मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार मुज़फ्फरनगर से उच्चतम न्यायालय आदेश के बाद 46 विचारधीन बंदियों को किया गया रिहा। 8 सप्ताह के लिए पेरोल पर रिहाई की गई ।
जेल से सोमवार को 46 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है। शामली जनपद के बंदियों को छोड़ने के लिए कार्रवाई चल रही है। जेल से छोड़े गए बंदी पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना हुए है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत में लॉकडाउन किया गया है। शासन यूपी की जेलों से भी बंदियों व कैदियों को छोड़ने का निर्णय लिया है।
जनपद की जेल से 41 कैदी व 237 बंदियों की सूची तैयार कर शासन को भेजी गयी थी। सोमवार को जिला कारागार में सात साल की कम की सजा में जेल में बंद विचाराधीन 46 बंदियों को छोड़ा गया है। सभी बंदियों को कोर्ट से अंतरिम जमानत पर 8 सप्ताह के लिए छोडा़ गया है। बताया जाता है कि दस बंदियों के लिए उनके घरों तक जाने के वाहन उपलब्ध कराए गए थे। अन्य बंदी अपने घरों को पैदल ही रवाना हुए है। सभी बंदी मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले बताए गए है। जेल अधीक्षक एके सक्सैना का कहना है कि 46 विचाराधीन बंदियों को कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है। शामली जनपद के लगभग 56 बंदियों को छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें