सोमवार, 30 मार्च 2020

अब खुलेगी गुड मण्डी

मुज़फ्फरनगर । पुलिस के लिए बने सिरदर्द सड़कों पर दिख रहे हैं वाहन ही वाहन। जनपद मु0 नगर में गुड कारोबार के लिए एशिया भर में प्रसिद्ध मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी में गुड कारोबार करने का निर्णय दी मुजफ्फरनगर गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने व्यापारियों पर छोड़ा। आज मंडी में  एसोसिएशन पदाधिकारियों की हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो व्यापारी खुद एवं अपने परिवार को खतरे में डालकर गुड़ खांडसारी कारोबार करना चाहता है वह करें और जो व्यापारी खुद को को कोरोना संक्रमण से बचाने के पक्षधर हैं वह चाहे तो व्यापारिक कार्य ना  करेंl 


पहले एसोसिएशन ने सर्व हित में गुड कारोबार न करने का निर्णय लिया था लेकिन प्रशासनिक एवं कुछ व्यापारियों के बार-बार आग्रह करने पर एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मित्तल एवं सचिव श्याम सिंह सैनी ने बैठक उपरांत यह व्यवस्था दी कि जो व्यापारी  चाहे वह दुकान खोल ले और जो चाहे वह अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंl



 गौरतलब है कि गुड एवं अनाज मंडी में रोजाना हजारों वाहन एवं अन्य स्थानों से व्यक्ति सामान बेचने और खरीदने आ रहे हैं मंडी समिति कार्यालय ने भी अब तक कई हजार पास नियम कानूनों को ताक पर रखकर निर्गत कर दिए हैं।


 जिससे मंडी में अचानक आवाजाही खतरे की सीमा तक बढ़ गई है उल्लेखनीय बात यह भी है कि मंडी समिति ने जो पास बनाए हैं उन पर ना तो क्रमांक ही अंकित है और ना ही वाहन संख्या ।


ऐसे में प्रशासन द्वारा निर्गत पासों का खुला दुरुपयोग भी हो रहा है पास धारक खुद तो वाहन में आ ही रहे हैं साथ ही वाहन में अन्य लोगों को भी भर कर ला रहे हैं।


 कौन व्यक्ति कहां से आ रहा है और उसकी आवागमन हिस्ट्री क्या है इसका भी किसी को कोई अता पता नहीं है कुल मिलाकर मुजफ्फरनगर में वाहन पासों की इतनी भरमार हो गई है कि सड़क पर दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक वाहन ही वाहन दिखाई दे रहे हैं।


अब तो पुलिस वाले भी कह रहे हैं कि ऐसे में वह किसका वाहन चेक करें यह उनकी समझ में भी नहीं आ रहा है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...