम आएगी।


सामान्य जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के निर्देश

जनपद में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किये गये लाॅकडाउन के दृष्गित की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आज विकास भवन सभागार में मा0 राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मा0 राज्य मंत्री विजय कश्यप, मा0 विधायक बुढाना उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल एवं मा0 विधायक विक्रम सैनी ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की।
मा0 राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराये। उन्होने कहा कि इस समय जनपदवासियों केा किसी भी प्रकार से आवश्यक वस्तुओं की कमी नही रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे कि कोइ भूखा न रहे। उन्होने कहा कि सब्जी, दूध, आटा, दाल चावल, व अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कालाबाजारी व जनता से उनके अधिक दाम न वसूलने की शिकातय पर कडी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के रेट निर्धारित कर उसकी सूची प्रत्येक दुकान, रेहडी व सब्जी वाले के पास होनी चाहिए साथ ही स्चच्छता हेतु सेनेटाईजर की भी व्यवस्था उसके पास हो। उन्होने कहा कि किसानों व पशुपालकों के हितों का ध्यान रखा जाये उन्हे किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो। उन्होने एसएसपी को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चत करे कि किसानों को कृषि कार्य करने जाने से न रोका जाये। उन्होने कहा कि पात्रों का राशन वितरण करना सुनिश्चत कराया जाये।  
मा0 राज्यमंत्री विजय कश्यप ने कहा कि पुलिस प्रशासन जनपद में निराश्रित, बेसहारा, गरीब, दिहाडी मजदूर उनके दो वक्त के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चत करे। उन्होनेक कहा कि ऐसा कोइ्र भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये। जिलाधिकारी ने बताया किया पुलिस व प्रशासन द्वारा ऐसे लोगो केा चिन्हित कर उन्हे दो समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि सूखे खाधान्न के पैकेट बनाकर भी उपलब्ध कराये जा रहे है जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, आलू, मसाले के पैकेट, बिस्किट आदि सामान एक डब्बे मे उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उक्त पैकेट का मा0 जनप्रतिनिधयों को अवलोकन भी कराया।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपील करते हुए कहा कि कोरोना के दृष्टिगत आर्थिक सहायता हेतु जिला आपदा निधि में भी दान दिया जा सकता है। उन्होने बताया कि जिला आपदा निधि के बैंक खाता संख्या 65117483584, स्टेट बैंक आॅफ इडिया, प्रकाश चैक शाखा, मुजफ्फ्फरनगर, आईएफएस कोड SBIN0050259, में नकद धनराशि जमा कराई जा सकती है अथवा जिला आपदा निधि के नाम से ड्राफ्ट भी दिया जा सकता है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, डीएफओ सूरज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


जनपद में 1457 लोगों को क्वारटाइन किया गया

 
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि आज जनपद की सीमा में बाहरी जनपदों  से कुल 400 लोग आए थे। सभी 400 लोगो की मेडिकल टीम द्वारा थर्मल जांच की गई। इन 400 लोगो मे जनपद मुजफ्फरनगर के 85 लोग चिन्हित हुए जिन्हें तत्काल बी आई टी मीरापुर में  इंस्टिट्यूशनल क्वारटाइन किया गया है। क्वारटाइन किये गए लोग मेडिकल टीम के पर्यवेक्षण में रहेंगे। शेष अन्य जनपदों के वासियों को सकुशल उनके गंतव्य भेज दिया गया है।
उन्होने बताया कि इसके पूर्व जनपद में 1156 लोग ऐसे है जिन्हें होम क्वारटाईन किया गया है।  216 बाहरी लोग है उन्हें भी होम क्वारटाइन किया गया है । इस प्रकार जनपद में कुल 1457 लोगों को क्वारटाईन किया गया है। सभी का मेडिकल टीम द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा है।


लॉकडाउन के पांचवे दिन भी पुलिस रही मुस्तैद

मुजफ्फरनगर। जनपद में लॉकडाउन के पांचवे दिन सुबह मंडियों में बडी संख्या में खरीदार पहुंचे, वही पूरी पुलिस फोर्स वहां लोंगों को सोशल डिस्टेसिंग समझाती नजर आई।
शहर में पुलिस प्रशासन ने जनता की परेशानियों से बचाने के लिए जरूरत की दुकानों को सुबह  6ः00 से 9ः00 तक का का समय निश्चित किया है जिससे अपनी जरूरत के सामानों को ले ले लेकिन सुबह 9ः00 बजे के बाद भी नागरिक गलियों में भीड़भाड़ रखते हैं जिस देखते हुए पुलिस फोर्स सतर्क रही और पुलिसकर्मी गलियों में भ्रमण करते नजर आए । वाहनों चालान के साथ गलियों व घर पर जमे लोगों की जमकर क्लास ली और घरों में रहने के आदेश दिए। डीएम सेल्वा कुमारी व एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि जनता सरकार के नियमों का पालन करें और लॉक डाउन को सफल बनाएं घरों में रहे ओर कोरोना वायरस के संक्रमण  जैसी बीमारी से अपना बचाव करे। एसएसपी ने कहा कि लोग गलियों में नजर आए तो कड़ी कार्रवाई होगी और जेल भेजा जाएगा। लगातार पुलिस गली मोहल्लों में मार्च कर रही है और दिशानिर्देश दे रही है। इसके चलते सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है।


जिला कारागार में निरुद्ध महिला व एक पुरूष बंदी की मौत

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में निरुद्ध महिला व एक पुरूष बंदी की मौत हो गई। कल दोपहर दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उपचार के बाद दोनों की मौत हो गई। कारागार प्रशासन ने दोनों के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दे दी है। जानकारी के मुताबिक जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल राजकुमार सिंह व टेकचंद ने जेल में निरुद्ध बंदी 45 वर्षीय इसरार को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
मृतकबंदी 45 वर्षीय इसरार पुत्र निसार निवासी सूजडू थाना शहर कोतवाली, मुजफ्फरनगर है। उसे शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कारागार अधीक्षक ने बताया कि इसरार गुर्दे की बीमारी से पीड़ित था और उसका मेरठ आदि स्थानों पर इलाज भी कराया गया था। वर्तमान में वह डायलेसिस पर था और गत दिवस भी उसे डायलेसिस के लिये जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। कारागार प्रशासन ने बंदी की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।


तीन माह बिजली बिल ना देने पर नहीं कटेगा कनेक्शन

मुज़फ्फरनगर । कोरोना लॉकडाउन के बीच  3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कनेक्शन नहीं कटेगा।


केंद्रीय बिजली मंत्रालय की तरफ से राज्यों के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजा जा रहा है । लॉकडाउन में बिजली का बिल नहीं भरने पर न तो आपका कनेक्शन कटेगा और न ही कोई जुर्माना देना पड़ेगाकेंद्र सरकार ने राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों के लिए एक राहत पैकेज की दी मंजूरी दी। केंद्रीय बिजली मंत्री राज कुमार सिंह ने बिजली वितरण कंपनियों को दिया आश्वासन


आज का पंचाग 29 मार्च 2020

🌞 🕉~ *आज का पंचांग* ~ 🕉🌞


कोरोना को हराना है
अगर स्वयं से और अपने परिवार से प्यार है तो
कृपया सब लोग लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करे।
                    *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 29 मार्च 2020*
⛅ *दिन - रविवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - रात्रि 02:01 तक पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - शाम 03:18 तक कृत्तिका*
⛅ *योग - शाम 06:17 तक प्रीति*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:06 से 06:38* 
⛅ *सूर्योदय - 06:35*
⛅ *सूर्यास्त - 18:51* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्री पंचमी*
 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए, इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


🌷 *आर्थिक परेशानी हो तो* 🌷
🙏🏻 *स्कंद पुराण में लिखा है पौष मास की शुक्ल पक्ष की दसमी तिथि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी(29 मार्च 2020 रविवार) और सावन महीने की पूनम ये दिन लक्ष्मी पूजा के खास बताये गये हैं, इन दिनों में अगर कोई आर्थिक कष्ट से जूझ रहा है, पैसों की बहुत तंगी है घर में तो 12 मंत्र लक्ष्मी माता के बोलकर, शांत बैठकर मानसिक पूजा करे और उनको नमन करें तो उसको भगवती लक्ष्मी प्राप्त होती है, लाभ होता है, घर में लक्ष्मी स्थायी हो जाती हैं, उसके घर से आर्थिक समस्याए धीरे धीरे किनारा करती है, बारह मंत्र इसप्रकार हैं –*
🌷 *ॐ ऐश्‍वर्यै नम:*
🌷 *ॐ कमलायै नम:*
🌷 *ॐ लक्ष्मयै नम:*
🌷 *ॐ चलायै नम:*
🌷 *ॐ भुत्यै नम:*
🌷 *ॐ हरिप्रियायै नम:* 
🌷 *ॐ पद्मायै नम:* 
🌷 *ॐ पद्माल्यायै नम:* 
🌷 *ॐ संपत्यै नम:*
🌷 *ॐ ऊच्चयै नम:*
🌷 *ॐ श्रीयै नम:*
🌷 *ॐ पद्मधारिन्यै नम:*
👉🏻 *सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्ति प्रदायिनि ।*
      *मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्मी नमोस्तुते ।।*
👉🏻 *द्वादश एतानि नामानि लक्ष्मी संपूज्यय पठेत।*
      *स्थिरा लक्ष्मीर्भवेतस्य पुत्रदाराबिभिस: ।।*
🙏🏻 *उसके घर में लक्ष्मी स्थिर हो जाती है, जो इन बारह नामों को इन दिनों में पठन करें*
💥 *विशेष ~ 29 मार्च 2020 रविवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है ।*


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻  *नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं, इससे परिवार में सुख-शांति रहती है ।*


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख*
*नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है, स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं, स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं, हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे, इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए, इस दिन  मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके, यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं।*
🙏 *


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺


💐🙏🏻29 मार्च To 4 अप्रैल साफ़्ताहिक राशिफल


मेष 
 : गणेशा कहते हैं कि इस हफ्ते आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे। इसी पाजिटिविटी के बल पर आप कोई बड़ा रिस्क लेने की तैयारी में हैं। यही नहीं इस रिस्क के लिए आप अपनी जिंदगी का जुआं भी खेल सकते हैं, पर ऐसा न करें तो बेहतर होगा, क्योंकि किसी भी जीत को आप तभी सेलिब्रेट कर सकते हैं, जब आप खुद पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जी रहे हों। कुल मिलाकर अपनी सीमाओं में रहकर भी आप अगर किसी मंजिल को पाने की कोशिश करेंगे, तो उसे पा सकने में कामयाब हो सकते हैं। सिर्फ सच्ची मेहनत आपका साथ देगी और गणेशा भी आपके साथ हैं।


वृष 
: इस हफ्ते आपका ज्यादा से ज्यादा वक्त योगा और मेडिटेशन में बीतेगा। ये वो समय होगा, जब आप खुद को जानने की कोशिश करेंगे। गणेशा का आशीर्वाद आपके साथ है। ये वक्ते आपके लिए एक स्टेबल फेज साबित होगा। वर्कप्लेस पर आप कामयाबी के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है। यही वो पल और कार्य होगा, जिसकी मदद से आप अपनी प्रतिभा को साबित कर पाने में सफल हो सकेंगे। आप अपने डेली रूटीन में कुछ छोटे-मोटे बदलाव लाना चाहते हैं। ऐसा है, तो अपने फैसलों के साथ आप आगे बढ़ सकते हैं। गणेशा आपके साथ हैं।



मिथुन 
आप जिंदगी का असल अनुभव प्राप्त करने के लिए किसी लॉन्ग ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं। यही नहीं, दूसरों की मदद करके आप सोसायटी में खुद के जरिए एक नया एग्जाम्पल सेट करना चाहते हैं। आप दया और प्रेम से भरे हुए हैं। ऐसे में दूसरों की मदद करके आप खुद को भी एक तरह से संतुष्ट करने का काम करेंगे। सप्ताह के मध्य् में जीवन में कुछ रोचक मोड़ और बदलाव भी आएंगे, लेकिन ये आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। गणेशा कहते हैं कि आपके द्वारा किए गए सभी नेक कार्य ईश्वर तक आपके पहुंचने का रास्ता होते हैं। इस पथ पर आगे बढ़ते रहें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।


कर्क 
 आपका जीवन कई मायनों में ट्रांसफॉर्म होने जा रहे है। इस दौरान आप कुछ नए दोस्तों से मिलेंगे। उनसे मिलकर आपको जिंदगी का एक डिफरेंट और बेहतर अनुभव प्राप्तत होगा। आप पॉजिटिव एनर्जी के धनी हैं और आपकी यही एनर्जी इस सप्ताह आपके बहुत काम आने वाली है। इसी के बल पर आप अपने आसपास के लोगों में पॉजिटिविटी का संचार कर पाने में सक्षम हो पाएंगे। आपकी ये मदद आपकी सोसायटी की इस समय बड़े पैमाने में मदद करने का काम करेगी। गणेशा भी आपके इस कार्य में आपकी पूरी-पूरी मदद करने के लिए तैयार हैं। कर्त्‍तव्यनिष्ठा के साथ आगे बढ़ते रहें


सिंह 
 गणेशा कहते हैं कि कई तरह के नए अनुभव आपकी जिंदगी को एक नई दिशा में ले जाने का काम करेंगे। इस दिशा में आप खुद में कई तरह के बदलावों को भी नोटिस करेंगे। यही नहीं, आपके परिचित भी आपमें आए इन बदलावों को महसूस करेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ कुछ बढ़ सकता है। नए कोलैब्रेशन हो सकते हैं, जो आर्थिक रूप से आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। हां, इस दौरान आप ढेर सारा पैसा कमाने में कामयाब होंगे, पर उसी के साथ खर्चे भी बढ़ेंगे, इनसे बचकर रहें। वर्ना आगे की जरूरतें प्रभावित होंगी।


कन्या 
आप जिंदगी की रेस में बहुत तेजी के साथ दौड़ रहे हैं। इस दौरान प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में आप बेहद बेहतरीन अंदाज में सामंजस्य बैठा पाने में कामयाब होंगे। यही नहीं, किसी एक लक्ष्य को पाने के लिए आप इस समय जबरदस्त मेहनत के दौर से भी गुजर रहे हैं, पर आपका ये साहस और मेहनत दोनों ही काफी काबिल-ए-तारीफ है। ये साबित करता है कि किसी भी काम को लेकर आप कितना सीरियस हो सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं। गणेशा आपके साथ हैं, ऐसे ही आगे बढ़ते रहें। आपको कामयाबी जरूर मिलेगी। किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी।


तुला 
 आपके जीवन में इस सप्ताह नए प्यार का आगमन होने वाला है। इस पल के साथ आपकी लाइफ में बहुत अच्छे, और हसीन बदलाव आएंगे। आपको ऐसा एहसास भी होगा कि आपकी जिंदगी में कोई आपका ख्याल रखने वाला आ गया है। गणेशा कहते हैं कि ये वक्त आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा वक्त होगा। वर्कप्लेस की बात करें, तो रोजाना के कार्य सामान्य रूप से चलते रहेंगे। कभी-कभी आप ऐसा फील करते हैं कि आप अपने किए गए कार्यों के मुताबिक अपनी पहचान नहीं बना पाते। आपकी ये शिकायत आपकी जिंदगी अब पूरा करने वाली है। किसी बड़ी खुशखबरी के लिए तैयार रहें।


वृश्चिक 
इस हफ्ते आपके ऊपर कई अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियों का बर्डन आएगा। इस दौरान दुनिया भर के अलग-अलग लोगों से आपकी मुलाकात होगी। वैसे यही सब कुछ ऐसे कार्य और जिम्मेदारियां होंगी, जो आपकी जिंदगी को बदलने और एक नया मोड़ देने का काम करेंगी। नए असाइमेंटस को लेकर आप ट्रैवल भी कर सकते हैं, पर अगर ऐसा है इस ट्रैवलिंग के दौरान अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें। इसी के साथ अपने पीछे अपने परिवार पर भी पूरी नजर बनाए रखें और उनके भी स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें। वर्ना खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।



धनु 
 इस दौरान वक्त पूरी तरह से आपके फेवर में है। आपका समय ट्रैवल, मीटिंग, कॉन्फ्रेंसेस, इंटरव्यूज, ट्रिप्स , कॉन्टे्क्टस, कम्युनिकेशन, कॉरेस्पोंडेंस और कॉन्ट्रैक्ट्स के बीच बीतेगा। जाहिर सी बात है कि ऐसे में आप काफी व्यस्तत भी रहेंगे और आपके व्यक्तित्‍व में निखार भी आएगा। ये आपके जीवन का और आपसे जुड़े हर रिश्ते का एक एक्सिपलेंट टाइम होगा। आप जब नए लोगों से मिलेंगे, तो उसी दौरान आप अपने पुराने दोस्तों से भी टच में बने रहेंगे। याद रखें कि इस दौरान अगर आपके पास कोई अपॉर्च्युनिटी आती है, तो उसको हाथ से न जाने दें। इसका आपको बड़ा फायदा मिलेगा।


मकर 
गणेशा कहते हैं कि आपमें एक अच्छा इंसान बनने की पूरी क्षमता भी है और चाह भी। ऐसे में अगर आपने फैसला लिया है कि अपने जीवन की कुछ बुराइयों को इस समय छोड़ देंगे, तो उन फैसलों पर अमल करने का ये एकदम सही वक्त है, पर इस वक्त आपको ही अपनी मदद करनी होगी, क्योंकि इस राह पर आपको काफी मुश्किलें भी फेस करनी पड़़ेंगी, इन मुश्किलों को अगर चुनौतियां समझकर आप पार कर गए तो आगे आने वाले समय में आपकी बड़ी जीत होगी। गणेशा इस बदलाव के समय में आपके साथ हैं। आप हिम्मत न हारें और इस बदलाव का स्वागत करें।


कुंभ 
इस हफ्ते आप अपनी जिंदगी के एक लकी फेज में एंट्री करने वाले हैं। आप कुछ अजनबियों की मदद करेंगे और उनके साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करेंगे। आप पिछले लंबे समय से अपने सामने खड़ी ढेरों उपलब्धियों की तरफ घूरकर देख रहे हैं, पर उनकी तरफ कदम बढ़ाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। इस समय आप अगर थोड़ी सी हिम्मत कर लेंगे, तो जरूर सफलताओं को अपने सामने पाएंगे। आपने अपनी पर्सनल और डॉमेस्टिक लाइफ में ढेरों उपलब्धियों पर जीत हासिल की है, इस बार कुछ अन्य उपलब्धियां भी आपका इंतजार कर रही हैं।


मीन 
 नए लोगों से आपकी मुलाकात अक्सर होती है और अगर आप एरोगेंट नहीं हैं या आप में ईगो प्रॉब्लम नहीं है तो आपने उन लोगों से अब तक बहुत कुछ सीखा होगा। ऐसा है, तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद दौर होगा। गणेशा कहते हैं कि अगर आप अपनी जिंदगी के कुछ उददेश्यों को बदल देंगे, तो कई पॉजिटिव बदलावों को भी महसूस करेंगे। अब आप खुद इस बात को समझते होंगे कि यहां किस तरह के बदलावों की बात की जा रही है। इसी की मदद से आप अपनी जिंदगी में आई कई बाधाओं को तोड़कर आगे बढने में कामयाब हो सकेंगे। वर्कप्लेस पर कोई बड़ी जीत हासिल होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें।


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


शनिवार, 28 मार्च 2020

दो संदिग्धों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई 


मुजफ्फरनगर। जिले के लिए राहत भरी खबर यह है कि कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं आया है। जिले में दो संदिग्ध मुजफ्फरनगर अस्पताल में भर्ती थे उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है ,इनमें नयी मंडी निवासी आकाश भी शामिल है । उन्हें नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है । कोरोना के कहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग पूरी सिद्दत से कार्य कर रहा है। 


मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया

 मुजफ्फरनगर।  नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए बनाएं गये कंट्रोल रुम तथा जनपद के मुख्य चौराहों का DM  सैल्वा कुमारी जै0 तथा SSP अभिषेक यादव द्वारा निरीक्षण किया गया। 
कंट्रोल रुम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह आने वाली प्रत्येक सूचना संबंधित अधिकारी तक तत्काल पहुचाएं जिससे कोरोना वायरस को रोका जा सके तथा जनपद वासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। 
कोरोना वायरस से बचाव हेतु सम्पूर्ण देश में हुए लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद के मुख्य चौराहों (मिनाक्षी चौक, शिव चौक आदि) का निरीक्षण किया गया तथा लॉकडाउन को जनपद में सफल बनाने हेतु लगी ड्यूटीयों को चैक किया गया तथा पुलिसकर्मियों से सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, सेनिटाईजर का प्रयोग करने, बिना वजह घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


शिक्षकों ने भी दिया अपना एक दिन का वेतन


मुजफ्फरनगर। वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने को मुजफ्फरनगर के शिक्षक संघ ने भी अपना एक दिन का वेतन सरकार को देने का फैसला किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव बालियान और जिला महामंत्री इंदु भूषण शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। शिक्षक संघ भी इस संकट की घड़ी तथा वैश्विक आपदा से निपटने के लिए संघ सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।


जलापूर्ति का समय निश्चित किया

मुजफ्फरनगर । नगरपालिका क्षेत्र की सभी नगर वासियों को सूचित किया जाता है कि जलापूर्ति का समय निश्चित किया गया है जो निम्न प्रकार है सुबह 5:00 से 11:00 बजे तक और शाम को 4:00 से रात 10:00 बजे तक शरद गुप्ता जलकल अभियंता नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर व ईओ नगरपालिका विन्यमणि तिरपाठी ने दी जानकारी
लॉक डायन के मद्देनजर असुविधा से बचने को लिया गया बड़ा फैसला मशीनें ना हो खराब ओर लोड ना पड़े ट्यूबवेलों पर इसलिए  फैसला लिया गया।


मुनाफा खोरी और जमाखोरी पर ठोंका एक लाख जुर्माना


मुजफ्फरनगर। कोरोना के चलते लॉक डाउन के बीच चल रही मुनाफाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए  प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान के तहत आज बुढ़ाना उपजिलाधिकारी कुमार भूूपेन्द्र ने कस्बे में छापामार कर एक फर्म पर एक लाख रुपये का जुर्माना किया है।
एसडीएम बुढ़ाना को सूचना मिली थी कि मैसर्स कन्हैया ट्रेडिंग कंपनी के मालिक मनीष तायल द्वारा दाल व बेसन पर ओवररेट लिया जा रहा है। इस शिकायत पर शनिवार को एसडीएम और खाद्य इंस्पेक्टर ने दुकान पर छापा मारा। वहां स्टाक रजिस्टर के अनुसार दाल एवं बेसन अधिक पाया गया। उन्होंने बताया कि दाल पर मंडी शुल्क अदा नहीं किया गया था। मंडी शुल्क अदा न करने पर उपजिलाधिकारी ने दुकान मालिक पर 1 लाख 3 हजार 125 रुपये का जुर्माना किया। एसडीएम कुमार भूपेंद्र ने बताया कि जुर्माना तत्काल वसूला गया। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों की जमाखोरी या मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ  कार्यवाई की जाएगी।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर प्रशासन की टीमों ने जिले में आटा उत्पादन करने वाली मिलो पर पहुंचकर उनका स्टॉक सत्यापित किया। साथ ही प्रतिदिन आटे की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को कुछ मौहल्लों से आटे की कमी के बारे में शिकायत मिली तो उन्होंने कई टीमे बनाकर सभी आटा मिलों में चैकिंग करने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों की टीमों ने आटा तैयार करने वाले प्रतिष्ठानों पर जाकर चैकिंग की और उनके स्टॉक का सत्यापन किया। इसके अलावा थोक व्यापारियों से भी दाल चावल की उपलब्धता के बारे में जिला प्रशासन ने जानकारी ली। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने आश्वस्त किया कि लॉक डाउन के दिनों में कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने लोगों से आराम से खरीदारी करने की अपील करते हुए कहा कि वह वस्तुओं का अनावश्यक स्टॉक ना करें। आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक है।


दिल्ली से लौट रहे लोगों का स्वास्थय परीक्षण हो

मुज़फ्फरनगर । -राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने उत्तर प्रदेश की सीमा के रास्ते अपने-अपने घरों को पैदल जा रहे मजदूरों की फ़ौरन थर्मल स्क्रीनिंग जांच की व्यवस्था कराने की मांग की है|
आज जारी बयान में श्री चौधरी ने कहा कि दिल्ली से पैदल चलकर अपने-अपने गांव जा रहे लाखों मजदूर बगैर किसी जांच के चले जा रहे हैं, अगर इनकी सही तरीके से जांच के बाद चिकित्सा की व्यवस्था नहीं हुई तो गांव में भी कोरोना जैसी महामारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा| 
उन्होंने भूखे-प्यासे दिल्ली से पैदल चलकर मुरैना जा रहे युवक की आगरा में हार्ट अटैक से हुई मृत्यु को दुखद बताते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए उचित कदम नहीं उठाए जाने के कारण यह मृत्यु हुई है| संकट की इस घड़ी में मृतक के परिजनों को सरकार उचित मुआवजा दे|


श्री चौधरी ने कहा कि लाखों मजदूरों के महा पलायन के कारण लॉकडाउन का उद्देश्य सफल नहीं हो पा रहा है और लॉक डाउन को सफल बनाने की युद्ध स्तर पर जरूरत है|
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयंत चौधरी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से वार्ता करके सभी जिला इकाइयों को स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया है| साथ ही उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिला कार्यालय को दिल्ली से पलायन कर रहे लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश सभी जिला अध्यक्षों को दिए हैं|


श्री चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से किसानों के कार्य में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने का निर्देश देने की मांग करते हुए कहा है कि यदि किसानों के कार्य में बाधा आएगी तो लॉक डाउन के समय किसान की फसल बेकार हो जाएगी जिससे महंगाई बढ़ेगी|साथ ही उन्होंने प्रदेश में बड़े पैमाने पर आ रही आटे की किल्लत को देखते हुए फ्लोर मिलो और आटा चक्कियों को सुरक्षा के दायरे में चलवाने की व्यवस्था कराने की भी मांग की ।


चेयरपर्सन ने चलाया स्प्रे अभियान

 मुज़फ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु अपने नित्य अभियान को आगे बढ़ाते हुए चुंगी नंबर 2 से मिम लाना रोड गणेश चौक Ladhawala बकरा मार्केट पर पावर ब्लीचिंग स्प्रे पानी के टैंकर के माध्यम से सभी क्षेत्र को सैनिटाइजर कराया जिन वार्ड को आज सैनिटाइजर कराया गया है वह इस प्रकार है वार्ड 14 28 39 45 वार्ड 4 हैं इसके उपरांत पालिका अध्यक्ष ने  लद्दावाला एवं कंबल वाली गली बकरा मार्केट तथा पंचमुखी मोहल्लों मैं होने वाली नलकूप की सप्लाई ,नलकूप खराब होने के कारण जलापूर्ति बाधित थी, जिसे पालिका अध्यक्ष द्वारा विद्युत विभाग एवं पालिका के  जे 0ई0 श्री शरद गुप्ता तथा विद्युत विभाग  के जे0ई एवं पालिका टीम के माध्यम से विद्युत एवं  केबिल फाल्ट को ठीक कराते हुए नलकूप को चालू कराया गया l इससे पूरे क्षेत्र की जलापूर्ति समुचित हुई l इसके अतिरिक्त अंसारी रोड पर सीवर लाइन के मैन हॉल बंद व चोक होने के कारण गंदा पानी सड़क पर पर बहने से रोकने हेतु  पंपिंग सेट के माध्यम से  दोनों  को मैनुअल  खुलवा कर  चालू  कराए गए l पालिका अध्यक्ष के पूरे अभियान के दौरान प्रथक प्रथक  स्थलों पर उनके साथ माननीय सभासद   श्री हनी पाल ,श्री सचिन कुमार, श्री सलीम अहमद, श्री नदीम खान तथा सभासद पति श्री याकूब एवं श्री शरद गुप्ता, प्रभारी जलकल अभियंता, बाबू विकास कुमार, गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष,  ,पारुल गोयल व शिखा  तथा  भगत वर्मा  संजू  कुमार,  बीजेपी नेता  सरवन एसके बिट्टू आदि उपस्थित रहे l


कालाबाजारी रोकने को चलाया अभियान

मुज़फ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में आज दिन निकलते ही आटे की कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लिए अभी हिताधिकारी चमनलाल जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर नायक डिप्टी आरएमओ सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ जनपद के बघरा वहलना मीमलाना रोड गांधी नगर खंजापुर आदि स्थानों पर छापेमारी की गई वहीं सभी  आटा फ्लोर मिलों का स्टॉक चेक किया गया इस अभियान में  जिन फ्लोर मिलों में गेहूं नहीं था उन्हें तुरंत डिप्टी आरएम ,अभिहित अधिकारी   और जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा गेंहू का स्टॉक देने का आदेश दिया गया और समझाया गया अगर किसी ने  भी कालाबाजारी की मुनाफाखोरी की या जमाखोरी की तो कठोर कार्रवाई होगी और कड़े मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया जाएगा जनपद मुजफ्फरनगर में भी लोकल क्षेत्र में सर्च अभियान चलेगा यह अभियान फ्लोर मिलों का लगातार चलता रहेगा किसी भी फ्लोर मिल पर गेहूं की कमी नहीं आने दी जाएगी निरीक्षण करने में जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर नाइक चमनलाल फूड अधिकारी डिप्टी आरएम मौजूद रहे।


शुकदेव आश्रम में संतों को मिला भोजन

मुजफ्फरनगर। पौराणिक तीर्थ नगरी के साधु-संतों को  कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस लागू कर भोजन का वितरण किया  गया। भागवत पीठ शुकदेव आश्रम में तीर्थ जीर्णोद्धारक, वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज ने वर्ष 1950 में अन्नक्षेत्र का शुभारंभ किया था। पहले हमेशा सभी संत, महात्माओं और असहायों को अन्न क्षेत्र भोजनालय में पंगत में बैठा कर भोजन कराया जाता था। कोरोना संक्रमण से रक्षा हेतु पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर श्री शुकदेव आश्रम स्वामी कल्याण देव सेवा ट्रस्ट द्वारा  संचालित अन्न क्षेत्र अब भागवत पीठ के द्वार पर वितरित करने की व्यवस्था की गई है। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने बताया कि कोरोना से बचाव में सबका सहयोग जरूरी है। प्राचीन गंगा माता मंदिर की ओर शुकदेव आश्रम का जो द्वार है, वहां नित्य प्रतिदिन धार्मिक नगरी के पूज्य साधु, महात्मा, पुरोहित, असहाय, गरीब, निर्धन आदि के लिए प्रातः नाश्ता, सुबह और शाम भोजन की व्यवस्था की गई है। जन सहयोग से लॉक डाउन के दौरान 'नर सेवा, नारायण' की भावना से भोजन वितरण का दायित्व निभाया जाएगा। कथा व्यास अचल शास्त्री, आशीष माधव शास्त्री ने निर्देशन में सोशल डिस्टेंस लागू कर भोजन प्रसाद वितरित कराया।


खेलते हुए बच्चे ने निगले दो सिक्के एक गले में फंसा

खतौली। मोहल्ला जैन नगर में एक बच्चे ने खेलते समय अचानक 2 सिक्के निगल लिये।


आनन फानन में परिजनो ने नगर के चिकित्सकों के यहाँ दिखाना चाहा कोई सफलता नही मिली। मोके पर खतौली सीएचसी ले जाया गया जहां एंमरजेंसी सेवा में चिकित्सा अधीक्षक ने बच्चे का एक्सरा करवाया।एक्सरे रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे ने 2 सिक्के निगल लिए है जो एक पेट मे ओर दूसरा गले मे है। जिसको परिजन मेरठ ले गये।


खाना बनाते लगी आग

मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर क्षेत्र में फातमा मस्जिद के पीछे हाजी सलीम के यहां खाना बनाते वक्त अचानक सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंचकर  किदवई नगर चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा ने आग पर काबू  पाया। किसी को जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ किदवई नगर चौकी इंचार्ज ने आग पर काबू किया।


भूखों को खाना खिलाने सीधे निकले तो होगी जेल

मुज़फ्फरनगर । भूखों को खाना खिलाने वालो को सूचना दी गई है कि बिना पुलिस परमिशन के खिलाया तो जेल जाने की नौबत आ सकती है ।


 अभिषेक यादव ने प्रेस नोट जारी कर सूचना दी कि जनपद के समस्त जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि यदि आप जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए राहत सामग्री/खाना/राशन देना चाहते है तो कृपया नीचे दिये गये नम्बर पर कॉल करके अवगत करायें। पुलिस/प्रशासन की टीम आपके घर पहुंचेगी तथा राहत सामग्री आपके घर से लेकर उसे जरुरतमंद व्यक्तियों में वितरित करेगी। राहत सामग्री देने के लिए इस मोबाईल नम्बर 9690112112 पर सूचना जरूर दे।


किसी भी दशा में बिना पुलिस/प्रशासन की अनुमति के कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से अपने घर से बाहर आकर राहत सामग्री/खाना/राशन नही बांटेगा। यदि बिना अनुमति के कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर आकर राहत सामग्री वितरित करता है तो उस व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।


आज का पंचाग 28 मार्च 2020

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 28 मार्च 2020*
⛅ *दिन - शनिवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 12:52 तक तत्पश्चात पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - भरणी दोपहर 12:17 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
⛅ *योग - विष्कम्भ शाम 05:54 तक तत्पश्चात प्रीति*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 11:01 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:37*
⛅ *सूर्यास्त - 18:50* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*
 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
💥 *नौकरी - व्यवसाय में सफलता, आर्थिक समृद्धि एवं कर्ज मुक्ति हेतु कारगर प्रयोग शनिवार के दिन पीपल में दूध, गुड, पानी मिलाकर चढायें एवं प्रार्थना करें - 'हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं  हूँ । हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है । आप कृपा करके मेरी यह परेशानी (परेशानी, दुःख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें । पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें ।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि की पंचमी तिथि* 🌷
🙏🏻 *29 मार्च 2020 रविवार को चैत्र - शुक्ल पक्ष की पंचमी की बड़ी महिमा है | इसको श्री पंचमी भी कहते है | संपत्ति वर्धक है   |*
🙏🏻  *इन दिनों में लक्ष्मी पूजा की भी महिमा है |  ह्रदय में भक्तिरूपी श्री आये इसलिए ये उपासाना करें  | इस पंचमी के दिन हमारी श्री बढ़े, हमारी गुरु के प्रति भक्तिरूपी श्री बढ़े  | उसके लिए भी व्रत, उपासाना आदि करना चाहिए | पंचमं स्कंध मातेति | स्कंध माता कार्तिक स्वामी की माँ पार्वतीजी ....  उस दिन मंत्र बोलो – ॐ श्री लक्ष्मीये नम: |*
🙏🏻 *-
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *चैत्र मास की नवरात्रि  का आरंभ 25 मार्च,बुधवार से हो गया  है । नवरात्रि  में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि  में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-*
👉🏻 गताअं से आगे...........
🙏🏻  *नवरात्रि  के चौथे दिन यानी चतुर्थी तिथि को माता दुर्गा को मालपुआ का भोग लगाएं ।इससे समस्याओं का अंत होता है ।*
👉🏻 शेष कल............
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक वासंतिक नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार वासंतिक नवरात्रि का प्रारंभ 25 मार्च, बुधवार से हो गया  है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-*
👉🏻 गताअं से आगे...........
🌷 *रोग, शोक दूर करती हैं मां कूष्मांडा* 🌷
*नवरात्रि की चतुर्थी तिथि की प्रमुख देवी मां कूष्मांडा हैं। देवी कूष्मांडा रोगों को तुरंत नष्ट करने वाली हैं। इनकी भक्ति करने वाले श्रद्धालु को धन-धान्य और संपदा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। मां दुर्गा के इस चतुर्थ रूप कूष्मांडा ने अपने उदर से अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न किया। इसी वजह से दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कूष्मांडा पड़ा।*
🙏🏻 *मां कूष्मांडा के पूजन से हमारे शरीर का अनाहत चक्रजागृत होता है। इनकी उपासना से हमारे समस्त रोग व शोक दूर हो जाते हैं। साथ ही, भक्तों को आयु, यश, बल और आरोग्य के साथ-साथ सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख भी प्राप्त होते हैं।*
👉🏻 शेष कल...........


📖 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष - पॉजिटिव - आप अपनी कर्मठता से विपरीत परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करेंगे। परिवार की स्थिति भी ठीकठाक रहेगी, आपको किसी बात की चिंता नहीं सताएगी इसलिये आप चैन की नींद सो सकते हैं। आज पैसे से संबंधित सभी मसलों और चिंताओं का निपटारा कर देंगे।


नेगेटिव - ध्यान रखें कि जिस व्यक्ति की मदद आप कर रहे हैं वह पैसा वापस देने में कहीं आनाकानी तो नहीं करता है। मन में सकारात्कता का भाव बनाएँ रखें। आर्थिक स्थिति में सुधार होने से समाज में आपका कद ऊँचा होगा। लेकिन ध्यान रहे, इस बात के लिए मन में किसी भी तरह का घमंड न रखें।


लव - आपका रिलेशनशिप सातवें आसमान पर होगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।


व्यवसाय - आपके बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी होगी और आप अपने आर्थिक पक्ष से संतुष्ट दिखाई देंगे। इस महीने आप अपने किसी क़रीबी की आर्थिक मदद भी कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - व्यवहार में परिवर्तन के साथ-साथ आपके शरीर में भी परिवर्तन आने की संभावना है।


भाग्यशाली रंग: पेल येलो, भाग्यशाली अंक: पांच


वृषभ - पॉजिटिव - आज का दिन अपेक्षाओं, भावनाओं और नवीनता से भरपूर है। आप अपनी आवश्यकताएं नवीनतम तरीके से व्यक्त करेंगे और प्रसन्नता के इस माहौल का खुली बाहों से स्वागत करेंगे। आज आप हर काम में प्रवीणता चाहेंगे। किसी रिश्तेदार से भी इस समय आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है।


नेगेटिव - न्यूनतम प्रतिरोध की राह अपनाएं और इस दिन का संभावित संकीर्णताओं को छोड़ कर आनंद लें। अपने साथियों की मदद करें, ऐसा गणेश जी का कहना है। यदि घर में कोई विवाद सामने आता भी है तो घर के सीनियर मेंबर उस विवाद को निपटाने में कामयाब होंगे।


लव - आप दोनों के बीच का विश्वास ऊँचा रहेगा। यदि आपके रिश्ते के बारे में घरवालों को नहीं पता है तो इस महीने उन्हें आपके रिश्ते के बारे में मालूम हो जाएगा।


व्यवसाय - आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। आईटी औऱ संचार क्षेत्र से जुड़े इस राशि के लोग अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।


स्वास्थ्य - आज का दिन सेहत के लिहाज़ से आपके लिए सामान्य तो है परंतु इसके बावजूद भी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रुरत है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: नौ



मिथुन - पॉजिटिव - अपने साथियों से कार्यस्थल पर अधिकतम लाभ लेने के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं। अपने साथियों के साथ दावत का मजा लेने के लिए खाने के अपने कड़े आहार नियमों और खाने के कार्यक्रम को विराम दें। यदि आपके पिता किसी सरकारी संस्था में काम करते हैं तो इस दौरान उनकी तरक्की हो सकती है।


नेगेटिव - परिवार में आपकी स्थिति में सुधार होगा लेकिन पिता के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं। यह समय आपके लिये बहुत अनुकूल नहीं कहा जा सकता। आपके काम और व्यवहार पर इस दौरान कार्यक्षेत्र में नजर रखी जा सकती है। नई जॉब में आपको कम सैलरी में संतुष्ट होना पड़ सकता है।


लव - आप दोनों के बीच का भावनात्मक रिश्ता बेहद मजबूत होगा। प्रियतम आपकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देगा और वह आपकी परवाह करेगा। साथ ही उनके प्रति आपका व्यवहार भी ऐसा ही रहेगा।


व्यवसाय - इस समय आप वित्तीय वर्ष की समाप्ति को लेकर डॉक्यूमेंटेशन में व्यस्त भी रह सकते हैं। नौकरी में स्थानांतरण भी हो सकता है और यह स्थानांतरण आपकी मनपसंद जगह में हो सकता है।


स्वास्थ्य - आपको इस समय घुटने एवं पैर दर्द की समस्या रह सकती है।


भाग्यशाली रंग: मैरून, भाग्यशाली अंक: छ


कर्क - पॉजिटिव - आपको आज ऊर्जा और जीवनशक्ति से परिपूर्ण देखता है । उन्नत जीवनशक्ति के कारण आप आज बिना ऊँगली हिलाए काम कर सकेंगे। इस अतुलनीय ऊर्जा को जीवन के सभी क्षेत्रों में पहचान तथा कृतज्ञता पाने में प्रयुक्त करें। आप अपने साथी के साथ शानदार शाम बिताएंगे।


नेगेटिव - अपने वित्त पर ध्यान दें और अपने बजट में पूर्व में कमाए गए लाभ को शामिल नहीं करें। मानसिक शांति के लिए मनन करें। करियर के क्षेत्र में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके कार्य में अचानक बाधाएँ आएंगी। ऐसी स्थिति में आपको तैयार रहना होगा।


लव - वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी आपका हौसला बढ़ाएगा, आपको उनका कदम-कदम में साथ मिलेगा। वहीं जो जातक अभी सिंगल हैं तो उन्हें कोई साथी मिल सकता है।


व्यवसाय - व्यापार करने वाले जातक एक शानदार विकास देखेंगे। आपके धन संबंधी प्रतिफलों में वृद्धि होगी जो आपको पूरे दिन प्रसन्न रखेगी। आप अपने ख़र्चों पर काबू रखने में कामयाब होंगे।


स्वास्थ्य - आपको माइग्रेन की शिकायत हो सकती है। ऐसे में थोड़ा सावधान रहें और जरुरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह ज़रुर लें।


भाग्यशाली रंग: फिरोज़ी, भाग्यशाली अंक: तीन



सिंह - पॉजिटिव - आपके पास बाहरी दुनिया के साथ मिश्रण की इच्छा नहीं है और आपको अपने आप को ही खोजना है। हो सकता है कि ऐसा नहीं हो, जब कार्य बुलाता है तब आपके लिए कोई अन्य विकल्प नहीं होता है। आप अनचाहे ही अपने काम के माहौल में जायेंगे। इससेआपके निष्पादन या लाभप्रदता को प्रभावित नहीं होगा।


नेगेटिव - अपने दल से विचार-विमर्श करें और किसी भी नए विचार अथवा प्रक्रिया अपनाने में संकोच नहीं करें। दल के साथ कडा रवैया लाभदायक नहीं होगा। कोशिश करें कि दल में वातावरण सामान्य व खुशनुमा रखें जिससे वे आपकी सुझावों का मान रखने को प्रोत्साहित हों, जिससे कार्य सुगमता से संपन्न हो सके।


लव - यदि पहले ही आप किसी चाहते हैं तो उन्हें इस समय अपने दिल की बात कह सकते हैं। इसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। दांपत्य जीवन सुचारु रूप से चलता रहेगा।


व्यवसाय - सकारात्मकता आपके वित्तीय क्षेत्र में सहायक होगी क्योंकि आप नक़दी कमाने के लिए कुछ अभिनव विचारों पर काम करेंगे जो प्रभावी होंगे। अच्छी ख़ासी मात्रा में धन की बचत करने में कामयाब होंगे।


स्वास्थ्य - आपको इस समय सिर दर्द की समस्या रह सकती है।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: दो


कन्या - पॉजिटिव - आपकी निश्चिंतता आपको असंभव से दिखते विपक्ष से निपटने का बल देगी। कुछ अभिनव विचारों से आप कार्यस्थल पर लोगों को अचम्भित कर देंगे। पैतृक संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। साथ ही इससे प्राप्त होने वाली आमदनी भी बढ़ेगी।


नेगेटिव - कुछ बहुत जरूरी काम आपके ज़िम्मे है परन्तु इस समय इन्हें टालना ही उचित होगा। इनको करने के लिए सही समय के बारे में सोचने में अपना पूरा समय लें और इन्हें उसी समय करें। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन का मिश्रण नहीं करें।


लव - जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज़ भी हो सकता है। उनकी नाराज़गी को दूर करने का प्रयास करें। प्रेम के रिश्ते को मजबूत करने के लिये समय-समय पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते रहें।


व्यवसाय - कम खर्च करें और अधिक धनराशि बचायें, यह आज के लिए आपकी से पैसे संबंधित योजना होगी। आपकी शक्ति को कुछ उद्यम योजनाओं और व्यावसायिक प्रस्तावों का अनुभव करना होगा।


स्वास्थ्य - आप स्वस्थ एवं फिट हैं। इस स्तर को बनाए रखने के लिए व्यायाम करते रहे।


भाग्यशाली रंग: पेल गोल्ड, भाग्यशाली अंक: तीन


तुला - पॉजिटिव - कार्यस्थल पर आप काम करने के लिए जाने जायेंगे। साथी के साथ एक भावनात्मक शाम संभव है । आपको ऐसी व्यापारिक तकनीक हासिल होगी जो आपको बहुत लाभ देगी। अपनी और आने वाली मुश्किलों से निपटने के लिए आप पूरी तरह तैयार हैं। आपको सफलता की ऊँचाइयाँ छूने से कोई नहीं रोक सकता है ।


नेगेटिव - आने वाली हर बाधा को समझदारी और होशियारी से निपटें। अपने साथियों के प्रति सहायक रहे। हर मिलने वाले व्यक्ति के प्रति नम्र रहे। अच्छे साथियों का चुनाव करें। कुछ भी तय करने से पहले अपनी हर एक की चिंता का समाधान करें।


लव - प्रेम जीवन इस सप्ताह मिलाजुला रहेगा। आप अपने संगी के साथ किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। यदि आप अपने लवमेट से दूर रहते हैं तो उनसे मिलने का प्रयास कर सकते हैं।


व्यवसाय - यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो इस समय आप किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं या बिज़नेस में कोई न्यू प्रोजेक्ट मिल सकता है। व्यापार में मुनाफ़ा होगा।


स्वास्थ्य - भविष्य में होने वाली स्वास्थ्य समस्या से बचने के लिए सेहत का ख्याल रखें ।


भाग्यशाली रंग: रॉयल पर्पल, भाग्यशाली अंक: नौ


वृश्चिक - पॉजिटिव - कोई सकारात्मक घटना आपके जीवन के प्रवाह को बदल सकता है। राशिफल आपको कुछ देने के लिए उत्साहित कर रहा है। इससे आपको मानसिक संतुष्टि और पूर्णता मिलेगी। वित्तीय तौर पर यह शानदार दिन है। आप दूसरा वाहन ले सकते हैं।


नेगेटिव - कोई नए उपक्रम में हाथ नहीं आजमायें। अपनी जीवन शक्ति के स्तर को बढ़ाने वाला भोजन करें। नौकरी-व्यापार में बाधाएँ आएंगी। इसलिए आपको संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आर्थिक पक्ष भी सामान्य रहेगा। अपने पारिवारिक जीवन से आप ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे।


लव - विवाहित जातकों को इस समय अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा वो भावनात्मक रुप से आपकी पूरी सहायता करेंगे, हालांकि शारीरिक रुप से उनमें सुस्ती देखी जा सकती है।


व्यवसाय - आपकी पदोन्नति संभव है। कार्य क्षेत्र में आपके अधिकार क्षेत्र में वृद्धि होगी। आप किसी नए प्रोजेक्ट को लीड कर सकते हैं और इस प्रोजेक्ट में कामयाबी मिलने की भी संभावना है।


स्वास्थ्य - आपकी जीवनशैली आत्माएं उच्च होगी जो आपकी सेहत में भी प्रतिबिंबित करेगा।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: चार


धनु - पॉजिटिव - यदि धन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आप परेशान थे तो उसका हल इस दौरान आपको मिल सकता है। आज का राशिफल कौशल और अभिनवता के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए सराहना भरे दिन का अनुमान लगाता है। आपको अपने उपक्रम और कर्मठता के लिए वांछित प्रशंसा मिलेगी। बड़ा धन लाभ होने के आसार है।


नेगेटिव - कार्यस्थल पर सामान्य रहने का प्रयास करें, यह समय कुछ नया करने की कोशिश करने का नहीं है। जीवन की भागदौड़ से दूर हो कर अपनी ऊर्जा अपनी प्राण शक्ति बढाने में लगायें। अपनी आवश्यकताओं पर ध्यान दें। गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है।


लव - आपका प्रेम जीवन शानदार गति से दौड़ेगा। यदि प्रियतम और आपके बीच किसी तरह का विवाद है तो वह दूर हो जाएगा। ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे।


व्यवसाय - आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा।


स्वास्थ्य - यदि ज्यादा जरूरी न हो तो यात्रा इस महीने यात्रा को टाल दें। किसी कारण से यात्रा करनी भी पड़ी तो थोड़ा सावधान रहें।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: नौ


मकर - पॉजिटिव - आज आप अपने साथियों और साझेदारों से मिलने की योजना बनायेंगे। हालाँकि इसके लिए अपने काम को प्रभावित नहीं होने दें। आज आपके ज़हन में यात्रा प्राथमिकता पर है और आप परिवार और मित्रों के साथ साहसिक यात्रा की योजना बना सकते हैं।


नेगेटिव - अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। बेवजह के झगड़ों में न पड़ें और अपने विश्वासपात्र लोगों से ही अपनी बातें शेयर करें। कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं।


लव - जो जातक अभी तक सिंगल हैं उन्हें प्यार करने वाला साथी मिल सकता है। लेकिन रिश्ते को परिपक्व बनाएँ। जल्दबाज़ी न करें। इस समय प्रियतम के साथ नज़दीकियाँ बढ़ेंगी और इसके लिए आपको कई अवसर भी प्राप्त होंगे।


व्यवसाय - विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है।


स्वास्थ्य - इस समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: आठ


कुंभ - पॉजिटिव - आज का दिन आपके लिए सक्रियता तथा लाभ से भरा हुआ है। आज शायद नए लोगों से मिलेंगे और नए संपर्क बनाएंगे। आज के दिन का उपयोग अपने भीतर से साक्षात्कार करने तथा कुछ मंत्रों का जाप करने का है। भोजन में मजेदार और पौष्टिक लें।


नेगेटिव - जीवन में आ रही कई परेशानियां इस दौरान दूर हो सकती हैं। जो लोग अपने जीवनसाथी को धोखा दे रहे हैं उन्हें कई परेशानियों का सामना इस समय करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में परिजन आपके अच्छे-बुरे समय आपकी मदद करेंगे।


लव - प्रेम जीवन को और मधुर बनाने के लिए लव पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं। आप दोनों एक-दूसरे का ख़्याल रखेंगे। छोटी-मोटी समस्याएँ भी आएंगी। लेकिन परेशान होने की ज़रुरत नहीं है।


व्यवसाय - करियर में जहाँ आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है। वहीं आर्थिक जीवन में अच्छे परिणाम मिलने के आसार हैं। कारोबारी अपने कारोबार में सुधार की कोशिशें करते इस दौरान नजर आएंगे।


स्वास्थ्य - इस समय मानसिक तौर पर आप मजबूत रहेंगे। अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के प्रयास इस दौरान कर सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: सुनहरा, भाग्यशाली अंक: दो


मीन - पॉजिटिव - अपनी जिम्मेदारियों से दूर होने का पछतावा नहीं करें क्योंकि सितारे आपको भावनाओं के अनुसार दिन बिताने और मौज मस्ती करने का संदेश दे रहे हैं। इसका अधिकतम लाभ उठाएं क्योंकि आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक तरंगें नज़र आ रही हैं। आज का दिन स्वयं अथवा किसी अपने को समर्पित करें ।


नेगेटिव - जो लोग नया व्यवसाय शुरु करने के बारे में विचार बना रहे हैं वो भी इस दौरान लोगों से इस बारे में पूछताछ कर सकते हैं। सलाह-मशवरा करने के बाद यदि आप किसी ठोस नतीजे पर पहुंचे हैं तो, आगे कदम बढ़ाने में देरी न करें। समय आपके करियर के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है।


लव - जहाँ तक वैवाहिक जीवन का सवाल है तो उसमें आपको मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। जीवनसाथी आपके किसी बात को लेकर नाराज़ हो सकता है। लेकिन आप उनकी नाराज़गी को दूर करने में भी सफल होंगे।


व्यवसाय - करियर पक्ष उजला नज़र आ रहा है। नौकरी-पेशा में तरक्की के संकेत तो मिल ही रहें हैं साथ ही समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने की भी संभावना है।


स्वास्थ्य - हालाँकि समय सेहत के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए आपको अपनी सेहत पर ध्यान रखने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: पांच


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10  होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।


आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...