बुधवार, 1 अप्रैल 2020

विधायक विक्रम सैनी की पुलिस से नोंक-झोंक

मुज़फ्फरनगर । परिचित की पुत्री को लेने बिजनौर पहुंचे खतौली विधायक की लग्जरी कार बैराज पर रोके जाने पर शहर कोतवाल की तीखी नोकझोंक हुई जिस पर विधायक की लग्जरी कार पुलिस बैरियर तोड़ते हुए बिजनौर की और दौड़ गई, विधायक की हरकत से हड़कंप मच गया, विधायक की कार पुलिस को चकमा देकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई।


दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर का है जहां पर मुरादाबाद आरपीएफ में तैनात सिपाही विमल सैनी मंगलवार को मुरादाबाद से कार द्वारा खतौली के लिए चली थी, मुजफ्फरनगर बिजनौर की सीमा पर स्थित बैराज घाट पर  विमल सैनी की कार को रोक लिया और उसे आगे जाने नहीं दिया, विमल सैनी ने बताया कि पुलिस द्वारा रोके जाने की सूचना उसने अपने पिता को दी, उनके पिता ने अपने नजदीकी विधायक खतौली विक्रम सैनी को अपनी बेटी को पुलिस द्वारा रोके जाने की सूचना दी, इस पर विधायक विक्रम सैनी अपनी लग्जरी कार से बैराज पहुंचे, इस मुद्दे को लेकर विधायक और कोतवाल आरसी शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई , इसके बाद विधायक के चालक ने लग्जरी कार को बिजनोर की और दौड़ा दिया, कोतवाल ने सभी चौकी इंचार्ज को आदेश करते हुए  विधायक की कार को रोकने को कहा, कार चालक ने चौराहे पर खड़ी पुलिस को चकमा देते हुए विधायक की गाड़ी कलेक्ट्रेट में घुस गई, जहां उन्होंने एडीएम प्रशासन को मामले से अवगत कराया, बाद में खतौली विधायक को जाने दिया गया, विधायक विक्रम सैनी का कहना है कि उनके परिचित की बेटी विमल सैनी आरपीएफ में सिपाही है, लॉक डाउन के दौरान बिजनौर बैराज पर तैनात पुलिस ने विमल सैनी की गाड़ी को रोक लिया और अनुमति दिखाने के बावजूद उसे बिजनोर की सीमा पार नहीं करने दी, इसके बाद वह खुद पहुंचे और प्रशासन से अनुमति लेकर वापस लौट आए, कोतवाल ने उनसे अभद्र व्यवहार किया।


उधर लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि बैराज पर बैरियर लगाकर मुजफ्फरनगर और बिजनोर की सीमा सील कर दी गई है विधायक खतौली विक्रम सैनी बैराज बॉर्डर पार कर रहे थे पुलिस ने उनकी कार को रोका तो चालक ने बैरियर गिराते हुए गाड़ी को बिजनोर की और भगा दिया इस दौरान विधायक का व्यवहार पुलिस के प्रति ठीक नहीं था हालांकि बाद में उन्हें प्रशासनिक अनुमति देकर जाने दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...