जनपद में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किये गये लाॅकडाउन के दृष्गित की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आज विकास भवन सभागार में मा0 राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मा0 राज्य मंत्री विजय कश्यप, मा0 विधायक बुढाना उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल एवं मा0 विधायक विक्रम सैनी ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की।
मा0 राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराये। उन्होने कहा कि इस समय जनपदवासियों केा किसी भी प्रकार से आवश्यक वस्तुओं की कमी नही रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे कि कोइ भूखा न रहे। उन्होने कहा कि सब्जी, दूध, आटा, दाल चावल, व अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कालाबाजारी व जनता से उनके अधिक दाम न वसूलने की शिकातय पर कडी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के रेट निर्धारित कर उसकी सूची प्रत्येक दुकान, रेहडी व सब्जी वाले के पास होनी चाहिए साथ ही स्चच्छता हेतु सेनेटाईजर की भी व्यवस्था उसके पास हो। उन्होने कहा कि किसानों व पशुपालकों के हितों का ध्यान रखा जाये उन्हे किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो। उन्होने एसएसपी को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चत करे कि किसानों को कृषि कार्य करने जाने से न रोका जाये। उन्होने कहा कि पात्रों का राशन वितरण करना सुनिश्चत कराया जाये।
मा0 राज्यमंत्री विजय कश्यप ने कहा कि पुलिस प्रशासन जनपद में निराश्रित, बेसहारा, गरीब, दिहाडी मजदूर उनके दो वक्त के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चत करे। उन्होनेक कहा कि ऐसा कोइ्र भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये। जिलाधिकारी ने बताया किया पुलिस व प्रशासन द्वारा ऐसे लोगो केा चिन्हित कर उन्हे दो समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि सूखे खाधान्न के पैकेट बनाकर भी उपलब्ध कराये जा रहे है जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, आलू, मसाले के पैकेट, बिस्किट आदि सामान एक डब्बे मे उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उक्त पैकेट का मा0 जनप्रतिनिधयों को अवलोकन भी कराया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपील करते हुए कहा कि कोरोना के दृष्टिगत आर्थिक सहायता हेतु जिला आपदा निधि में भी दान दिया जा सकता है। उन्होने बताया कि जिला आपदा निधि के बैंक खाता संख्या 65117483584, स्टेट बैंक आॅफ इडिया, प्रकाश चैक शाखा, मुजफ्फ्फरनगर, आईएफएस कोड SBIN0050259, में नकद धनराशि जमा कराई जा सकती है अथवा जिला आपदा निधि के नाम से ड्राफ्ट भी दिया जा सकता है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, डीएफओ सूरज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
रविवार, 29 मार्च 2020
सामान्य जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के निर्देश
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें