सोमवार, 30 मार्च 2020

ना कोई बाहर से आएगा, ना जाएगा


मुजफ्फरनगर। शासन के आदेश के बाद आज जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई और वहां बाहर से आने वालों के लिए नो एंट्री लागू कर दी गई। प्रशासन ने कहा है कि जो व्यक्ति जहां है उसे वहीं हर सम्भव मदद दी जाएगी। 
कोरोना वायरस का संक्रमण को बढते देखकर केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए है। यूपी में सभी जिलों को सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए है। सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने रविवार रात रेंज के तीनों जिले मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली को अपनी सीमाएं सील करने के आदेश जारी कर दिए थे। मुजफ्फरनगर जनपद की सीमाएं खतौली के भंगेला चैकपोस्ट, बुढाना चैकपोस्ट, शामली रोड, रोहाना रोड, पुरकाजी के भूराहेडी चैक पोस्ट समेत सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। दूसरे राज्य या जिलों से आने वाले खासतौर से श्रमिक वर्ग पर जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस बीच आज  सुबह छपार में  मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आ रही 59 कामगारों से भरी बस को रोककर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर थमज़्ल स्क्रीनिंग कराई गई। बस में बसेडा, चरथावल क्षेत्र के गांव सैदपुर व उत्तराखंड के झबरेडा के निवासी थे, जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर जनपद के गांव होशियारपुर में कोल्हूओ में मजदूरी करते है।  पुलिस ने 57 को क्वारंटाइन के लिए बीआइटी मीरापुर भेज दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...