रविवार, 29 मार्च 2020

जनपद में 1457 लोगों को क्वारटाइन किया गया

 
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि आज जनपद की सीमा में बाहरी जनपदों  से कुल 400 लोग आए थे। सभी 400 लोगो की मेडिकल टीम द्वारा थर्मल जांच की गई। इन 400 लोगो मे जनपद मुजफ्फरनगर के 85 लोग चिन्हित हुए जिन्हें तत्काल बी आई टी मीरापुर में  इंस्टिट्यूशनल क्वारटाइन किया गया है। क्वारटाइन किये गए लोग मेडिकल टीम के पर्यवेक्षण में रहेंगे। शेष अन्य जनपदों के वासियों को सकुशल उनके गंतव्य भेज दिया गया है।
उन्होने बताया कि इसके पूर्व जनपद में 1156 लोग ऐसे है जिन्हें होम क्वारटाईन किया गया है।  216 बाहरी लोग है उन्हें भी होम क्वारटाइन किया गया है । इस प्रकार जनपद में कुल 1457 लोगों को क्वारटाईन किया गया है। सभी का मेडिकल टीम द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...