रविवार, 29 मार्च 2020

जिला कारागार में निरुद्ध महिला व एक पुरूष बंदी की मौत

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में निरुद्ध महिला व एक पुरूष बंदी की मौत हो गई। कल दोपहर दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उपचार के बाद दोनों की मौत हो गई। कारागार प्रशासन ने दोनों के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दे दी है। जानकारी के मुताबिक जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल राजकुमार सिंह व टेकचंद ने जेल में निरुद्ध बंदी 45 वर्षीय इसरार को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
मृतकबंदी 45 वर्षीय इसरार पुत्र निसार निवासी सूजडू थाना शहर कोतवाली, मुजफ्फरनगर है। उसे शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कारागार अधीक्षक ने बताया कि इसरार गुर्दे की बीमारी से पीड़ित था और उसका मेरठ आदि स्थानों पर इलाज भी कराया गया था। वर्तमान में वह डायलेसिस पर था और गत दिवस भी उसे डायलेसिस के लिये जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। कारागार प्रशासन ने बंदी की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...