बुधवार, 1 अप्रैल 2020

जिले में सात जमातियों को कोरोना का संदेह


मुजफ्फरनगर। शासन के अलर्ट के बाद एसएपी के निर्देश में जिले में रातभर पुलिस का अभियान चला और पुलिस ने 26 स्थानों पर तब्लीगी जमात में आए 265 जमातियों को उनके ठहरने के स्थानों पर ही 14 अप्रैल तक के लिए क्वारंटाइन कर ऐसी मस्जिदों के बाहर नोटिस चस्पा कर उसमें जमातियों की संख्या और उनके एकांतवास में रहने की तिथि अंकित कर दी। इस बीच कोराना के संदेह में सात जमातियों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। आज जिला अस्पताल में सात जमातियों सहित 10 लोगों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। मंसूरपुर के गांव जड़ौदा के चार लोग जमात से वापस लौटे थे, उनमें कोरोना के लक्षण होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके अलावा सहारनपुर के बेहट निवासी तीन जमातियों के अलावा कूकड़ा निवासी युवती, मंसूरपुर निवासी वृद्धा व अटेरना निवासी वृद्ध को भी आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
बताया गया है कि जमातियों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, अंडमान निकोबार, नेपाल आदि के जमाती भी शामिल हैं। पुलिस ने खतौली क्षेत्र में कुल छह स्थानों पर जमात में आए 65 लोगों का पता लगाया जबकि शहर कोतवाली क्षेत्र में 5 स्थानों पर 61 जमातियों का पुलिस ने पता लगाया। इसी तरह से जानसठ क्षेत्र में दो, मीरांपुर क्षेत्र में दो, पुरकाजी क्षेत्र में एक मस्जिद में जमाती ठहरे हुए मिले। शहर के सिविल लाइन्स इलाके में भी दो स्थानों पर जमाती ठहरे हुए मिले। जबकि तितावी क्षेत्र के बघरा में दो मस्जिदों में जमाती मिले।  खतौली के भाजपा विधायक के चचिज़्त गांव कवाल की मस्जिद में भी कुछ जमाती ठहरे हुए मिले। इन्हें होम क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले में विभिन्न स्थानों पर ठहरे हुए जमातियों की संख्या लगभग 400 तक पहुंच जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...