बुधवार, 1 अप्रैल 2020

घरों में ही में ही अष्टमी पूजन

मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन के चलते आज नगर में दुर्गाष्टमी का पर्व बड़ी सादगी के साथ मना कोरोना वायरस के बचाव को लेकर देश भर में लागू किए गए लॉक डाउन के चलते मां दुर्गा के नवरात्रों में इस बार कोई रोनक देखने को नहीं मिली । इस दौरान सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालय, मंदिर, मस्जिद, अन्य धार्मिक स्थल पूर्ण रूप से बन्द रहे। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से लोगो के घरों में ही रहने की अपील । इस संकट की घड़ी में व्रत रख रहे श्रद्धालुओं ने भी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना ना करके अपने घरों में ही में ही अष्टमी पूजन कर माता रानी से सभी देशवासियों के स्वस्थ रहने व इस कॉरोना वायरस  के प्रकोप को समाप्त करने की प्रार्थना की मोहल्ला अबुपुरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी श्री विनय शास्त्री जी ने बताया इस बार दुर्गाष्टमी पर्व पर कोई श्रद्धालु मंदिर नहीं आया पंडित जी परिवार वालो ने ही हवन पूजन कर माता रानी को भोग लगाकर पूजा की।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...