रविवार, 29 मार्च 2020

लॉकडाउन के पांचवे दिन भी पुलिस रही मुस्तैद

मुजफ्फरनगर। जनपद में लॉकडाउन के पांचवे दिन सुबह मंडियों में बडी संख्या में खरीदार पहुंचे, वही पूरी पुलिस फोर्स वहां लोंगों को सोशल डिस्टेसिंग समझाती नजर आई।
शहर में पुलिस प्रशासन ने जनता की परेशानियों से बचाने के लिए जरूरत की दुकानों को सुबह  6ः00 से 9ः00 तक का का समय निश्चित किया है जिससे अपनी जरूरत के सामानों को ले ले लेकिन सुबह 9ः00 बजे के बाद भी नागरिक गलियों में भीड़भाड़ रखते हैं जिस देखते हुए पुलिस फोर्स सतर्क रही और पुलिसकर्मी गलियों में भ्रमण करते नजर आए । वाहनों चालान के साथ गलियों व घर पर जमे लोगों की जमकर क्लास ली और घरों में रहने के आदेश दिए। डीएम सेल्वा कुमारी व एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि जनता सरकार के नियमों का पालन करें और लॉक डाउन को सफल बनाएं घरों में रहे ओर कोरोना वायरस के संक्रमण  जैसी बीमारी से अपना बचाव करे। एसएसपी ने कहा कि लोग गलियों में नजर आए तो कड़ी कार्रवाई होगी और जेल भेजा जाएगा। लगातार पुलिस गली मोहल्लों में मार्च कर रही है और दिशानिर्देश दे रही है। इसके चलते सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...