मंगलवार, 31 मार्च 2020

मुजफफरनगर के सभी 25 लोग दिल्ली में

मुजफफरनगर। डीजीपी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, गाजियाबाद से छह, बिजनौर से 12, मुजफफरनगर से 28, सहारनपुर से 7, बागपत से 4, मेरठ से 8, हापुड़ से 2 और शामली से 3 जमाती निजामुददीन मरकज में गए थे। मुजफफरनगर के सभी 25 लोग दिल्ली में हैं। मेरठ जोन के आठ जिलों से 70 जमाती दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में गए थे, जहां से देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस फैला है। इस खुलासे के बाद अब निजामुद्दीन से लौटने वाले जमातियों की तलाश शुरू हो गई है। मेरठ और शामली में ऐसे दो युवकों को पुलिस ने घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया है। बाकी की लोकेशन निकाली जा रही है।
मुजफफरनगर के सभी 25 लोग दिल्ली में हैं। इन्हें दिल्ली में क्वारंटाइन कर दिया गया। बागपत के तीन लोग दिल्ली गए थे, जिनकी लोकेशन पुलिस ट्रेस कर रही है। शामली में निजामुददीन से लौटे एक जमाती को पुलिस ने घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया है। जबकि दो जिले से बाहर बताए जा रहे हैं। सहारनपुर से दिल्ली गए सातों लोग की लोकेशन जिले में नहीं है। पुलिस मान रही है कि वे अभी दिल्ली में हो सकते हैं। बिजनौर में निजामुद्दीन से लौटे चार लोग जनपद में हैं, जिन्हें पुलिस ढूंढने के प्रयास कर रही है। हापुड़ के दोनों जमाती अभी दिल्ली में ही हैं। सरधना, मवाना और परीक्षितगढ़ से आठ लोग निजामुद्दीन मरकज गए थे। सरधना का एक जमाती लौट आया जो घर पर मौजूद मिला। उसे घर पर ही स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। एसएसपी ने बताया कि सरधना और मवाना में विदेश से आए 19 जमातियों के मोबाइल की लोकेशन निकाली जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि कहीं वे निजामुददीन मरकज से तो नहीं आए थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...