मंगलवार, 31 मार्च 2020

संदिग्धो को घरों में एकांतवास के साथ चिपकाये स्टिकर

मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशाशन द्वारा चिन्हित व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए उनके घर पर होम क्वारंटाइन के स्टीकर भी लगाए गए हैं।


प्रशासन के अनुसार जिले के 28 लोग निजामुद्दीन मरकज में ही क्वारेंटाइन में रखे गए हैं, जबकि आज जिले में चले अभियान में 190 बाहरी जमाती सामने आने के बाद उन्हें संबंधित मस्जिदों में ही क्वारंटाइन किया गया है। होम क्वारंटाइन में संबंधित व्यक्ति को 14 दिनों तक अपने घर पर ही रहना है एवं किसी से संपर्क में नही आना है। ये उनकी अपनी एवं सभी गांव/नगरवासी एवं उनके परिवार की सेहत एवं सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। एसएसपी ने कहा कि के लिए जरूरी हैं कि जिम्मेदार नागरिक की तरह हम सभी भी ये ध्यान रखें कि हमारे आस पास होम क्वारंटाइन होने वाले व्यक्ति (जिनके घर ये स्टीकर लगा हो) बाहर न आएं। यदि होम क्वारंटाइन का कोई उल्लंघन करता है तो तत्काल पुलिस को 112 पर सूचना दें ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...