बुधवार, 1 अप्रैल 2020

आज का पंचाग 1 अप्रैल 2020

🌞 🕉~ *आज का पंचाग * ~ 🕉🌞
                    *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 01 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - बुधवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - रात्रि 03:41 तक अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र - शाम 07:29 तक आर्द्रा*
⛅ *योग - शाम 04:57 तक शोभन*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:31 से 02:03* 
⛅ *सूर्योदय - 06:33*
⛅ *सूर्यास्त - 18:52* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - दुर्गाष्टमी, अशोकाष्टमी, भवानी प्राकट्य, बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से 2 अप्रैल प्रातः 03:41 तक)*
 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *अष्टमी तिथि के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


🌷 *ससुराल में तकलीफ हो तो* 🌷
👩🏻 *जिनको शादी के बाद कठिनाई आती है... ससुराल में ....उनको चैत्र मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को – ॐ ह्रीं गौरिये नम:, ॐ ह्रीं गौरिये नम:, का जप करे और प्रार्थना करे " शिवजी की अति प्रिय हो माँ... हमारे परिवार में ये समस्या न रहें ।*
🙏🏻 *"आपके परिचितों में किसी को भी बेटी, बहन शादी के बाद दिक्कते आते हो ना तो आप इनको बता दे, ऐसा करें बेटी न कर पाये तो बाप तो करे, भाई करें, बहन करें की मेरी बेटी, बहन को ऐसी तकलीफ न हो ऐसा संकल्प करें, नाम और गोत्र का उच्चारण करके।*


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷
🙏🏻  *(2 अप्रैल, गुरुवार) को श्रीराम नवमी का पर्व है,  त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्री रामजी का जन्म हुआ था, इसलिए भारत सहित अन्य देशों में भी हिंदू धर्म को मानने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हर इच्छा पूरी हो सकती है।* 
🙏🏻 *श्रीराम नवमी की सुबह किसी राम मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार पाठ करें, हर समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।*
🙏🏻 *दक्षिणावर्ती शंख में दूध व केसर डालकर श्रीरामजी की मूर्ति का अभिषेक करें, इससे धन लाभ हो सकता है ।*
🙏🏻 *इस दिन बंदरों को चना, केले व अन्य फल खिलाएं, इससे आपकी हर मनोकामना पुरी हो सकती है ।*
🙏🏻 *श्रीराम नवमी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाऐं, इससे घर में सुख-शांति रहेगी ।*
🙏🏻 *इस दिन भगवान श्रीरामजी को विभिन्न अनाजों का भोग लगाएँ और बाद में इसे गरीबों में बांट दें, इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी ।*
🙏🏻 *इस दिन भगवान श्रीरामजी के साथ माता सीता की भी पूजा करें, इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है ।*
🙏🏻 *किसी भगवान श्रीरामजी के मंदिर के शिखर पर ध्वजा यानी झंडा लगवाएं, इससे आपको मान-सम्मान व प्रसिद्धि मिलेगी ।*


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷
➡ *02 अप्रैल 2020 गुरुवार रात्रि 07:28 से 03 अप्रैल सूर्योदय तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*
🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति, पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है, उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये, ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*
*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम :...... , ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम :*


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷
🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें।*


🌷 *गुरुपुष्यामृत योग* 🌷
🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है, पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं, ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य:’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है, पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है।*
🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻  *नवरात्र की अष्टमी यानी आठवें दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाएं, इससे घर में सुख समृद्धि आती है ।*
🙏🏻 *नवरात्रि  की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं, इससे वैभव व यश मिलता है ।*


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *मन की शांति मिलती है मां महागौरी की पूजा से* 🌷
*नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है, आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं, मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है, नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्रजागृत करने का दिन है, सोमचक्र  ललाट में स्थित होता है, श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है और इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धालु को प्राप्त हो जाती है, मां महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं, साथ ही इनकी भक्ति से हमें मन की शांति भी मिलती है।*
🙏🏻  *सुख-समृद्धि के लिए करें मां सिद्धिदात्री की पूजा*
*चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है, मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं, अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए, ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं, सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।*
👉🏻 समाप्त...
🙏 *


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻


मेष-थोड़ी परेशानी वाली बात है। बचकर पार करें। खासकर कंधे से सिर तक परेशानी दिख रही है। नाक,कान,गला की परेशानी दिख रही है। यदि थोड़ा सा बचाव कर ले गए तो सब अच्‍छा होगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। व्‍यवसाय की सिर्फ योजनाएं बनाते रहें। लॉकडाउन की स्थिति है। बहुत परेशान न हों। लाल वस्‍तु पास रखें


वृषभ-बहुत अच्‍छी स्थिति में रहेंगे आप। इम्‍यून सिस्‍टम सही चल रहा है। थोड़े दिन बचाकर चलिए। कोई दिक्‍कत नहीं होगी। बस आपको आंखों या मुख की परेशानी हो सकती है। अपने रिश्‍तेदारों, अपने से जुड़े लोगों का ध्‍यान रखिए। प्रेम की स्थिति सामान्‍य से बेहतर। व्‍यवसायिक स्थिति के बारे में सोचते रहिए। जो हो सकता है घर में बैठे-बैठे वो जरूर करें। मानसिक रूप से मां काली को प्रणाम करें।


मिथुन-बहुत जरूरत है कि आप बचकर पार करें। लग्‍नेश की स्थिति खराब  नहीं है लेकिन लग्‍न में ग्रहण योग है इसलिए कोई रिस्‍क न लीजिएगा। पूरी एहतियात बरतिए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक कही जाएगी। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से घर में बैठे-बैठे कुछ न कुछ होता रहेगा। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस योजनाओं को कार्यरूप बाद में दीजिएगा अभी योजनाएं बनाते रहिए। हरी वस्‍तु पास में रखिए। लाल वस्‍तु का दान करें।


कर्क-यह समय बिल्कुल रिस्‍क लेने वाला नहीं है। मन परेशान रहेगा। भागदौड़ मची रहेगी मानसिक तौर लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य से बढ़कर कुछ नहीं है। बहुत सावधानी से चलिएगा। लग्‍नेश आपका संक्रमित है। कोई रिस्‍क लेने लायक नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। व्‍यवसाय में उर्जा संकलित करिए। पूरी ताकत लगाइएगा सब ठीक हो जाएगा। भगवान शिव को मन में प्रणाम करें। सब अच्‍छा होगा


कन्‍या-स्थिति ठीक है। यदि कोई झगड़ा बवाल है तो टेलीफोन से सुलझाने की कोशिश करिए। चीजें ठीक हो जाएंगी। बहुत परेशान मत हों। लग्‍नेश की स्थिति ठीक है लेकिन कोई रिस्‍क नहीं ले सकते हैं क्‍योंकि पूरी पृथ्‍वी पर इस समय ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है। सिर्फ अपने पर नहीं पूरी दुनिया के बारे में सोचिए। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन रिस्‍क न लें। व्‍यवसाय ठीक ठाक है। प्रेम में तू-तू मैं-मैं हो सकती है। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।


तुला-बहुत रिस्‍क लेने की स्थि‍ति थोडी विपरीत वाली बात है। बहुत रिस्‍क लेने वाली नहीं है। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसाय ठीक है। घर बैठे कुछ जुगाड़ होता रहेगा। बहुत परेशान न हों।


वृश्चिक-बहुत सावधानीपूर्वक चलें। इंफेक्‍शन का डर है इसलिए पूरी तरह घर में रहें। परेशानी हो सकती है स्‍वास्‍थ्‍य में। प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। हनुमान जी का दर्शन मानसिक तौर पर करें। लॉकडाउन में बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अपने मोबाइल में हनुमान जी की प्रतिमा डाउनलोड कर लें।


धनु-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आप उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। गैस, एसिडिटी हो सकती है। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखिए। प्रेम में बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। व्‍यवसाय मध्‍यम है लेकिन बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बहुत पराक्रमी हैं। सब ठीक कर लेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।


मकर-बात कर विरोधी पर विजय प्राप्‍त कर लेंगे।यदि किसी प्रकार का इंफेक्‍शन हुआ है तो आप ठीक हो जाएंगे। थोड़ा बचकर पार करें। बस एहतियात बरतें। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यवसाय अच्‍छा हो जाएगा अभी थोड़ा एहतियात रखें।


कुंभ-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य में कोई रिस्‍क न लें। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यवसाय में जो घर बैठे कर सकते हैं करिए। रिस्‍पांस मिल जाएगा। शनिदेव को प्रणाम करें। बाकी सब ठीक है।


मीन-स्थिति अच्‍छी है लेकिन घर को ध्‍यान में रखिए। सीने में कोई विकार न हो। ध्‍यान रखिए। यानि स्‍वास्‍थ्‍य, परिवार पर ध्‍यान रखने की जरूरत है। सब ठीक हो जाएगा। आगे चलकर सब अच्‍छा हो जाएगा। प्रेम में तू-तू मैं-मैं की स्थिति न आने दें। भगवान भोलेनाथ को मन में प्रणाम करें घर बैठे। पीली वस्‍तु पास रखें



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।



आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 
  
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।


विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...