सोमवार, 30 मार्च 2020

डीएम-एसएसपी ने किया बीआईटी मैडिकल कालेज में बने क्वाटरंटीन का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। बीआईटी मेडिकल कालेज में बने क्वारंटीन सेन्टर का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने लोगो को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। बहारी जनपदो से जिले की सीमा में आये लोगों को क्वारंटीन करने के लिये मेडिकल टीम ने थर्मल स्कैनिंग कर बीआईटी मीरापुर में बने क्वारंटीन सेन्ट में शिफ्ट किया गया। सेन्टर इंचार्ज डा. शहला परवीन व डा. संजीव कुमार लोगो पर 24 घंटे नजर रखे हुए हैं और समय समय पर उनकी जांच की जा रही है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने रविवार को बीआईटी में पहुंच कर सेन्टर में सुविधाओं का जायजा लिया व खाना व मेडिकल की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। एसएसपी अभिषेक यादव ने भी सेन्टर पर पहुंच कर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये कि सेन्टर में रह रहे लोगो से दूरी बनाकर रखें और सख्ती के साथ सभी से नियमों का पालन करायें। डा. शहला परवीन ने बताया कि सेन्टर में थर्मल स्कैनिंग कर 160 लोगो को क्वारंटीन किया जा चुका है। जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थय विभाग के अलावा लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार अन्य विभाग के कर्मचारियों की डयूटी लगायी गयी है। दौरा करने वाले अधिकारियों में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव के साथ एडीएम प्रशासन अमित सिंह, एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा, सीओ जानसठ शकील अहमद आदि मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...